वैश्य महमसम्मेलन दमोह की मीटिंग सम्पन्न..
दमोह। वैश्य महासम्मेलन मप्र जिला इकाई की बैठक का शुभारंभ शैलार निवास स्थित कार्यालय मैं पूर्व जिला प्रभारी एवं वर्तमान संरक्षक शिव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं संरक्षक अरविंद इटोरिया की अध्यक्षता में किया गया। जिलाध्यक्ष कैलाश शेलार, प्रभारी सुशील गुप्ता, नगर अध्यक्ष रोहित गुप्ता महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता, महिला प्रभारी श्रीमती विद्या असाटी, युवा अध्यक्ष जुगल अग्रवाल की मौजूदगी में महालक्ष्मी का पूजन दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण कर किया गया।
साथ-साथ श्रीमती अनीता शेलार "श्रीमती नंदा असाटी" माया गुप्ता" प्रमिला गुप्ता" मालती असाटी "विनोद अग्रवाल" रमेश अग्रवाल" विष्णु गुप्ता "ललित असाटी" अंशु नैमा "अनिल नेमा" दिनेश गुप्ता" रवि अग्रवाल "कार्यालय मंत्रीविकास अग्रवाल" नरेंद्र अग्रवाल "विकल्प जैन "संभव सिंघई "मनीष असाटी" अमरीश अग्रवाल "पदम इटोरया" के साथ-साथ वैश्य समाज के गणमान्य सदस्यों की विशेष उपस्थिति के बीच संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रुप से कोरोना कॉल की तीसरी लहर को लेकर शासन प्रशासन की व्यथा ऊपर व्यापारियों की परेशानियों पर लाक डाउन की समस्याओं के साथ-साथ वैश्य समाज की आगे की रणनीति पर विशेष रुप से चर्चा हुई कार्यक्रम के बीच में मुख्य अतिथि का स्वागत साल श्रीफल तिलक बंधन कर किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन विकास अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक संवाददाता, आभार नगर अध्यक्ष रोहित गुप्ता द्वारा किया गया।
जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की मासिक बैठक सम्पन्न
दमोह। जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर श्री नेमकुमार सराफ के निवास स्थान पर सानंद बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने तथा नये सदस्यों को लेने एवं पर्युषण पर्व पर राष्ट्रीय जैन मिलन द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
दमोह। जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर श्री नेमकुमार सराफ के निवास स्थान पर सानंद बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने तथा नये सदस्यों को लेने एवं पर्युषण पर्व पर राष्ट्रीय जैन मिलन द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर वीर ललित सराफ शाखा अध्यक्ष, वीर केसी जैन, शाखा मंत्री ऋषभ जैन (स्टेशन मास्टर), कोषाध्यक्ष सतीश जैन (शिक्षक) वीर यूसी जैन, पारस जैन, अतिवीर केपी जैन, अतिवीर एलसी जैन, नेमचंद भिड़ा, ऋषभ जैन (ठेकेदार), निपेन्द्र जैन, राजकुमार जैन, दीपक बमोरिया आदि उपस्थित रहें। पारस जैन ने आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में श्री प्रदीप सराफ एवं श्री यूसी जैन के पुत्र स्व.राहुल जैन के निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनिट का मोन रखा गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
नशामुक्त गांव बनाने महिला सरपंच का ज्ञापन
दमोह। किसी ने सच ही कहा है यदि नारी शक्ति जाग जाए तो किसी भी क्षेत्र की दशा और दिशा बदल सकती हैं ऐसा ही मामला दमोह विश्वास खंड अंतर्गत टिकरी पिपरिया का है जहां की महिला सरपंच शशिबाई ने ग्राम सभा में एक प्रस्ताव सभी की सहमति भगवती मानव कल्याण संगठन की सहमति से यह कार्य किया गया टिकरी बुजुर्ग में अवैध शराब कोई नहीं बेचेगा ना गांव में अवैध शराब बेचने दी जायेगी।
महिला सरपंच शशिबाई ने कहा कि अवैध शराब से गांव का माहौल खराब हो रहा है शाम होते ही शराबी शराब पीकर उत्पात मचाते हैं जिससे गांव की महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है और गांव का माहौल भी खराब हो रहा है उन्होंने एक आवेदन बांदकपुर चैकी में भी दिया है जिसमें अवैध शराब बेचने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है उनका कहना है कि शराब पीकर शराबी पूरे गांव में गाली-गलौच करते हैं जिससे लोगों के बीच आपसी झगड़े भी होते हैं और गांव का वातावरण दूषित होता है तो ग्राम सभा में सभी ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया है कि गांव का कोई भी अवैध शराब नहीं बेचेगा सभी गांव वालों से भी यही आग्रह किया गया है की सभी ग्राम सभा के निर्णय को माने नहीं तो भगवती मानव कल्याण संगठन और सरपंच मिलकर आंदोलन करेंगे।
सड़क हेतु तहसीलदार एवं CEO को ज्ञापन सौंपा
दमोह। ग्राम खमरिया व रेवझा माधो के ग्रामीणों ने लगातार 15वीं बार ज्ञापन सौंपा जिसमें रेवझा माधो से खमरिया पटेरा होते हुए मुख्य मार्ग पिपरिया पटेरा तक डामलीकरण की मांग को लेकर बुधवार को दमोह कलेक्टर के नाम तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए को ज्ञापन सौंपा गया।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा ने वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की बात कही है। इसके पूर्व ग्रामीणों का चक्का जाम करने का विचार था परंतु पुलिस प्रशासन के मौजूद रहने के कारण चक्का जाम नहीं हो पाया। ज्ञापन सौंपने वालों में हेमंत कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमल प्रजापति, भूपेंद्र कुशवाहा, सुन्ना सेठ की मौजूदगी रहीं साथ ही जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।
दमोह। ग्राम खमरिया व रेवझा माधो के ग्रामीणों ने लगातार 15वीं बार ज्ञापन सौंपा जिसमें रेवझा माधो से खमरिया पटेरा होते हुए मुख्य मार्ग पिपरिया पटेरा तक डामलीकरण की मांग को लेकर बुधवार को दमोह कलेक्टर के नाम तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए को ज्ञापन सौंपा गया।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा ने वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की बात कही है। इसके पूर्व ग्रामीणों का चक्का जाम करने का विचार था परंतु पुलिस प्रशासन के मौजूद रहने के कारण चक्का जाम नहीं हो पाया। ज्ञापन सौंपने वालों में हेमंत कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमल प्रजापति, भूपेंद्र कुशवाहा, सुन्ना सेठ की मौजूदगी रहीं साथ ही जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा संबंधी बैठक आज दमोह। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ) की आशीर्वाद यात्रा दमोह जिले में 23 एवं 24 अगस्त को रहेगी यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं की बैठक 19 अगस्त को दोपहर 2 बजे भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गई है जिसमें जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी जिले के दायित्व वान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी ,बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी करेगे । उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार द्वारा दी गयी।
0 Comments