पूर्व CMO कपिल खरे पर 25000 का जुर्माना
भोपाल/ दमोह। मप्र राज्य सूचना आयोग मप्र द्वारा आवेदक नरेश विश्वकर्मा निवासी मांगज वार्ड नं.1 दमोह द्वारा प्रस्तुत द्वितीय अपील का निराकरण करते हुए आदेश दिनांक 07.07.2021 को तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी कपिल खरे मुख्य नगरपालिका अधिकारी पर 25000 का जुर्माना का आदेश किया गया।
आवेदक 18.01.2018 को सूचना के अधिकार के तहत तीन बिंदुओ पर जानकारी चाही थी। जानकारी न मिलने पर 28.02.2018 को प्रथम अपील संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर में की, जिसमें 15 दिवस में जानकारी प्रदान करने आदेश किया गया परंतु फिर पर जानकारी न मिलने पर द्वितीय अपील प्रस्तुत की गई जिसमें राज्य आयोग के पास कपिल खरे की ओर से अधिवक्ता ऐश्वर्या आचार्य उपस्थित हुई परंतु कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया न ही प्रथम अपील की कोई जानकारी दे पाई।
सुनवाई के बाद आयोग ने अधिनियम की धारा 20(1) के तहत कपिल खरे को दोषी पाया और सक्त टिण्पणी करते हुए लिखा की वे कानून के प्रति पूर्णतः मेरे गंभीर रहें और सेवा पुस्तिका में भी जुर्माना अंकित करने का आदेश देते हुए उसकी प्रति प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को भेजी गई।
दमोह। ग्राम कोटातला के सत्तार खान द्वारा हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की चैखट अजमेर शरीफ पहुंचकर दमोह विधायक अजय टंडन की जानिब से चादर पेश की एवं अमन चयन की दुआ मांगी। सत्तार खान 90 बार अजमेर शरीफ में जियारत कर चुके। उनके वापसा दमोह लौटने पर ग्राम कोटातला के ताहिर अली, शेख खाॅ, शरीफ, बबलू, अरबाज, करीम, राहिल ने सत्तार खान का फूलमालाओं से स्वागत किया।
तीन दिवसीय महोत्सव का वृक्षारोपण से समापन
दमोह। गायत्री परिवार दमोह द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का दीनदयाल नगर ,प्रधानमंत्री आवास योजना,समन्ना वाय पास की पहाड़ी पर सघन वृक्षारोपण करने के साथ आज समापन हो गया।
प्रातः 9 बजे गायत्री परिजन पौधों को लेकर पहाड़ी पर पहुँचे, जहां पर 3 दिन पूर्व ही पौध रोपण के लिये स्थानीय निवासियों एव परिजनों द्वारा गढ्ढे, मिट्टी एवं देशी खाद का इंतजाम कर लिया गया था। गायत्री मंत्र बोलते हुए सभी ने एक एक वृक्ष लगाया।पिछले हफ्ते भी यहां पर 48 पौधे रोपे गए थे जो कि हरे भरे थे।
गायत्रि परिवार के सुनील उपाध्याय, पुनीत मिश्रा, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, राघवेंद्र नेमा, मधुर असाटी, भूपेंद्र तिवारी, देवऋषि विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, वीरेंद्र गर्ग, भूप सिंह, भगवान दास शर्मा, खिलाड़ी रैकवार, अनुज गुप्ता, किशन पटेल, रामकृपाल विश्वकर्मा, रामबाबू मिश्रा,विनोद ठाकुर सहित बड़ी मात्रा में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
0 Comments