दमोह। विश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना कर्मचारी-अधिकारी संघ एब गोंडवाना महासभा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम जबेरा तहसील मुख्यालय कृषि उपज मंडी प्रांगण में सोमवार को सम्पन्न हुआ। नगर में गाजे बाजे के साथ विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें आदिवासी सजातीयजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
इसके उपरांत मंडी प्रांगण पहुँचकर दीप प्रज्वलन कर देवताओ का पूजन किया। पूजन उपरांत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।कार्यक्रम में कौशल सिंह पोर्ते प्रदेश सहसचिव गौंड समाज महासभा ने कहा कि 9 अगस्त को हम सभी आदिवासी भाई विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते है। संयुक्त संघ ने ये घोषणा की थी कि विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम के उपरांत हम अपनी समाज के लोगो के विकास के लिए विस्तार से चर्चा करेंगे और समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगे। हमारा समाज जल, जंगल और जमीन से जुड़ा हुआ है और प्रगति का रक्षक है। हम अपनी संस्कृति और अपनी ऐतिसाहिक धरोहर को सहेजे।
कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली, प्रदेश सह सचिव कौंशल सिंह पोर्ते, दमोह जिला अध्यक्ष के एस उर्रेती, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली,हरिराम ठाकुर, सरपंच प्रकाश मरावी,सचिव महेंद्र सिंह मरकाम, रवि मरकाम , गोलू उर्फ संदीप ठाकुर, राजेंद्र सोयम पटवारी, गोविंद सिंह इरकिरा, कैलाश सिंह टेकाम, जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे,मनु ठाकुर,मुन्नीलाल,सन्तोष ठाकुर सहित हजारों की संख्या मे आदिवासी सजातीय बन्धु,महिलाये उपस्थित रही। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट
छात्र क्रांति दल द्वारा फलदार 51 पौधे रोपित
दमोह। छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति द्वारा प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जारी वृक्षारोपण कार्यक्रम तहत नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से अंकुर अभियानांतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर तेजगढ़ एवं हनुमान मंदिर प्रांगण पतलोनी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉण् रामकृष्ण कुसमरिया, विद्यालय प्राचार्य खिलान सिंह लोधी, पौधा बैंक संयोजक कृष्णा पटैल की उपस्थिति में 51 फलदार पौधे रोपे गये।
कार्यक्रम में गौरी सोहेब पठान, रोहित जैन, शुभम पटैल, शिवानी गौतम, रामसेवक सिंह लोधी, राजेन्द्र गौतम, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मुकेश साहू, लीलाधर ठाकुर, महेन्द्र सेन, मंजू दीक्षित, अशोक रैकवार, क्षमा जैन, प्रिया विश्वास, रेषु दीक्षित, अक्षरा बड़ेराय, रितु साहू, अमन जैन सहित विभिन्न पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।
संगठन कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा
दमोह। ग्राम सतपारा निवासी चंद्रभान पटेल ने एक आवेदन थाना प्रभारी पथरिया को दिया जिसमें चंद्रभान पटेल ने बताया कि वह भगवती मानव कल्याण संगठन का सदस्य है और संगठन कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अवैध शराब पकड़वाता है संगठन का उद्देश्य नशा विरोधी अभियान चलाना एवे शराब माफिया को पकड़वाना है।संगठन के कार्यकर्ताओ को फसाने के फार्मूले है जो मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़वाता हैं, 2 दिन पूर्व पठारी में अवैध शराब पकड़ी थी जिसमें पठारी के मैनेजर, साथी एवं सतपारा निवासी भगवानदास अहिरवार द्वारा श्री पटेल एवं संगठन के सदस्यों को हरिजन एक्ट एवं 376 के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई है चंद्रभान पटेल ने थाना पथरिया में एक आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के मिडिया प्रभारी प्रशान्त पाठक एडवोकेट ने बताया की मध्य प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रकुमार वलेजा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर वर्तमान मानसून सत्र में ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू किए जाने की मांग की है। श्री वलेजा ने बताया कि देश भर में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता मंच भारत संगठन के साथ सभी देश भर से अधिवक्ता लामबंद हो रहे हैं परंतु मध्यप्रदेश में शासन की ओर से सचिव विधि विभाग द्वारा पत्राचार में अधिवक्ता सुरक्षा कानून की प्रक्रिया को विचाराधीन बताया गया है।
इस कारण अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मंच की ओर से अनेक पत्र मुख्यमंत्री को लिखे गए है और वर्तमान में भी देशभर में माननीय सांसद व विधायक महोदय को सदन में आवाज उठाने हेतु ज्ञापन सौंपे जा रहे है तथा मध्यप्रदेश में वर्तमान मानसून सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने हेतु मांग की गई है। अब देखना यह है कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा सन 2012 अनुसार कब लागू किया जाएगा।
0 Comments