Header Ads Widget

स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल पूरी.. प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत करेंगे ध्वजारोहण.. गर्ल्स कालेज में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न.. नगर पालिका कर्मियों को वॉकी टॉकी वितरित किए गए.. जय सियाराम स्वीट्स पर दूध हलवा की सेंपलिंग..

  प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे ध्वजारोहण

दमोह। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को तहसील ग्राउण्ड में प्रातरू 9 बजे से आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस परेड में इस बार कोविड 19 को ध्यान में रखकर बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके पूर्व आज तहसील ग्राउंड पर फायनल परेड रिहर्सल करते हुए कलेक्टर एसपी ने ग्राउंड पर पहुचकर परेड का निरीक्षण किया।

  स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।र् इसके बाद राष्ट्रगान सलामी एवं परेड निरीक्षण उपरांत मुख्यमंत्री के संदेश वाचन करेंगे। मार्च पास्ट एवं परेड कमाण्डर्स का व्हीआईपी से परिचय के बाद पुरूस्कारध्प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने वालें आमंत्रितजनों से आमंत्रण पत्र साथ में लाने एवं साढ़े आठ बजे तक स्थान ग्रहण  करने और मास्क पहनकर आने तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया गया है।

गर्ल्स कालेज में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न

दमोह। केएन गर्ल्स कालेज में कोविड.19 की परिस्थितियों एवं मानकों को ध्यान रखते हुए महाविद्यालय प्रांगण की साफ.सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ के पी अहिरवार के निर्देशन में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की गई। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय एवं अपने आसपास के परिसर में स्वच्छता के मानदंडों को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए सभी को संदेश  दिया जिससे आत्मनिर्भर एवं श्रेष्ठ स्वस्थ भारत की संकल्पना को पूर्ण किया जा सके।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पीएल जैन, डॉ किरन दुबे, डॉ रेखा जैन, डॉ अरुणा जैन, श्रीमती मालती नायक, डॉ एनपी नायक, डॉ मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ केके उमाहिया, डॉ असलम खान, डॉ ब्रजेन्द्र कुसमरिया,  प्रणव मिश्रा दीपक सैनी अंकित कुमार ऋषि चंद गुप्ता श्रीमती जया अहिरवार भारती चौरसिया कुण् प्रिया थापा डॉ शीरीन खान  डीआर दुबे, रामलाल शर्मा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपर्णा गोस्वामी ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

नगर पालिका कर्मियों को वॉकी टॉकी वितरित किए 

दमोह। नगर पालिका कार्यालय में आज कर्मचारियों अधिकारियों को वॉकी टॉकी प्रदान किए गए मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला ने बताया कि नगरपालिका को हाईटेक करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें समस्त सेवाएं यथा जल कर सम्पति कर या अन्य सुविधाएं इन्हें पोस मशीनों के माध्यम से ऑनलाइन लिया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। श्री शुक्ला ने बताया वॉकी टॉकी का उपयोग कार्यालयीन व्यवस्था एवं तीव्रता से हितग्राहियों के कार्य कराने हेतु संबंधित व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्य को सुचारु रुप से संचालित करवाने हेतु तत्काल ही समस्या का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया देखने में आता है कि कर्मचारियों से मोबाइल नेटवर्क एवं बैटरी खत्म होने के कारण संपर्क नहीं हो पाते थे अब इस प्रकार की परेशानी नहीं होगी एवं सभी अधिकारियों कर्मचारियों जिन्हें वॉकी टॉकी दिए गए हैंए को निर्देशित किया गया है कि संबंधित हमेशा अपना वॉकी टॉकी चालू स्थिति में रखेंगे एवं प्रदत्त निर्देशों पालन करना सुनिश्चित करेंगे।  स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई दरोगा को भी यह वॉकी टॉकी वितरित किए गए हैंए ताकि अगर कहीं गंदगी कचरा पड़ा हुआ हैए तो तत्काल ही स्वास्थ्य अधिकारी वॉकी टॉकी के माध्यम से संबंधित सफाई दरोगाओं को निर्देश देंगे और कार्य होने के बाद उन्हें अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर जावेद खान हेल्थ आफिसर, दिलीप वर्मा राजस्व अधिकारी प्रभारी, अरविंद खरे स्टोर कीपर, अरविंद राजपूत प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, सफाई दरोगा अभिषेक शुक्ला, अजंद्र मुड़ा सहायक लेखा अधिकारी को वाॅकी टाॅकी वितरित किये गये।

जय सियाराम स्वीट्स पर दूध हलवा की सेंपलिंग

दमोह। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल ने शहर में राय चौराहा स्थित जय सियाराम स्वीट्स का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया । मिठाई दुकान में संग्रहित मिठाइयों की गुणवत्ता की परख हेतु दूध से निर्मित दूध के हलवा स्वीट के नमूने जांच हेतु लिए गए जिन्हें गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।


 वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने बताया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जय सियाराम स्वीट्स में फ़ूड लाईसेंस की प्रति एवं फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगे हुए पाए गए है। परिसर में पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था एवं कार्यरत कर्मचारियों का वार्षिक मेडिकल परीक्षण करवाने के दिशा निर्देश दिए गए । मैजिक बॉक्स की सहायता से मिठाइयों नमकीन बेसन दूध शक्कर आदि अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच केमिकल टेस्टिंग के माध्यम से की गई।

Post a Comment

0 Comments