Header Ads Widget

नकली राजश्री बिक्री की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने पान दुकान से सेंपलिंग की.. इधर जनसाहस संस्था ने 32 परिवारो को एक माह की खाद्य सामग्री प्रदान की.. वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ ने दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा..

पान दुकान से राजश्री मसाला के नमूनें जांच हेतु लिए

दमोह। कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. संगीता त्रिवेदी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने प्राप्त जनशिकायत के आधार पर शहर में बजरिया वार्ड स्थित हनुमत प्रोविजन्स किराना दुकान का औचक निरीक्षण किया ।

 दुकान के संबंध में नकली बिस्किट एवं नकली राजश्री पान मसाला के विक्रय होने की जनशिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए हनुमत प्रोविजन्स का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया। दुकान में संग्रहित सोबिस्को हम तुम क्रैकर्स ब्रांड बिस्किट एवं राजश्री पान मसाला की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना लिया गया है, जिसे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।

उक्त फुटकर किराना दुकान का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। किराना दुकान में फूड लाईसेंस की प्रति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने एवं फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए।

जनसाहस संस्था ने 32 परिवारो को खाद्य सामग्री दी

दमोह। दमोह जिले में जनसाहस संस्था द्वारा 32 परिवार को एक माह का राशन वितरित किया गया जिसमें 25 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो तेल, 2 किलो शक्कर, अन्य सामग्री शामिल है। जिसमें दमोह, हटा, सलैया हिंडोरिया, पथरिया, बांसा, इमलाई के परिवार शामिल है संपूर्ण कार्यक्रम में अंजलि राज व एडवोकेट बाबूलाल की मुख्य भूमिका रहीं। जन साहस संस्था द्वारा लगातार कोरोना कर्फ्यू में विभिन्न तरीकों से जनता कि सहायता की जैसे खाद्य वितरण, आवश्यक सामग्री आदि।

वाहन चालक संघ ने दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा..

दमोह। मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ शाखा दमोह ने 2 सूत्री मांगों को लेकर दमोह कलेक्टर एवं दमोह मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम डिप्टी कलेक्टर अदिति सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर पालिका संविदा वाहन चालक जो विगत 3 वर्ष से मात्र 5000 रुपए मासिक वेतन पर कार्य कर रहे हैं उनकी आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की वेतन वृद्धि नहीं की गई। संविदा वाहन चालकों की मांग है कि 1 जून 2021 संविदा नगरीय निकाय के राज्य पत्र के अनुसार 12000 रुपए मासिक वेतन करने एवं नगरपालिका के मस्टर कर्मचारी जो लगभग 4 वर्ष से प्रभारी वाहन चालक के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें कुशल कलेक्टर दर देने की मांग की गई है।


 दो सूत्रीय मांगों का निराकरण 7 दिवस के अंदर नहीं होने पर नगर पालिका की डोर टू डोर कचरा गाड़ी एवं ट्रैक्टर ट्राली, वाहन चालक सहित सभी नगरपालिका के वाहन चालक गाड़ी बंद कर देंगे और संघ को एक बड़ा आंदोलन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, विभाग अध्यक्ष शेख आजाद, जिला संगठन सचिव संतोष अहिरवार, कोषाध्यक्ष नवीन कोरी सदस्य शवन, बलराम सेन, दुर्ग रजक, सतीश, विक्की, आशिक, शंकर पारोचे, दिलीप, शैलेंद्र अग्रवाल आहिरवार, कमलेश अहिरवार की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments