जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपंन..
दमोह। अगस्त के पांचवें दिन कोरोना के 03 केस सामने आये है। नए मरीज जबेरा, पटेरा और तेंदूखेड़ा क्षेत्र से है। इनकों मिलाकर जिले में एक्टिव केसों की संख्या 26 हो गई है। जिल में बढ़ते केसों को लेकर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज आपदा प्रबंधन समिमि की बीडियों कांफ्रेंस के जरिए बैठक ली तथा निर्देश दिए।
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कहां कि सबसे ज्यादा कोरोना केस दमोह मे आ रहे है यह एक चिंता का विषय हैंए सैम्पलिंग बढ़ायें, अभी हम जितनी जल्दी लोगों को ट्रेस कर लेंगे कोरोना संक्रमण को काबू करने की पोजीशन में रहेंगे। हर संभव प्रयास करें कोरोना को बढने ना दें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंचायत के शिवचरण पटैल विधायक अजय टंडन, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, आलोक गोस्वामी एवं राजीव बद्री सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा सभी ब्लॉकए पंचायतोंए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओंए आशा कार्यकर्ताए बीएमओ सभी टीमों के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री जी लगातार दमोह के लिए चिंतित हैं। कोरोना को अनुकूल कैसे करना है वह सभी समझते हैंए सभी लोग मिलकर गंभीरता से कार्य करें। अभी स्थिति संभल जायेगीए अभी दमोह में एक्टिव केस 19 है बहुत ज्यादा नहीं है इससे भी गंभीर स्थिति हमने देखी हैं और कंट्रोल किया है।प्रभारी मंत्री ने क्राईसिस मैंनेजमेट के सदस्यों को धन्यवाद देते हुय कहा सभी बैठक में आये इसके लिये सभी को बहुत.बहुत धन्यावाद। इस बीमारी को गंभीरता से ले यह बीमारी आपकी और हम सबकी हैंए यह लडाई केवल आंगनबाडी कार्यकर्ताए आशा कार्यकर्ता या डॉक्टरों की नही है यह लडाई हम सबकी हैंए इसको यही कंट्रोल करना हैंए इस लडाई मे सबको मिलजुल कर कार्य करना हैं।
दुकान प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर होंगी बंद.. बैठक में श्री चैतन्य ने कहा जो दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगेए उनकी दुकान बंद करा दी जायेगी। सभी दुकानदार स्वयं मास्क लगायेंगे और ग्राहक को भी लगानें प्रेरित करेंगे। किल कोरोना अभियान सर्वे.5 शुरू.. कलेक्टर श्री चैतन्य ने बताया किल कोरोना अभियान.5 शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया सर्वे टीम डोर.टू.डोर सर्वे कर रही है। कलेक्टर ने कहा मंदिर और पूजा स्थलों.इबादतगाहो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा संबंधित कमेटी यह सुनिश्चित करेगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा हड़ताल जारी
दमोह। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में लगातार 15 वे दिवस भी कलम बंद हड़ताल जारी रही आज हड़ताल पंडाल पर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा उपस्थित होकर हड़ताल को और अधिक शक्ति प्रदान की गई तथा मातृ शक्ति के द्वारा यह बताया गया कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारी मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो वह भी 22 तारीख से हड़ताल में शामिल हो जाएंगे और रक्षाबंधन भी हड़ताल पंडाल पर ही मनाएंगे
मातृशक्ति द्वारा हड़ताल पंडाल पर नई ऊर्जा का संचार संयुक्त मोर्चा के रूप में किया गया तथा सरकार के द्वारा लगातार पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी कर्मचारियों पर द्वेष की भावना से कार्यवाही की जा रही है कई जिलों में सचिव सहायक सचिव पीसीओ आदि लोगों पर एफ आई आर तक करा दी गई है इसी के तारतम्य कल समस्त जिले एक साथ उपस्थित होकर सामूहिक इस्तीफा भी मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे तथा 10 तारीख को विधानसभा का घेराव भी संयुक्त मोर्चा के द्वारा किया जा सकता है आज पंडाल पर हटा जनपद की उपस्थिति रहे
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ,सचिव संघ के अध्यक्ष दिलीप पाठक, आशा कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष ममता पटेल, नूरजहां, कमला पटेल ,वर्षा पटेल ,सुनीता पटेल ,रजनी रजक ,नीमा प्रजापति ,आशा ठाकुर ,नीता अहिरवाल, ममता विश्वकर्मा ,लक्ष्मी प्रजापति, सुनीता विश्वकर्मा ,अशोक मालवीय कंप्यूटर ,अशोक उपाध्याय अध्यक्ष सचिव संघ , गणेश पटेल अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ ,अब्दुल कदीर खान,मीडिया प्रभारी भगवान सिंह ,द्वारका पटेल एपीओ अनीता पटेल हर्ष पटेल प्रमोद महेश अहिरवाल,कमलेश पटेल ,मनोज अहिरवाल,मनोज तिवारी ,पुष्पेंद्र साहू ,रामअवतार राजपूत ,कमल सिंह ,महेश प्रताप, राजेश कुर्मी,रामराज द्विवेदी ,संजय सिंह ,चंद्रभान तिवारी आशीष ठाकुर शैलेंद्र श्रीवास्तव सतीश शर्मा तिन्द्र राजेंद्र उपाध्याय ,भगवत लोचन सिंह इंद्र सिंह दिलीप पाठक बृजेश पटेल सना चौबे रामजी पटेल प्रकाश गौतम संजय श्रीवास्तव सौरभ ठाकरे मुकेश ठाकुर विनोद कुर्मी ,नारायण सिंह ,वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments