चौरसिया समाज महिला मंडल ने पौधारोपण किया
दमोह। चौरसियासमाज महिला मंडल द्वारा नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नागपंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर सर्किट हाउस स्थित पहाड़ी पर 155 पौधे आंवलाए नीमए जामुनए अशोकए कंजीए पीपलए शीशम आदि पौधे रोपे गए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई। महिलाओं द्वारा जटाशंकर धाम से सर्किट हाउस तक रेली निकाली गई।
नागपंचमी के दिन ऑनलाइन पर्व मनाया गया जिसमें नागपंचमी की महत्ताए नागपंचमी पर्व कैसे मनाया जाता है आदि पर डॉ श्रीमती कमल चौरसिया श्रीमती प्रभा चौरसिया श्रीमती आरती चौरसिया श्रीमती अर्पिता चौरसिया श्रीमती नेहा चौरसिया श्रीमती रीना चौरसिया इस विषय पर चर्चा की। स्वर्गीय श्री सलिल चौरसिया जी की असामयिक निधन से चौरसिया समाज की जो अपूरणीय क्षति हुई है उसके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
दमोह। आज नाग पंचमी के अवसर पर संपूर्ण सेन समाज ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रेम कुटी सेन मंदिर में पहुंचकर सुंदरकांड एवं हवन पूजन का आयोजन किया और सामाजिक चर्चा हुई इसी कड़ी में सेन सेन समाज द्वारा पुराने एवं जीर्ण शीर्ण मंदिरों के उद्धार के लिए पंडित बिहारी लाल गौतम जी एवं ज्वाला माई मंदिर निर्माण के लिए राजू जडिया जी का सम्मान किया। साथी सेन मंदिर प्रेम कुटी में सेन जी महाराज की मूर्ति स्थापना के लिए कमलेश सेन जी का स्वागत किया।
इसके उपरांत सेन समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन सेन जी को समस्त सेन समाज ने नम आंखों से विदाई दी श्रद्धांजलि दी और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिग्विजय सेन जिला अध्यक्ष मुकेश सेन विक्की सेन शेरू सेन धर्मेंद्र सेन लखन सेन महेश सेन अरुण सेन एवं समस्त सेन समाज के सदस्यों की मौजूदगी रही।
राठौर युवा संघ ने मनाई दुर्गादास राठौर की जयंती
दमोह। राठौर युवा संघ द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाकर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की 383वीं जयंती मनाई गई राठौर युवा संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की जयंती शासकीय दुर्गादास हाईस्कूल परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प प्रतिभा सम्मान समारोह, वृक्षारोपण एवं माल्यापर्ण कर मनाई गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम दुर्गादास जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। स्कूल की प्राचार्य अनीता चैधरी द्वारा वीर दुर्गादास राठौर जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्होनें इतिहास में वीर दुर्गादास जी के योगदास को याद किया। पार्षद रमेश राठौर, दिनेश राठौर एवं शासकीय ठेकेदार पूरन राठौर द्वारा प्रतिभावान पांच सामाजिक विद्यार्थियों का सांकेतिक रूप से सम्मान किया गया। राठौर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र राठौर द्वारा समाज के सभी युवाओं से समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करने की बात की गई साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी के पदचिन्हों पर चलने की अपील कार्यक्रम में शामिल हुए युवाओं से की। समाज के सक्रिय युवा नरेन्द्र राठौर, नीलेश राठौर एवं आकाश राठौर द्वारा स्कूल की प्राचार्य को वीर दुर्गादास जी की चित्र भेंट की साथ ही सामाजिक युवाओं द्वारा परिसर में वृक्षारोपण कर प्राचार्य को पौधे भेंट किये। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर दीपेश राठौर द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को संपंन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेन्द्र राठौर, नीरज राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, महेन्द्र राठौर छोटू, अंकित, पवन, शुभम, जित्तू राठौर आदि उपस्थित रहें।
हिन्दी लेखिका संघ ने किया काव्य गोष्ठी का आयोजन
