राघवेंद्र कुशवाहा समाज के युवा जिलाध्यक्ष बने..
दमोह। जिला कुशवाहा समाज संगठन के युवा जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थानीय मुश्कीबाबा धाम में सम्पन्न हुआ जिसमें जिला कुशवाहा समाज संगठन के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाहा कार्यकारी अध्यक्ष द्वय मकुन्दीराम कुशवाहा एवं उमाशंकर बज्जू कुशवाहा पार्षद के आतिथ्य में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें युवा जिलाध्यक्ष हेतु राजेश कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, गंगाराम कुशवाहा एवं राद्यवेन्द्र कुशवाहा द्वारा दावेदारी पेश की गई थी।जिसमें राजेश कुशवाहा द्वारा अपनी दावेदारी वापस लेने के पश्चात् कुल 3 प्रत्याशी मैदान में थे। समाज के सभी वरिष्ठजनों द्वारा पर्ची सिस्टम से अध्यक्ष का चुनाव करने का अभिमत दिया गया जिसके परिपालन में पर्ची सिस्टम से चुनाव कराया गया। जिसमें परिणाम स्वरूप युवा समाज सेवी राद्यवेन्द्र कुशवाहा को जिलाध्यक्ष चुना गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं। बैठक का संचालन राजेश कुशवाहा एड. द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुशवाहा समाज के पूर्व अध्यक्ष राम चरण कुशवाहा, गोविंदराम कुशवाहा, वसंत कुशवाहा, चेतराम कुशवाहा, सोमनाथ पार्षद, भगवानदास, मेहरवान कुशवाहा, खरगराम कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोगों की उपस्थिति रहीं। साथ ही राद्यवेन्द्र कुशवाहा की इस नव नियुक्त पर एड.तरूण कुशवाहा, कमल कुशवाहा, प्रताप पटेल, खेमचंद कुशवाहा, मंटू कुशवाहा, अजय कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, तुलसी कुशवाहा, अमन, मोहन, पुष्पेन्द्र, पप्पू, महेन्द्र, पुरसोत्तम, शिवशंकर, दुर्गा कुशवाहा आदि ने उन्हें बधाई दी।
महिला जैन मिलन नेमीनगर की बैठक संपंन..
दमोह। महिला जैन मिलन नेमीनगर शाखा की मासिक बैठक का आयोजन शाखा मंत्री वीरांगना सीमा जैन पारस के द्वारा किया गया। बैठक में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य स्वरूप तिरंगा झंडा के तीन रंग की थीम रखी गई। सभी सदस्य हरे, सफेद एवं नारंगी रंग की साड़ी एवं चूड़ी पहनकर बैठक में आईं।महावीर प्रार्थना से मीटिंग की शुरुआत हुईं सभी सदस्यों नें अलग-अलग राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत देश भक्ति गीत गाये।
दमोह। महिला जैन मिलन नेमीनगर शाखा की मासिक बैठक का आयोजन शाखा मंत्री वीरांगना सीमा जैन पारस के द्वारा किया गया। बैठक में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य स्वरूप तिरंगा झंडा के तीन रंग की थीम रखी गई। सभी सदस्य हरे, सफेद एवं नारंगी रंग की साड़ी एवं चूड़ी पहनकर बैठक में आईं।महावीर प्रार्थना से मीटिंग की शुरुआत हुईं सभी सदस्यों नें अलग-अलग राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत देश भक्ति गीत गाये।
इसके बाद अठाई पर्व एवं दशलक्षण पर्व में होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई साथ ही शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न किया गया। मौके पर मनोरंजक गेम खेले गये तीन रंग से तैयार भोजन को सभी ने ग्रहण किया। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ मीटिंग समाप्त हुईं। बैठक में क्षेत्रीय सह चेयरपर्सन वीरांगना कविता जैन, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना रश्मि जैन, संरक्षक वीरांगना शोभा जैन, अध्यक्ष वीरांगना चंद्रप्रभा जैन, मंत्री वीरांगना सीमा जैन पारस, कोषाध्यक्ष वीरांगना अनीता जैन सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
नपा कर्मचारी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए..
