अगस्त के सातवें दिन फिर मिला एक कोरोना मरीज
दमोह। जिले में अगस्त के सातवें दिन एक ओर मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। यह मरीज बांसा का निवासी बताया जा रहा है। इसकों मिलाकर जिले में कोविड 9 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की बैठक संपंन
दमोह। वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की मासिक बैठक में बीमारी के चलते सभी को मास्क सैनिटाइजर कन्हैया जी की मच्छरदानी, सुहाग सामग्री के साथ वितरण किया गया। आगामी सभी कार्यक्रम ऑनलाइन करने का संकल्प लिया गया। हरियाली तीज के उपलक्ष्य पर पौधरोपण भी मेंबर्स द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता .नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी ने की।
बैठक का आयोजन श्रीमति सुमन अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, साधना ,सोनिया गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में श्रीमति ऋतु अग्रवाल ,नंदा, विद्या असाटी, सुमित्रा अग्रवाल, अनीता तारामणी ,नीलम , सुनीता, रमा अग्रवाल, मनोरमा ,शिप्रा, अर्चना जैन ,शिखा गुप्ता डॉली, सुनीता, शोभना, शैलजा, अर्चना, अंजिता, शिखा, शोभा, बबीता, कंचन असाटी, शुचि की उपस्तिथि रही ।
पथरिया में स्वास्थ्य विभाग से रिटायरमेंट पर सम्मान
दमोह । तीस वर्ष से अधिक समय तक स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देने वाली एलएचवी विमला तिवारी एवं एएनएम राजकुमारी राजपूत का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में बीएमओ डॉ ई मिंज मेडिकल ऑफिसर डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी डॉ बलबीर सिंह सहित स्टाफ ने शाल श्रीफल व उपहार भेंट कर सम्मान किया तथा सेवा कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर केआर पांडे, अभय तिवारी, शंकर सिंह, सतविंदर सिंह मेहरा, राजकुमार भार्गव, देवकी नंदन दुबे, सतीश विश्वकर्मा, डॉ अवधेश तिवारी, डॉण्सौम्या तिवारी, इरफान सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों की मौजूदगी रही। संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार रत्नेश दुबे ने माना।
तेंदूखेड़ा में संगठन ने पकड़वाई अवैध शराब
दमोह। नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा तेंदूखेड़ा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत धनेटा रोड (पुलिया) कुटी के पास पकड़ी 3 पेटी अवैध शराब जिसमें 50 पाव प्लेन और 100 पाव लाल मसाला अवैध शराब थी।
दो व्यक्तियों द्वारा बिना नंबर की हीरो डीलक्स बाईक से अवैध शराब का परिवाहन किया जा रहा था। पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर आरोपी धर्मेंद्र राय पिता डालचंद राय निवासी बगदरी और राजेंद्र प्रजापति पिता नंदलाल प्रजापति निवासी (पटना विजई) तहसील रहली के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया।
मोहसिन व आदिल दमोही की याद में मुशायरा..
