Header Ads Widget

जन जागृति आपदा प्रबंधन कार्यशाला में बताए गए आपदा में बचाव के बेहतर तरीके.. सुनार नदी के नावघाट पर बचाव का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया.. सैनिक सम्मेलन के बाद पौधरोपण से हुआ समापन..

 आपदा प्रबंधन कार्यशाला में बताए बचाव के तरीके

दमोह। डाइट हटा के सभागार में एक दिवसीय जनजागृति आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन होम गार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट करण सिंह के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें विधायक निज सचिव सुरेश पटेल कंपनी कमांडर रजनी खटीक, प्लाटून कमांडर प्राची दुबे मंचासीन रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। 


कार्यशाला के बाद सुनार नदी के नावघाट पर बचाव का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया। कार्यशाला के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ने आपदा प्रबंधन कार्यशाला के आयोजन की महत्व बिंदुओं पर प्रकाश डाला। सैनिक चेन सिंह ने आपदा में बेहतर प्रबंधन के गुर सिखाए, डूबते को बचाने, सांप के काटने पर त्वरित उपचार की बिधि बताई एवं रस्सा एवं लाठी से डूबने बाले को  बचाव का प्रदर्शन किया।



जनजागृति आपदा प्रबंधन कार्यशाला /डेमो के अंतर्गत नावघाट पर चयनित सिविल डिफेंस के 29 सदस्यों के समक्ष सुनार नदी के बीच बचाव का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान नावघाट पर प्लाटून कमांडर प्राची दुबे, प्रशिक्षक चेन सिंह, बबलु राय  सैनिक महेंद्र तिवारी,सैनिक हनु, सिविल डिफेंस के राघवेंद्र रैकवार,नर्मदा रैकवार,राहुल रैकवार,हल्ले रैकवार सहित SDERF की पूरी टीम की  बचाव दल के अनेक सदस्य उपस्थिति रहीं ।



 इसके उपरांत डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया।  सैनिको को बाढ़ आपदा की तैयारियों संबंधी निर्देश दिए। इसके बाद  कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया।

Post a Comment

0 Comments