Header Ads Widget

पूर्व कृषि मंत्री कुसमरिया ने कलेक्टर के साथ पौधा बैंक का शुभारंभ किया.. इधर लोक सेवा जिला प्रबंधक ने हटा केंद्र के निरीक्षण उपरांत पौधरोपण किया.. आवेदनों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्दश..

छात्र क्रांति दल रोपेगा जिले में 11 हजार पौधे..     

 दमोह। छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति  द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम जन मानस को जागरूक करने हेतु विभिन्न अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस वर्ष संगठन द्वारा पौधा बैंक बनाया गया है जिसमें लोग अपनी स्वेच्छा से संगठन को जो पौधे दान करेंगे उनका रोपण जिले में निर्धारित  स्थानों पर किया जायेगा। पौधा बैंक के पंपलेट का विमोचन 05 जुलाई 2021 को कलेक्टर कक्ष में पूर्व कृषि मंत्री एवं पूर्व सांसद डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के साथ किया। 


इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेष रोहितास एवं समाजसेवी कृष्णा सिंह पटैल भी उपस्थित रहे। पूर्व सांसद डाॅ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि संगठन के सभी कार्य प्रषंसनीय हैं। आगामी पीढ़ी को स्वस्थ्य और सुरक्षित रखना है तो प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन निरंतर करना होगा। कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में संगठन की यह मुहिम निष्चित ही सार्थक सिद्ध होगी।

लोक सेवा केंद्र हटा के निरक्षण उपरांत पौधारोपण

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशन में सोमबार को चक्रेश पटेल जिला प्रबंधक द्वारा लोक सेवा केंद्र हटा का औचक निरिक्षण किया गया साथ ही लोक सेवा केंद्र के परिसर में अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण कर के कहा कि पेड़ लगाना और उनका रखरखाव करना भी हमारी जिम्मेदारी और नैतिक कर्तव्य है।


उन्होंने लोक सेवा केंद्र प्रभारी उदय भान पटेल को निर्देशित किया कि आवेदकों के आवेदन दर्ज करवाने गति बढ़ाये। चूंकि अभी स्कूलों के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है और आवेदन भी ज्यादा आ रहें हैं साथ ही आवेदकों को भी समझाइस दी गई कि आय निवास जैसी सेवाओं के आवेदन वह व्हाट्स अप के माध्यम से भेज कर सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । चक्रेश पटेल द्वारा लोक सेवा के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये आवेदकों से आवेदन लिए जाये।

Post a Comment

0 Comments