Header Ads Widget

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या.. आर्यिका रत्न अकंपमति माता जी का संघ सहित तेंदूखेड़ा में वर्षा योग हेतु जैन मंदिर में चातुर्मास कलश स्थापना समारोह संपन्न.. विधायक धर्मेंद्र सिंह ने जीव दया गौरक्षा कलश स्थापना का सौभाग्य पाया....

 आर्यिका संघ का चातुर्मास कलश स्थापना संपन्न

तेन्दूखेड़ा, दमोह। आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की परम्भा वक शिष्या आर्यिकारत्न अकम्पमति माता जी का ससंघ वर्षायोग तेंदूखेड़ा मैं हो रहा है। श्री पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिकाश्री अकम्प मति माता जी का संघ चातुर्मास कलश स्थापना समारोह भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया।


 इस अवसर पर श्री शांतिनाथ जिनालय से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो श्री तारण तरण जैन चैत्यालय से होती हुई श्री पारसनाथ मंदिर में कार्यक्रम स्थल पर चातुर्मास कलशों के साथ गाजे बाजे के साथ पहुंची।कार्यक्रम में जबलपुर, दमोह,सागर सहित आस-पास के गाँव से पहुँचे भक्तों की उपस्थिति रही। कलशयात्रा के पश्चात पंचायती दिगम्बर जैन धर्मशाला में चातुर्मास स्थापना समारोह में आर्यिका माता जी ससंघ का आगमन मंच पर हुआ। जहां सर्व प्रथम चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन ब्र.भैया एवं ब्रह्मचारिणी बहिनो द्वारा किया गया। मंगलाचरण पंच दीप्ति बालिका मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया।


इसी क्रम में कलशों की बोली के माध्यम से प्रथम कलश प्राप्त का सौभाग्य शिखर चंद जैन शिक्षक परिवार ने  एक मूर्ति स्थापना के साथ प्राप्त किया। द्वतीय कलश श्री शांतिनाथ कलश अनिरुद्ध नायक /मन्नू नायक आकाश नायक परिवार,तृतीय कलश श्री महावीर कलश निर्मल कुमार मोदी परिवार,चतुर्थ कलश आचार्य शांतिसागर जी कलश सुरेश चंद पांडे परिवार,पंचम कलश आचार्य शिव सागर जी कलश श्रीमति शांति बाई जैन श्री हल्केलाल जी जैन शिक्षक परिवार ,छठवां कलश आचार्य वीर सागर जी कलश  मनीष कुमार जी आदित्य राज मोंटू मोदी परिवार ,सातवां कलश आचार्य ज्ञान सागर जी कलश संजय कुमार जैन घटेरा वाला परिवार,आठवां कलश आचार्य विद्यासागर जी कलश स्व.श्री डालचंद जैन परिवार संतोष कुमार जी खेरा वाले परिवार, नौवां कलश जीव गौरक्षा कलश विधायक जबेरा श्री धर्मेंद्र जी लोधी परिवार ने प्राप्त किया।


 साथ ही हर घर कलश -घर घर कलश के तहत 45 गुरुआगवनी मंदिर आधार कलश 45 परिवार द्वारा रखे गये,जो अपने आप मे अद्भुत रहा।इस तरह मंदिर निर्माण की भावना और आचार्य श्री के नगर आगमन और पंचकल्याणक की पवित्र भावना से समस्त कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिनशासन महासंघ संघ,महिला मंडल-बालिका मंडल,चातुर्मास समिति-मंदिर निर्माण कमेटी,जैन महासभा तेन्दूखेड़ा,गौ शाला समिति के सदस्यों की  उपस्थिति और योगदान रहा। संचालन ब्र.अंकित भैया और आशीष सिंघई ने किया।

Post a Comment

0 Comments