देश में महंगाई दर बढ़ने के खिलाफ दिया ज्ञापन
दमोह। ज्ञापन, बढ़ती मंहगाई के विरोध में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज एक ज्ञापन कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के नाम सौंपते हुए पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थ, तेल, शक्कर, गुड़ आदि के लगातार बढ़ते दामों का सीधा असर आम जनता पर पड़ने के हालात की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सरकार से महंगाई पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई से सबसे अधिक परेशानी गरीब और मध्यम वर्ग परिवार को हो रही है। गरीब मध्यमवर्ग परिवार के घर का बजट पूरी तरीके से गड़बड़ा गया है आम जनता अपने बजट की चिंता करें कि इस कोरोना काल में अपने स्वास्थ्य की चिंता करें। क्योंकि घर के बजट के साथ-साथ सभी को कोरोना से बचने के लिए अन्य उपायों का भी ध्यान रखना पड़ रहा है जिससे पहले की अपेक्षा खर्चे अधिक बढ़ गए हैं साथ ही साथ किसानो को अपना गेहूं समर्थन मूल्य में सेवा सहकारी समिति बैंकों से भरा हुआ था जिस का आज दिनांक तक सैकड़ों किसानों का पैसा नहीं आया है लेकिन किसानों को अपनी बोनी के लिए खाद बीज के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि पेट्रोल डीजल के दाम अब लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें पेट्रोल 108.39 रूपया प्रति लीटर एवं डीजल ₹99 प्रति लीटर के लगभग पहुंच गया है, गैस सिलेंडर भी बढ़ते बढ़ते ₹858 प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है खाद्य तेल के दाम भी ₹3000 प्रति टन पर पहुंच गए हैं। बिजली से परेशान हो रहे आम जनमानस एवं किसान अघोषित कटौती जिसका समय निश्चित नहीं है ऐसे में अटल ज्योति योजना फेल नजर आ रही है अवैध शराब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अत्याधिक मात्रा में बिक रही है। उक्त सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के हजारों कार्यकर्ता शासन प्रशासन के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे एवं धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने अरिहंत ब्रांड घी एवं चिंग्स ब्रांड शेजवान चटनी की सैंपलिंग कर जांच हेतु भेजे
दमोह। कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक की सैंपलिंग कर अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने दमोह शहर में बकौली चौक स्थित प्रमोद किराना भंडार का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया।
दुकान में संग्रहित अरिहंत ब्रांड गाय का घी एवं चिंग्स ब्रांड शेजवान चटनी की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। फुटकर किराना दुकान का विभिन्न जांच बिंदुओं पर ऑनलाइन परिसर के डिज़ाइन, कंट्रोल ऑफ आपरेशन,मेंटेनेन्स एंड सैनिटेशन,पर्सनल हाइजीन, ट्रेनिंग आदि विभिन्न पैरामीटर्स पर उक्त किराना दुकान की जांच की गई।
किराना दुकान में फ़ूड लाईसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई है एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था एवं कार्यरत कर्मचारियों का वार्षिक मेडिकल परीक्षण करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments