Header Ads Widget

कांग्रेस सेवादल ने मंहगाई व भाजपा के कुशासन से मुक्ति हेतु प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा.. विधायक अजय टण्डन ने हड़ताली नर्सो की मांगों का समर्थन किया.. सांसद विवेक तनखा द्वारा प्रदत्त ई-रिक्शा एम्बूलेन्स सिविल सर्जन को सौपा..

 भाजपा राज के खिलाफ कांग्रेस सेवादल का ज्ञापन 

दमोह। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के आव्हान पर जिला कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने अम्बेडकर चैक पर भाजपा के कुशासन के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन ने कहा कि लगता है केन्द्र एंव राज्य की भाजपा सरकारें गूंगी  बहरी हो गयी है। बढ़ती महगाई, बेरोजगारी पर इनके नेता मौन है, म.प्र. की भाजपा सरकार सिन्धिया को साधने में लगी है। जनता महामारी के बाद मांहगाई से जूझ रही है समस्यायें जस की तस बनी हुई है।


आयोजक जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, गौरव पटेल, प्रजु यशोधरन, गोलू सराफ, सोनू जैन, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, रजनी ठाकुर, कमला निषाद, भूपेन्द्र आजमानी, धन सिंह राजपूत, सीताबाई पटेल, सौरभ अयाची ने माॅंग की है कि अस्पताओं में डाॅक्टर नर्सेस, चिकित्सकीय सामग्री एवं आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ायी जाये। डीजल पेट्रोल के दामों में कमी की जाये, बेरोजगारो को रोजगार के साधन अथवा बेरोजगारी भत्ता दिया जाये।

उक्त मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. को कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महादेव पटे, दामोदर राठौर, चंदन परिहार, विजय मिश्रा, राजेश साहू, छोटू शुक्ला, राजेश खरे, विनोद सींग, महेश अठ्या, अनुज ठाकुर, कमला प्रसाद, राहुल मानक अहिरवार सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिती रही।

स्टाफ नर्सेस की जायज़ माॅगों का अविलंब हो निराकरण- विधायक अजय टंडन

दमोह।
 प्रदेश में प्रशिक्षित निजी शासकीय नर्सेस एसोसिएशन एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा जिला चिकित्सालय के प्रांगण में जिला स्तरीय घरना प्रर्दशन में स्थानीय विधायक अजय टंडन ने सहभागिता करते हुए कहा कि वह एवं कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनकी जायज मांगों के साथ है और उनकी मांगों के अविलंब निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  को पत्र लिखेगे और विधानसभा प्रारंभ होते ही उनकी आवाज सदन में रखेगे। 

साथ ही श्री टंडन ने कहा कि कोविड-19 महामारी में जो सबसे ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में उभरकर सामने आयी वह हमारी नर्सेस बहिने है। जान की परवाह न करते हुए उन्होंने देश प्रदेश पर आये इस भीषण संकट की घड़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनकी मांगों को शासन प्रशासन को गंभीरता से विचार कर अविलंब हल करना चाहिये। साथ ही मृत हुए स्वास्थ्य कर्मचारी नर्सेस को स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिये। इस अवसर पर उनके साथ अजाक्स संघ के प्रताप रोहित, भूपेन्द्र आजमानी, अजय सरवरिया, बृजेश पटेल, आयुष दुबे, अनिल जैन, पप्पू साबिर साहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिती रही।

मरीजों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा एम्बूलेन्स दिया

दमोह। 
कोरोना काल के चलते आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ा था। उन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन ने जबलपुर प्रवास के दरम्यान राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा से मुलाकात कर जिले की समस्याओं से अवगत कराया था। उसी क्रम में उन्होंने सांसद निधि से जिला चिकित्सालय को ई-रिक्शा एम्बूलेन्स प्रदान किया है।



 इस एम्बूलेन्स को कांगे्रसजनो ने अम्बेडकर चैक पहुंचकर सिविल सर्जन ममता तिमोरी एवं डाॅ.प्रहलाद पटेल को उकी चाबी सौंपते हुए कहा कि यह एम्बूलेन्स ग्राम पंचायक इमलिया से लगी अनेक ग्राम पंचायतों से आने वाले मरीजों की सेवा के लिये लगाई जाये। एम्बूलेन्स में आक्सीजन एवं स्ट्रेचर की भी सुविधा है। इस अवसर पर वीरेन्द्र ठाकुर, नितिन मिश्रा, प्रजु यशोधरन, अजय सरवरिया, रजनी ठाकुर, राधे शर्मा, राजू मिश्रा, सोनू जाटव, राजेश साहू सहित अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिती रही।

Post a Comment

0 Comments