गुरु पूर्णिमा एवं वीर शासन जयंती पर आयोजन
दमोह। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गुरु पूर्णिमा एवं वीर शासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का जैन धर्म में महत्व’ पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की गई। एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के शिक्षक नित्या एवं निष्ठा का शिवरार्थी द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रशिक्षकों द्वारा सभी छात्रों को चाकलेट वितरण की गई ।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सुधीर सिंघई अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन पंचायत, राजेश सेठ संरक्षक जैन मिलन, राकेश जैन हरदुआ राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, अखलेश पंडित उपाध्यक्ष मंदिर कमेटी एवं अरविंद सिंघई और भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेम कुमार सराफ, युवा पत्रकार राजा ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन दिलेश चौधरी एवं जिनेन्द्र उस्ताद एवं आभार आलोक पलंदी द्वारा किया गया।
’गुरुपूर्णिमा महोत्सव का जैन धर्म में महत्व.. आज के ही दिन गौतम स्वामी को भगवान महावीर स्वामी के रुप में योग्य गुरु की प्राप्ति हुई थी जिस कारण आज हम गुरु पूर्णिमा पर्व मनाते हैं एवं योग्य शिष्य मिलने के बाद आज के ही दिन भगवान महावीर स्वामी जी की प्रथम देशना हुई थी जिस कारण आज वीर शासन जयंती भी मनाई जाती है। वैसे ही गुरु जो हमें भव पार करा देए हमें प्राप्त हों ऐसे भाव से आज गुरुपूर्णिमा पर वर्तमान के महावीर हमारे गुरु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का गुणानुवाद किया एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के शिक्षक नित्या एवं निष्ठा का शिवरार्थी द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रशिक्षकों द्वारा सभी छात्रों को चाकलेट वितरण की गई ।
0 Comments