हरियाली तीज पर अग्रवाल महिला सभा कार्यक्रम
दमोह। अग्रवाल महिला महासभा द्वारा प्रतिवर्ष हरियाली तीज कार्यक्रम ऑफलाइन मनाया जाता था इस वर्ष आज 11 अगस्त को कोविड-19 के कारण यह प्रतियोगिता ऑनलाइन रखी गई।
जिसमें दमोह जिले की 47 महिलाओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज की महिलाओं को हरी चूड़ी हरी साड़ी पहनकर नृत्य करना था सभी प्रतिभागियों ने एक से एक बढ़कर नृत्य महिला महासभा के द्वारा सभी को पुरस्कृत किया जाएगा यह प्रतियोगिता महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती रमा अग्रवाल के निर्देशन में संपन्न हुई। तारामणि संगीता सुषमा एवं रितु अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
इस प्रतियोगिता में सुमित्रा अंजली ज्योति रोशनी मंजू गरिमा रीतू कृष्ण कात मंजुला सुषमा महिमा खूशबू अनामिका राखी सोनिका करुणा नेहा अंजली अनंत अग्रवाल नीतू कोमल जयोति बृजेश कंचन सुनीता मुक्ता रीतू लक्ष्मी अग्रवाल नीलम रेनू मनीषा दीपालि सोनिका रिद्धि अचर्ना ज्योति नीरज अग्रवाल रोशनी दिनेश अग्रवाल शिल्पी भाग लिया सभी को महिला महासभा के द्वारा गिफ्ट दी जायेगी।
जैन मिलन नेमीनगर का डायमंड पार्क में वृक्षारोपण
दमोह। जैन मिलन दमोह की नेमीनगर शाखा द्वारा बुधवार को हरियाली तीज पर स्थानीय डायमंड पार्क में वृक्षारोपण किया गया जिसमें पारीसाल, विद्या, बड़ऊाख् वारामासी आदि के वृक्ष लगाएं गए। जिसमें नेमीनगर शाखा की समस्त पदाधिकारियों एवं वीरांगाओं की उपस्थिति रहीं।
इस मौके पर आरके जैन, एलसी जैन, पारस जैन, नेमकुमार सराफ, कविता जैन, रश्मि जैन, चंद्रप्रभा जैन, सीमा जैन, अनीता जैन, पदमा जैन, प्रिंसी जैन, शोभा जैन, नेहा जैन, रोशनी जैन, पल्लवी जैन, डाली जैन, सविता जैज, संध्या जैन, सीमा जैन, प्रियंका जैन, रागनी जैन, ज्योति जैन, सुषमा जैन आदि की उपस्थिति सराहनीय रहीं।
शिव भक्तों ने बांदकपुर आनू मार्ग पर पौधे लगाए
दमोह। बांदकपुर धाम में विशेष रूप से श्रवण मास में शिवभक्तों के द्वारा पिछले 7-8 वर्षों से लगातार पौधा रोपण का कार्य चल रहा है। राम गौतम ने बताया कि बांदकपुर के गोवर्धन पर्वत से यह कार्य श्रीगणेश हुआ था जहाँ लगभग 8 वर्ष पहले से गोवर्धन पर्वत एवम उसके नीचे गोवर्धन सरोवर के आपस छायादार अनेक पौधे लगाए गए लेकिन पिछले दो वर्षों से मन्दिर कमेटी गोवर्धन पर्वत पर शिवभक्तों को पौधारोपण नही करने दे रही। वहीं पर्वत के पास सरोवर के किनारे किये पौधरोपण को भी कुछ अज्ञात लोगों ने लगाए गए पौधों को उखाड़ कर तहस नहस कर दिया द्वेष पूर्ण कार्य की जानकारी प्रशासन को भी दी गई पर कुछ नही हुआ।
शिवभक्तों ने पौधारोपण का सकारात्मक कार्य आगे बढ़ाते हुए बांदकपुर के आसपास अलग अलग स्थानों पर किया जा रहा है। जिसमें रुह्निया धाम, दररुआ हनुमानजी, केवलारी वाले दादा जी, गूंजी के गोलोक धाम सहित बांदकपुर दमोह के प्रमुख मार्ग जो आनू से होकर जाता है वहाँ पौधारोपण किया जा रहा है। बांदकपुर आने वाले शृद्धालुओं को मार्ग में छाया मिले और फल इसको देखते हुए पीपल, आम, जामुन, शीशम, कनजी आदि के पौधे सड़क के दोनों ओर लगाए गए हैं। जैसे ही शृद्धालु बांदकपुर में प्रवेश करें उनको सुंदर वातावरण, शुद्ध साफ़ हवा,धूप में छाया और फल भी मिले साथ ही अनेक जीव जन्तुओं को भी आश्रय मिले इसी विचार के साथ शिवभक्तों की ओर से लगातार कार्य चल रहा है।
वहीं गूंजी के गौलोक धाम में भी लगातार बंजर भूमि पर तुलसी राम तिवारी के द्वारा पौधारोपण चल रहा है जिससे वह शासकीय भूमि अब तक अवैध कब्जे से बची है। बांदकपुर धाम में हुए पौधरोपण में राम गौतम सहित गूंजी से अभिषेक चौबे, तुलसी राम तिवारी, राजेंद्र ,लीला रैकवार आदि की उपस्थिति रही
पूर्व विधायक लखन पटैल के जन्मदिन पर रौपे पौधे
दमोह। अंकुर अभियान के अन्तर्गत छात्र क्रांति दल द्वारा पौधा बैंक के विषेष सहयोग से पूर्व विधायक पथरिया लखन पटैल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज शासकीय हाई स्कूल बांसा तारखेडा, नेहरू पार्क दमोह एवं विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा फलदार 40 पौधे लगाये गये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय प्राचार्य नूतन पटेरिया, पौधा बैंक संयोजक युवा समाजसेवी कृष्णा सिंह पटैल, छात्र क्रांति दल से जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, नेहरू युवा केन्द्र युवा स्वंसेवक दमोह शुभम पटैल,छात्र क्रांति दल जिला सह सचिव सौरभ सोनी, त्रिलोक पटैल, शैलेष दुबे, प्रदीप शर्मा,चंद्रपाल सिंह परिहार, उदित कुर्मी सहित विभिन्न गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
भा. जैन संघटना का मोटिवेशन कार्यक्रम आज
दमोह। भारतीय जैन संघटना मप्र पूर्व के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला में आयोजित कोरोना महामारी से ग्रस्त 10 वर्ष से 80 वर्ष तक के सभी जन के लिए डॉ.अशोक जैन दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशन वक्ता द्वारा जूम के माध्यम से बताएंगे कि हम कोरोना महामारी के बाद पुनः कैसे आत्मनिर्भर बने कार्यक्रम में वक्ता के द्वारा इन विषय पर प्रकाश डाला जाएगा। आत्म सशक्तिकरण मंत्र सफलता का आचरण में परिवर्तन कैसे लाऐं अपने अंदर की प्रतिभा कौशल को कैसे निखारें एवं अपने ही प्रयासों से स्वयं को सशक्त कैसे बनायें। विद्यार्थियों, नौकरी पेशा लोगों, व्यवसायियों गृहस्थ, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सभी वर्ग विशेष के लिए उपयोगी है।
कार्यक्रम संयोजक पंकज जैन छतरपुर एवं मनीष विद्यार्थी शाहगढ़ ने बताया यह कार्यक्रम पूर्णता निशुल्क है आज 12 अगस्त गुरूवार को रात्रि 8 बजे से प्रज्ञाश्रमण यूट्यूब पर लाइव एवं जूम चैनल पर आईडी 7017011008 एवं पासवर्ड 1008 के माध्यम से जुड़ सकते हैं और आप सभी कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनेता, आईएएस अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा श्रमण मुनि श्री अमित सागर जी महाराज के उद्बोधन सुनने का भी अवसर मिलेगा।
0 Comments