दमोह। शहर के ख्याति प्राप्त शायर मोहसिन व आदिल दमोही की याद में बज़्मे अहसन ने शानदार मुशायरे का आयोजन मास्टर नसीम अहमद के हाल नूरी नगर से किया। जिसमें राठ यूपी से आए उस्ताद शायर हक़ साहब ने शानदार कलाम पेश किये। उन्होंने ये शैर पढ़ा कि श्श्कोई गिनना भी अगर चाहे तो गिन सकता नहीं, जितना फ़न इंसान की दस उँगलियों में क़ैद है, इसे सुनकर महफ़िल वाह वाही से गूँज उठी।
बज़्म के सेक्रेट्री डॉ० नाज़िर ख़ान ने बताया कि हाफ़िज़ मुनव्वर साहब की अध्यक्षता में किये गए इस प्रोग्राम की शुरुआत युवा शायर अनाम ने हम्द से किया तत्पश्चात सिर्फ दस साल के बच्चे अरमान ख़ान ने नात शरीफ़ पेश की पूछे जो कभी तुमसे कोई कौनेन में है क्या सबसे हसीं, बेसाख्ता उस से कह देना सरकार का रोज़ा सबसे हसीं। एक और बच्चे ज़ीशान ने मरहूमआदिल दमोही की यादगार ग़ज़ल सुनाई। इस यादगार महफ़िल का संचालन कर रहे हाजी ताहिर मास्टर ने मोहसिन व आदिल दमोही के ला जवाब शैर सुनाए और सभी शायरों ने एक से बढ़कर एक ग़ज़लें सुनाईं।
हाले- दिल इसलिए हम जान लिया करते हैं, हम किताबें नहीं चेहरों को पढ़ा करते हैं(रफ़ीक आलम), तमाम रन्जो-अलम, दर्दा-ग़म भुलाते हुए, घरों को जाया करो अपने मुस्कुराते हुए (नाज़िर), इसीलिए तो सभी फूल हैं हमें प्यारे, चमन को अस्ल में हमने चमन बनाया है(अदीब), निकल के अपने ख्यालों से होश में आओ ,हवा में कोई इमारत कभी खड़ी न हुई ( अनआम), पहुँच ही जाएगी किस्मत मुझे वहां लेकर ,जहां भी मेरे मुकद्दर का आबो-दाना है (अयाज़)। बज़्म के हाजी ताहिर मास्टर, उपाध्यक्ष शकील अमजद, शकील जमाली, सितारा नाज़, शाहिद व अनीस आतिफ़, मौलाना अतीक, इरफ़ान उस्मानी, अता वारिस ने ला जवाब ग़ज़लें पेश कीं। प्रोग्राम में मास्टर रशीद अहमद, मास्टर अब्दुल रज्ज़ाक, मास्टर तैयब अली, शेख हनीफ़, बाबा, इस्राईल भाई, नदीम कुरैशी व एहले अदब की उपस्थिति रही।
आप की दो विधानसभा कार्यकारिणी गठित
दमोह। आम आदमी पार्टी के मप्रे प्रभारी, कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय की अनुमति से विधानसभा दमोह जिले की दो विधानसभाओं की विधानसभावार कार्यकारिणी की घोषणा गई। जिलाध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि विधानसभा 55 दमोह के विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र खटीक, संगठन मंत्री वीरेंद्र रैकवार, उपाध्यक्ष रमेश चक्रवती, जगदीश पटेल, लोकेंद्र रजक, बालकिशन अहिरवाल, सचिव वसीम खान, सचिव फरीद खान, कोषाध्यक्ष मिर्जा बेग, मीडिया प्रभारी राहुल रजक, सोशल मीडिया प्रभारी शिवम सोनी, कार्यालय प्रभारी कामता चक्रवती, यूथ विंग विधानसभा अध्यक्ष समरजीत सिंह, लीगल सेल अध्यक्ष शशिकांत पटेरिया (एडवोकेट), किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैलाश पटेल, सीवायएसएस राजा सिह राजपूत हैं।
विधानसभा क्षेत्र 54 पथरिया की विधानसभा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें पथरिया विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल, संगठन मंत्री मनोहर लाल, उपाध्यक्ष विशाल पटेल, प्रकाश सिंह, बिहारी लाल, शिव प्रसाद गर्ग, सचिव बबलू सींग, सह सचिव नारायण पटेल, कोषाध्यक्ष प्रदीप खटीक, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी नीलेश राठौर, कार्यालय प्रभारी भरत पटेल, किसान संघ अध्यक्ष बद्री प्रसाद लीगल सेल अध्यक्ष जब्बार खान (एडवोकेट) सीवायएसएस अंजुल राठौर शामिल हैं। इन सभी पार्टी के सदस्यो को जिला संगठन मंत्री चंद्रमोहन गुरू एवं जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अठ्या ने सभी साथियों को नियुक्त होने पर बधाई प्रेषित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की हैं।
0 Comments