हरियाली अमावस्या पर कदम का पौधारोपण..
दमोह। साप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज हरियाली अमावस्या पर भारत माता पार्क में पौधारोपण किया। जिसमें प्रेमलता विनोदे अंशिका सेन वैष्णवी राजे हर्षिता सेन गिरीश राज बंधन रजक प्रणय सेन हर्षिता वर्मा नेहा रैकवार ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधा रोप कर मनाया। संस्था प्रमुख दीपक सेन ने निधि श्रीवास्तव, अनुनय श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवार, संवाददाता छोटू शास्त्री पूर्व नगर पालिका सीएमओ कपिल खरे, संजय सचदेव, आमिर अली, सान्या बिलथरे के जन्मदिन पर पौधा रोपकर सभी को शुभकामनाएं दी।
कदम गीत के पश्चात सभी को सम्मान पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर असाटी समाज की महिलाओं ने कदम संस्था प्रमुख दीपक सेन का बुके देकर सम्मान किया। इस के साथ आकर हरियाली अमावस्या पर पौधा रोप कर सभी को शुभकामनाएं दी। कदम सम्मान पत्रों का वितरण नंदा असाटी मिथिलेश राज, कंचन असाटी, ललिता राज, अर्चना नेमा, माला सिसोदिया, रंजीत सैनी, दिग्विजय सेन, समय राज, आर्यवीर सेन के द्वारा किया गया।
इसके पश्चात कदम संस्था द्वारा अविनाश टंडन किट्टू व सोनू चौरसिया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर असाटी समाज की महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही वही कदम संस्था के राधेश्याम नेमा प्रभात जैन राहुल टंडन वैभव सेन राजेश अप्पम विशेष रूप से मौजूद रहे
0 Comments