अजाक्स संघ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपंन..
दमोह। स्थानीय डॉ.अम्बेडकर भवन दमोह में मप्र अजाक्स दमोह निर्वाचन उपरांत निर्वाचित हुए जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे डॉ.बी एल अहिरवार द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमे डॉ.मोहन सिंह आदर्श को जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्षों में हरीश कुमार अहिरवार दमोह, बालाराम अहिरवार हटा, जीपी झरिया जबेरा, जमना प्रसाद अहिरवार पटेरा, प्रकाश चन्द्र चैधरी पथरिया, परमलाल अहिरवार तेंदूखेड़ा, नाथूराम अहिरवार बटियागढ़ व ब्लॉक अध्यक्षों में शतीस अहिरवार दमोह, निर्मल बाल्मीकि हटा, आशाराम चैधरी जबेरा, रामशंकर अठ्या पटेरा, जीपी गायकवाड़ पथरिया, डॉ.राजेश कुमार अहिरवार तेंदूखेड़ा, एचपी रावत बटियागढ़ को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ.एन आर सुमन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अजाक्स जिला दमोह ,प्रताप रोहित संरक्षक जिला दमोह, इंजीनियर अमित कुमार अहिरवार, जेएल भारती, प्रशांत रोहित, आरबी सिंह, मुरारी लाल अहिरवार, डॉ जीपी अहिरवार, डॉ.रमेश अहिरवार, डॉ.एन आर सुमन, एचपी अहिरवार, इंजीनियर टी चैधरी, इंजी एचएल अहिरवार, डॉ बीएल अहीरवार, सरजू प्रासाद अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, सीपी अहिरवार, एमएल अहिरवार, राजू संनकत, काशीराम अहिरवार, मस्तराम प्रभाकर, पीएल अहिरवार, गणेश अहिरवार, मुंसी सिंह ठाकुर, जगदीश मेमार, जीपी झरिया, जमना प्रसाद अहिरवार, ललित अहिरवार, तुलाराम अहिरवार, डॉ सुभाष, ऋषि अहिरवार, राकेश अहिरवार, प्रीतम लाल अहिरवार, मिहीं लाल अहिरवार, काशीराम अहिरवार, रमेश अहिरवार,
प्रमोद अहिरवार, ओपी राज, आसाराम अहिरवार, विक्रम बौद्ध, राघवेंद्र कुमारी आदर्श, बर्षा रोहितास, उषा चैधरी, प्रियता रोहित, कल्पना आदर्श, मिथिलेश अहिरवार, ऋतुराज, लक्ष्मी राज, क्रांति अहिरवार, ज्योति अहिरवार, संगीता चैधरी, सुनीता अहिरवार, अनीता अहिरवार, पार्वती सिंह, प्रमोद पप्पू अहिरवार, शैलेंद्र अहिरवार, राजेंद्र रोहिताश, नरेंद्र अहिरवार, कैलाश अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, पीएल अहिरवार, प्रदीप राही, के एल अहिरवार, बीएल रोहित, मुकेश राज, रुपेश अहिरवार, घनश्याम अहिरवार, डीपी वर्मा, मुन्नी लाल अहिरवार, डीआर अहिरवार, डॉ रमेश, संतोष अठ्या, जगदीश मेहरा, श्याम चरण अहिरवार, अशोक अहिरवार, कोमल रोहित सहित सातो तहसील के साथियों ने बधाईयां प्रेषित की है।
लवकुश सेना की जिला कार्यकारिणी का गठन
दमोह। स्थानीय मुश्की बाबा धाम में बने सम्राट अशोक भवन में लवकुश सेना के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि बसंत कुशवाहा राष्ट्रीय महासचिव, एड. तरूण कुशवाहा प्रदेश विधि सलाहकार, प्रदेश अध्यक्ष लवकुश सेना योगेन्द्र कुशवाहा, अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा के प्रदेश शैलेन्द्र कुशवाहा, लीलाधर कुशवाहा अखिल भारतीय युवा कुशवाहा जिलाध्यक्ष एवं लवकुश सेना जिलाध्यक्ष डालचंद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, महेन्द्र कुशवाहा, सचिव खेमचंद्र कुशवाहा, महासचिव नारायण कुशवाहा, अजय कुशवाहा, संगठन मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, जमना कुशवाहा, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुशवाहा, जिला प्रवक्ता गोपाल कुशवाहा, मीडिया प्रभारी किशोरी कुशवाहा, प्रचार मंत्री