बांसा तारखेडा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न
दमोह। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर सागर रोड पर ग्राम बांसा तारखेडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकूट से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र के करीब एक हजार ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें परामर्श एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
यह आयोजन स्वर्गीय पंडित श्री हनुमान प्रसाद पाठक की पुण्य स्मृति में एवं पंडित श्री राजेंद्र पाठक की जयंती के उपलक्ष में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में नेत्र परीक्षण चित्रकूट के स्पेशल डॉक्टरों द्वारा दंत परीक्षण एवं चर्म रोग के रोगियों की निशुल्क जांच की गई। आयोजक पंडित रोहन राजेंद्र पाठक के द्वारा चश्मे और दवाइयां निशुल्क बाटी गई।
इसमें मुख्य रूप से डेंटिस्ट डॉ नवीन दुबे, चर्म रोग डॉ प्रद्युम्न नेमाड़े, सतनाम जुनेजा, अरुण मिश्रा, रवि ठाकुर, नितिन दिक्षित सहित सभी क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति सहयोग रहा।
आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण..
दमोह। हरियाली तीज के अवसर पर परीक्षेत 1 की आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया एवं मंगल गान किए और सभी ने उत्साह पूर्वक तीज मनाई उपस्थित। आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधा लगाएं।
इस अवसर पर महिला सुपरवाइजर गीता, हर्बल मैडम, किरण तिवारी, कल्पना सैनी, ज्योति, एकता, प्रभा, निशा, उमालक्ष्मी, भारती, वर्षा, प्रतिमा आदि की उपस्थिति रहीं।
जयकुमार, जैन एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने
दमोह। जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार जैन द्वारा जयकुमार जैन को इनकी समाज सेवा के प्रति रूचि, अनुभवों एवं कार्यक्षमता को देखते हुए इन्हें जैन एकता मंच मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना एवं अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करेगें एवं संस्था के कार्यो में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करेगें जिससे जैन एकता मंच समाज सेवा के कार्यो में निश्चित ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी।
इस अवसर पर रज्जू जैन, राजू प्रिंस, राकेश जैन, पदम जैन, राकेश पुजारी, नेमीचंद मामा, सुरेशचंद जैन, नरेश जैन, विपिन जैन मामा आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
0 Comments