दमोह। ईला बेन पटेल के मुख्यातिथ्य, भावना बेन पटेल के विशिष्टातिथ्य एवं संस्था अध्यक्ष पुष्पा चिले की अध्यक्षता में चिले फार्म हाउस पर हिन्दी लेखिका संघ की काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। सरस्वती वंदना संगीता पान्डे ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.प्रेमलता नीलम ने किया। आभार ज्योति चिले ने किया। बहनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को सुगम बनाने का संदेश दिया। पुष्पा चिले ने कहा कि हर वर्ष हमारे देश में बेहिसाब पौधे रोपे जाते हैं।परंतु उनमें से वृक्ष बहुत कम बन पाते हैं।जैसे वृक्ष लगाना जरूरी है। उनका रख रखाव करना उतना ही जरूरी है। हरियाली तीज मनाते हुए बहनों ने झूलों का आनंद लिया। द्वितीय चरण में देश भक्ति और सावन के गीतों की फुहार से सब सरावोर हुईं। पुष्पा चिले ने पढा,सावन भादों की झडी या रिमझिम पडे फुहार, शूल कलेजे में उठे विरहन ठाडी द्वार। डाॅ.नीलम ने पढा कभी कभी मन भर जाता सुधि सावन घिर आये, कैसी आंधी थी प्रकाशमय, सौ सौ दीप जलाये।
मन्दाकिनी बेन ने कहा, घुमड घुमड कर बरस रहे मेघ शहर और द्वार लता गुरु ने कहा, सावन भीगा भीगा सा, भीगी भीगी भोर। स्नेहा चैहान ने कहा, हरे रंग में सजी सहेली मतवाली इतराये। गीता त्रिवेदी ने कहा मुरली वाले ओ बांकेबिहारी, दीन दरवार में आ गया है। मनोरमा रतले ने कहा, बरखा की रिमझिम बूदों से सबका हिया हरषाना है। अर्चना दलाल नेपढा, प्रकृति को रखें हरा भरा, तभी आयगी खुशहाली। संगीता पान्डे ने पढा, पड रही सावन की फुहार, हरियाली छायी बृज मेंअर्चना राय ने कहा पौधों को लगाने के बाद उनका ध्यान रखें, तभी पौधे वृक्ष बन सकें। आराधना राय ने पढा, तन शीतल मन निर्मल हो जाये इस पावस में। लक्ष्मी अग्रवाल ने पढा, खतरे में है जीवन हमारा, मिलकर पेड बचाना है। गिरजा साहू ने पढा, तीज का त्यौहार लेकर आता है खुशियाँ अपार। विनीता जडिया ने कहा सावन बरसे रिमझिम बरसें नैन हमारे कहे विरहन। ईला बेन और भावना बेन ने गुजराती सावन गीत गाया। मनीषा पटेल, भावना पटेल सहित बडी संख्या में बहनों की उपस्थिति रही।
बी.जे.एस. की वर्चुअल वर्कशाॅप संपंन
दमोह। भारतीय जैन संगठन केन्द्रीय कार्यालय पूना के मध्यप्रदेश पूर्व प्रांत द्वारा सागर संभाग क्षेत्र का वर्चुअल सेल्फ मोटीवेशन प्रोग्राम आत्म सक्षमीकरण कार्यशाला 12 अगस्त को लगभग एक सैकड़ा प्रतिभागियों की उपस्थिति में संपंन हुई। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त मोटीवेशनल स्वीकर अशोक जैन ने दिल्ली से आॅनलाइन लगभग डेढ़ घंटे तक संबोधन किया। इस दौरान श्रोताओं व दर्शनाथियों के द्वारा पूंछे गये प्रश्नांे के उत्तर भी दिये। प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ. विमल जैन, प्रांतीय महासचिव अशोक पलंदी, प्रदीप जैन, आदित्य झांसी, सुरेश जैन, विमला जैन, पवन जैन, राजेश रागी इत्यादि गणमान्य व्यक्त्यिों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।
दमोह। भारतीय जैन संगठन केन्द्रीय कार्यालय पूना के मध्यप्रदेश पूर्व प्रांत द्वारा सागर संभाग क्षेत्र का वर्चुअल सेल्फ मोटीवेशन प्रोग्राम आत्म सक्षमीकरण कार्यशाला 12 अगस्त को लगभग एक सैकड़ा प्रतिभागियों की उपस्थिति में संपंन हुई। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त मोटीवेशनल स्वीकर अशोक जैन ने दिल्ली से आॅनलाइन लगभग डेढ़ घंटे तक संबोधन किया। इस दौरान श्रोताओं व दर्शनाथियों के द्वारा पूंछे गये प्रश्नांे के उत्तर भी दिये। प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ. विमल जैन, प्रांतीय महासचिव अशोक पलंदी, प्रदीप जैन, आदित्य झांसी, सुरेश जैन, विमला जैन, पवन जैन, राजेश रागी इत्यादि गणमान्य व्यक्त्यिों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।
छात्र-छात्राओ और उनके अभिभावकों को आत्मका सक्षमीकरण के बड़े नायाब मंत्र, सूत्र मिले। सेल्फ मोटीवेशन वर्कशाप निश्चित ही विद्यार्थियो व व्यक्त्यिों को अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने में कारगर सिद्ध होगी। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ.प्रगति जैन इंदौर ने किया। क्षेत्रीय सचिव मनीष विद्यार्थी, पंकज जैन छतपपुर की टीम ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। भारतीय जैन संगठन दमोह के जिलाध्यक्ष राकेश पलंदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री शांतिलाल जी के जन्मदिन व भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां प्रेषित की गई।
0 Comments