सुरेन्द्र कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा शेष कार्यकारिणी का विस्तार अगली बैठक में किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियो के द्वारा समाज में व्याप्त बुराईयों से निजात दिलाने हेतु संकल्प लिया गया। इस अवसर पर लवकुश सेना संभाग अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, तुलसी, पप्पू, राकेश, रोशन, सुनील, कमलेश, परषोत्तम सहित बडी संख्या में समाज के लोगो ने भाग लिया। अंत में अर्जुन कुशवाहा ने सभी उपस्थित अतिथियों व सदस्यो का आभार माना।
गायत्री शक्तिपीठ में प्रशिक्षण गजानंद टेकरी पर पौधरोपण
दमोह। गायत्री शक्तिपीठ में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ जिसमें जिले के 7 सातों ब्लॉकों के प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा एवं गायत्री परिवार द्वारा चलाई जा रही सप्त क्रांति आंदोलन के विषय में चर्चा हुई इसमें जिला संयोजक बद्री प्रसाद गर्ग एवं पंकज हर्ष श्रीवास्तव व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा मनाई गई एवं संचालन किया गया।
आज हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर बलवारी मोहल्ला परिवार एवं गायत्री शक्तिपीठ गायत्री परिवार दमोह के सहभागी भाइयों द्वारा 15 पौधों का रोपण गजानंद टेकरी संतोषी माता के मंदिर की पहाड़ी पर किया गया जिसमें नवनिर्वाचित भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी, विश्व हिंदू परिषद से राजेश ताम्रकार राम कुमार खरे एवं गायत्री परिवार से भूपेंद्र तिवारी एवं साथी तथा बिलवारी मोहल्ला से सुनील ठाकुर कुलदीप मिश्रा नीरज चौहान दिनेश राठौर नीरज राठौर धीरज घारू दिलीप चौरसिया अमन उपाध्याय अक्षत उपाध्याय महेंद्र सिंह ठाकुर अनुज गुप्ता बृजेश सेन रोहित शिवहरे नमन शांडिल्य हरिराम पटेल अरूण पटेल की उपस्थिति रही वृक्षारोपण के उपरांत सुनील ठाकुर जी ने सभी सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया l
संगठन की मासिक महाआरती का आयोजन..
दमोह। मासिक महाआरती का भव्य आयोजन भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर माह के भांति इस माह भी मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। मासिक महाआरती कोरौना काल के द्वारा 4 महीने से बंद हुई थी जो निर्देश शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा दिए गए थे बंद करने का लॉकडाउन खोलते ही माह के पहले रविवार को दमोह की मंडी परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही सबसे पहले मां गुरुवर के गगनभेदी जयकारों के साथ आरती शुरू हुई।
जिसमे जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह कहा गुरुवर ने कहा है दमोह जिले में हमारे प्राण बसते है दमोह को विश्व में सबसे आगे देखना चाहता हुॅ। जिला अध्यक्ष दमोह जिले में लगातार हम मीटिंग कर करके संगठन को एक साथ लेकर के दमोह जिले को अब हम सब मिलकर नशा मुक्त करके ही छोड़ेंगे इसलिए हम हर जगह ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं आवश्यक संगठन को और मजबूत बना रहे जिससे नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जी सके। दमोह को नशा मुक्त अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त जल्द से जल्द करेंगे और केंद्रीय उपप्रचार मंत्री भुज्जी लाल सेन सहित जिला पदाधिकारी प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।दुसरो को दवाकर नहीं,
हटा में आर्यिका श्री रविवारीय मंगल प्रवचन..
दवा औषधि बनकर जीवन जियो- आर्यिका श्री
हटा दमोह।इंसान में अनेक संभावनाए रहती है, वह आत्मशक्ति से उनको पहचान सकता है, जब वह इंसानियत का जीवन जीना प्रारंभ करता है तो चांद सितारे भी पीछे रह जाते है, उसके विकास को देखकर देवता भी प्रसन्न होते है, लेकिन जब मनुष्य जब पाप का जीवन जीता है तो उसका जीवन नरक से भी नीचे चला जाता है, यह बात आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका श्री गुणमती माता जी ने श्री आदिनाथ त्र्मूर्ति दिगम्बर जैन मंदिर में रविवारीय मंगल प्रवचन में कही।
आर्यिका श्री ने कहा कि मानव जीवन में वह सीढि भी है जो हमें स्वर्ग मोक्ष मार्ग पर ले जाने उपर उठने के लिए प्रेरित करती है वही सीढी पतन के मार्ग तक भी जाती है, इस सीढी का उपयोग मोक्ष मार्ग सिद्धालय की ओर जाना है या पतन की ओर इसका चयन अपने जीवन में करना होगा, आर्यिका श्री ने कहा कि मनुष्य का जीवन उस कोरे कागज की तरह होता है, जिस पर आप जो लिखेगे उसी को पढेगे, उस कागज पर गीत लिखना है या गाली यह स्वयं तय करना होगा क्योकि वर्णमाला व कलम सदैव निष्पक्ष होती है, यदि अपने जीवन के कोरे कागज पर गीत लिखोगें तो जीवन तीर्थ बन जायेगा, वही जब उस कागज पर गाली लिखोगें तो जीवन तमाशा बनकर रह जायेगा, तुम्हारे अंदर वो रहस्य छिपे है, वह सारी शक्ति है जो परमात्मा को प्राप्त है, इंसानियत का मंदिर सबसे बडा मंदिर माना जाता है, दूसरो को गिराकर नहीं बल्कि उठाकर जीवन जियो, दुसरो को झुकाकर नहीं खुद झुक कर जीने की आदत डालो, दुसरों को दवा कर नहीं बल्कि दुसरों के लिए दवा औषधि बनकर काम आओ।
आर्यिका श्री ने कहा कि अपने घर आंगन एक ऐसा पौधा रोपें जिसकी छांव व उसके पुष्प की सुगन्ध पडौसी के घर तक पहुंचे, घर की दीवाल इतनी अधिक मत उठा देना कि बाहर से निकलने वाला इंसान ही दिखाई न दे, अपने सगे संबंधी भी दूर होते जाये, इंसायित का जीवन ही देवत्व तुल्य होता है,
माना कि मंदिर में ज्ञान नहीं मिलता पत्थर को पूजने से भगवान नहीं मिलता फिर भी मजबूर होकर लोग पत्थर को पूजते हैक्योकि उन्हे पूजने योग्य कोई इंसान नहीं मिलता जो दुसरो के दुख को देखकर उसके दुख को दूर करने की जगह हंसता है, वह इंसान के रूप में पशु होता है, दुसरो के दुख को अपना सुख व सब कुछ छोडकर मदद करता है, वही इंसानियत का जीवन होता है, आप सभी समर्थ है, दूसरों की मदद करने में सक्षम है, अपने अंदर से मदद का जज्बा होना जरूरी है, क्योकि किसी की आज जो छोटी सी मदद होती है, वह मदद कब किस रूप में आपको किस उंचाई तक पहुंचा दे इसका आकंलन भी नहीं किया जा सकता है,
मंदिर जी में हुए मंगल प्रवचन के पूर्व शिक्षिका कीर्ति द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया एवं बहिन निशा जैन ने मंगल गीत प्रस्तुत किया, सिरोंज से भक्तों एवं शिखर चंद पटवारी, प्रकाश बाकल, राकेश अध्यक्ष, सोनू पंडित के द्वारा बडे बाबा एवं आचार्य श्री के चित्र का अनावरण किया गया, महिला मंडल के सदस्यों द्वारा ज्ञान ज्योति दीप प्रज्जवलित किया, कार्यक्रम का संचालन जयकुमार जलज द्वारा किया गया..
0 Comments