कच्ची शराब बनाने वाला 12 ड्रम मसाला पकड़ा..
दमोह। जिले में लगातार अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है शराब माफियाओं के हौसले बुलंद दिनदहाड़े खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है कच्ची शराब बनाने का कारोबार जोरों पर छोटे-छोटे बच्ची नशे का शिकार हो रहे हैं कई परिवार शराब के कारण तबाह हो चुके सरकार एक तरफा तो नशा मुक्ति अभियान चलाती है दूसरी तरफ सरकारी जगहों पर शराब आसानी से मिल जाती ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां दमोह जिले की जबेरा कृषि उपज मंडी में शराब बनाने वाला मसाला महुआ लोहान 12 ड्रम्स भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा पकड़ा गया।
रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा मासिक महा आरती का आयोजन किया गया। कृषि उपज मंडी में महाआरती के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों की नजर पड़ी और महुआ सहित 12 ड्रम्स कच्ची शराब बनाने वाला मसाला पकड़ा पुलिस को सूचना देकर जप्त कराया गया। भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्ति जन आंदोलन शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहा है और दिन रात शराब पकड़वाने मे संगठन के लोग लगे हुए है।
हटा में ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले दिनेश का विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर सम्मान..
हटा में आज विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर दिनेश नामदेव का सम्मान किया गया। दिनेश नामदेव जी पुराने कपड़े फुटपाथ पर मशीन रखे स्टेट बैंक के सामने हटा में सिलाई करके अपनी रोजी रोटी चलाते है। उनको एक सोने का मंगलसूत्र पर्स रखा मिला था तो उन्होंने सबको बताया और जिसका है बो ले जाए तो दो दिन बाद एक महिला आई और उसने मंगलसूत्र दिनेश को सही जानकारी बता कर ले गई। जिसको उन्होंने इमानदारी से वापस कर दिया।
आज उसी उपलक्ष में सभी समाजसेवी श्री राम गौशाला से रामसिया कटारे, वेंकटेश्वर जी विधायक पी एल तन्तुयाय, समाजसेवी गंगाराम पटेल, चंद्रभान पटेल, मनीष पीलिया, मनीष जैन, रितेश अग्रवाल, वरिष्ठ शिक्षक माखनलाल नेमा, सुभाष जैन छोटू मिश्रा, खिल्लु सेन आदि ने दिनेश नामदेव ने दिनेश नामदेव का पुष्प हार पहनाकर साल श्रीफल भेंट करते हुए सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन मे एक रुपया भी बेईमानी का पसन्द नही करता। में मेहनत और ईमानदारी से अपना जीवन यापन करता हूँ।
0 Comments