Header Ads Widget

कांग्रेस जिला प्रभारी विधायक संजय शर्मा ने कायकर्ताओं से पोलिंग बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर पार्टी मजबूत करने का आव्हान किया.. विधायक अजय टंडन ने कारोना काल में हुई मौत के आंकड़ों को छिपाने का लगाया आरोप..

कायकर्ताओं से सक्रिय रहकर पार्टी मजबूत करने आव्हान

दमोह। जिले के सातों ब्लॉकों से आए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम सेक्टर अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी समस्त मोर्चा संगठनों विभागों के पदाधिकारियों कांग्रेस जनों की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारी विधायक संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपंन हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह पिछले उपचुनाव में आप सभी ने मेहनत करके सत्तारूढ़ सरकार को ही परास्त कर दिया उसी जोशोखरोस के साथा हमें पूरे जिले में बूथ लेविल पर मेहनत करके भाजपा को हराना है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन कहा कि कोरोना काल में हुई मौते को प्रदेश सरकार द्वारा छिपाया जा रहा है वह मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों से आग्रह करते है कि उनके आसपास जिसकी भी मौते कोरोना जैसी महामारी में हुई है जिन्हें ब्लॉक एवं जिला स्तर पर उजागर करें।

 पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, रतन चंद जैन, रूदप्रताप सिंह, सतीश जैन, मनीषा दुबे, संजय चैरसिया, लक्ष्मण सींग, तिलक सींग, यशपाल ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, गौरव पटेल, सुदाना दुबे, कमलेश उपाध्याय, राव बृजेन्द्र सिंह, भगवान दास चैधरी, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, प्रताप रोहित, प्रजु यशोधरन, रजनी ठाकुर, मानक पटेल, परम यादव, कमला निषाद, शमीम कुरैशी, अजय सरवरिया, शुभम तिवारी, दिनेश रैकवार, गोलू सराफ ने कहा कि भाजपा के राज में दिनों दिन बढ़ती मंहगाई से आम व्यक्ति इनकी सरकारो और इनके नेताओं को देखकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है वह दिन नहीं जब हम देश प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराके रहेगें। इस अवसर पर अमिता सिंह, आशुतोष शर्मा, संगीता श्रीधर, गीता ठाकुर, जया ठाकुर, अमर सिंह, रमेश राठौर, नौशाद खान, हेमा ठाकुर, किरण रैकवार, विक्रम ठाकुर, हेमराज, अजय जाटव, राजु ठाकुर, केके अग्रवाल, भरत श्रीवास्तव सहित सातों ब्लॉको से आये घनश्याम यादव, हेमंत पटेल, गोविंद तिवारी, नीरज जायसवाल, राजकुमार लोधी, संतोष रजक, एसएस राही, सुधांसु चैबे, जुगराज सींग आदि की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments