Header Ads Widget

मिशन अस्पताल बच्चों के लिए बनी वरदान, कटे होंठ और फटे तलूओं से मिली निज़ात.. 15 बच्चों की निशुल्क सर्जरी कैम्प में हुई प्लास्टिक सर्जरी.. समाज सेवी डॉ अजय लाल के प्रयास से मायूस चेहरों पर वापिस लौटी मुस्कान..

कटे होंठ और फटे तलूओं से मिली निज़ात..

दमोह। प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान सीआईसीएम द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प लगाया गया। जिसमें कटे होंठ, फटे तालु से पीड़ित 15 बच्चों की प्लास्टिक सर्जरी की गई।  इस निशुल्क सर्जरी कैम्प में दमोह तथा आसपास के क्षेत्रो से आये पीड़ित जन भी लाभान्वित हुए।


आधारशिला संस्थान के डारेक्टर डॉ अजय लाल के निर्देशन में संचालित मिशन अस्पताल में बीते 20 वर्षों से लगातार निशुल्क कैम्प लगाकर यहाँ उन लोगों का इलाज किया जाता है, जिनके बचपन से ही कटे होंठ और फटे तालु होते है, अब तक हजारों लोग यहाँ लगने वाले निशुल्क केम्प से लाभान्वित हो चुके है। संस्था डारेक्टर  डॉ अजय लाल का मानना है कि कटे होंठ और फटे तालू का ऑपरेशन कराने का मक़सद है समाज में उन्हें भी अच्छा स्थान मिले, सभी को समानता का जीवन जीने का हक़ है। 


भोपाल से आये विख्यात सर्जन डॉ मनीष राय ,डॉ अंकुश नेमा सहित और उनकी टीम के साथ मिशन अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम ने इस नेक काम को अंजाम दिया। मरीजों के परिजनों को खाने ठहरने और सर्जरी कराने की पूरी व्यस्था की गई थी। बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के चेहरे पर नई मुस्कान पाकर राहत की सांस ली। वहीं अखलेश के पिता संतोष गौड़ का कहना है कि बच्चे का जीवन अब सफल हो गया । 


इसी तरह एक बेटी का पिता अनिल कुमार कहता है कि हम सोचते थे कि मेरी बेटी का तालु फटा है इसकी शादी कैसे होगी। यह सोचकर परेशान था लेकिन अब ऑपरेशन हो गया अब राहत मिली। वही प्लास्टिक सर्जरी स्पेशलिस्ट डॉ मनीष राय ने कहा कि इस संस्था से जुड़कर ये नेक काम करने में मुझे भी संतुष्टि मिलती है इसके लिए डॉ लाल का ये सराहनीय कार्य हैं।


अब इन बच्चों को इस सर्जरी कैम्प से ना सिर्फ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौटी बल्कि इनके माँ  बाप के चेहरे भी खिल उठे। इस नेक कार्य के लिए डा. अजय लाल के साथ भोपाल से आई सर्जन मनीष राय उनकी टीम एवं मिशन अस्पताल की टीम बहुत-बहुत बधाई साधुवाद की पात्र है।

Post a Comment

0 Comments