दमोह। कलेक्टर कार्यालय द्वारा नगर पालिका परिषद दमोह में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए जिसमें जिन कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 में एवं वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य किया गया है उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
जिसमें मेघ तिवारी सहायक यंत्री, अरविंद सिंह राजपूत कार्यालय अधीक्षक, अरविंद खरे स्टोर कीपर, श्रीमती सुनीता खत्री सामुदायिक संचालक, साक्षी खुराना, नेहा अली, रश्मि प्यासी, विकास राय, अयान खान, शहबाज खान कंप्यूटर ऑपरेटर, मोहन वैद्य वसूली कर्ता, सतीश नामदेव सफाई दरोगा, कमलेश पारोचे सफाई संरक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया करके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
दमोह। कलेक्टर कार्यालय द्वारा नगर पालिका परिषद दमोह में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए जिसमें जिन कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 में एवं वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य किया गया है उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
जिसमें मेघ तिवारी सहायक यंत्री, अरविंद सिंह राजपूत कार्यालय अधीक्षक, अरविंद खरे स्टोर कीपर, श्रीमती सुनीता खत्री सामुदायिक संचालक, साक्षी खुराना, नेहा अली, रश्मि प्यासी, विकास राय, अयान खान, शहबाज खान कंप्यूटर ऑपरेटर, मोहन वैद्य वसूली कर्ता, सतीश नामदेव सफाई दरोगा, कमलेश पारोचे सफाई संरक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया करके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
बिजली कटौती समस्या को किसानों ने ज्ञापन सौंपा..
दमोह। ग्रामीण क्षत्रों से आए किसानो ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर अभियंता एवं दमोह सासंद प्रहलाद पटेल के पीए श्री पटले को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रमेश यादव ने बताया कि हमारे जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में आपके विभाग द्वारा विघुत वितरण में गंभीर मनमानी की जाकर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामों में रात्रि में 5 घंटा एवं दिन में 5 घंटा व अतिरिक्त समय में बोल्टेज कम (डिम लाइट) दी जा रही है एवं लाईट जाने आने का कोई समय नहीं है।
दमोह। ग्रामीण क्षत्रों से आए किसानो ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर अभियंता एवं दमोह सासंद प्रहलाद पटेल के पीए श्री पटले को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रमेश यादव ने बताया कि हमारे जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में आपके विभाग द्वारा विघुत वितरण में गंभीर मनमानी की जाकर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामों में रात्रि में 5 घंटा एवं दिन में 5 घंटा व अतिरिक्त समय में बोल्टेज कम (डिम लाइट) दी जा रही है एवं लाईट जाने आने का कोई समय नहीं है।
ग्रामों में विघुत वितरण में भर्राशाही एवं मनमानी से ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासीगण काफी परेशान हो रहे है एवं सभी व्यक्तियों को विघुत की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। खेती किसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में 2 पार्ट में विघुत वितरण किया जाता है जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः विघुत वितरण 02 पार्ट में न देकर 01 पार्ट में दिये जाने की कृपा करें। विघुत वितरण की व्यवस्था में सुधार कर पूरे समय लाईट दी जावे जिससे ग्रामीणों की गंभीर समस्या का निराकरणा किया जावे।
यह कि ग्रामीणजनों की माॅग अगर 10 दिन के समय में पूर्ण नहीं की जाती है तो हम लोग आंदोलन करने मजबूर हो जावेगें। ज्ञापन सौंपते हुए वघुत वितरण व्यवस्था की गंभीर समस्या का निराकरण अतिशीघ्र करने की मांग की है अन्यथा शीघ्र ही ग्रामवासियों को आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जबावदारी आपकी होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश यादव, इन्द्रपाल, निजाम सिंह, रामजी, नन्ने भाई, लल्लू, बहादुर भाई आदि की मौजूदगी रहीं।
0 Comments