Header Ads Widget

दमोह के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नत.. सागर की सिंधी समाज ने शाल श्रीफल भेंट करके किया सम्मानित.. झूलेलाल चालीहा महोत्सव कलश सजाओ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों को किया पुरस्कृत..

पदोन्नति पर सिंधी समाज सागर ने किया सम्मानित 

सागर। दमोह में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार अहिरवाल के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजपत्रित क्लास 2 के पद पर पदोन्नत होने पर सकल सिंधी समाज सागर द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया है। सिंधी कॉलोनी सागर में चल रहे वरुण अवतार भगवान झूलेलाल चालीहा में कलश सजाओ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार अहिरवाल शामिल हुये।



इस अवसर पर उन्होंने श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव समिति सागर के प्रयासों की सराहना करके कोरोना संक्रमण काल में सिंधी समाज द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की एवं कोरोना को समाप्त करने के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की उपस्थित जनसमूह से अपील की। कलश सजाओ प्रतियोगिता में 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे कृष्णा बजाज प्रथम, युवक दरयानी दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर लवली नागदेव, चतुर्थ में रक्षा प्रथ्यानी, पंचम प्रियंका लालवानी, छठवे पर पायल वाधवानी, सातवें पर मनीषा जसवानी रही।


 सभी विजेताओं को पुरुस्कार मुख्य अतिथि वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार अहिरवाल के साथ मंडली के लालचंद मेठवानी, दयाराम बहरानी, कमल हिंदुजा,पवन वाधवानी,अशोक सुंदरानी, सुरेश मोहनानी, राजेश मनवानी,अशोक जसवानी, दिलीप हासानी, विनु आहूजा, सोनू जैसवानी, प्रेमचंद प्रथ्यानी ने संयुक्त रूप से प्रदान किये गए । 


प्रवक्ता राजेश मनवानी ने बताया की चालीहा में कलश सजाओ के निर्णायक अजय पंजवानी, सोनू गुरनानी, पवन वाधवानी,दिलीप हासानी थे। उक्त महोत्सव में शासन द्वारा जारी  कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सिंधी समाज जिला पंचायत अध्यक्ष कमल हिंदुजा, लाल चंद मेठवानी, राजेश मनवानी, मुकेश हरयानी, दौलत नागवानी, ज्ञानचंद कुकरेजा, दीपांशु नागदेव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments