नरसिंहगढ़ रातो रात होता है अवैध उत्खनन..
दमोह। छतरपुर हाईवे पर सड़क निर्माण करने के बाद दोनों साइड मुरम डालकर साइड पट्टी निर्माण किया जा रहा है। जिसमें नरसिंहगढ़ के कल्याणपुरा गांव के पास बिना अनुमति के अवैध रूप से लाल मुरम खोदकर साइड पट्टी का निर्माण किया जा रहा है। जिससे खनिज विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है वही कल्याणपुरा गांव के समीप मुरम खुदाई कर खदान नुमा खाई बना कर छोड़ दी गई है। जिसमें मवेशी तथा आमजन के गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
दरअसल नरसिंहगढ़ क्षेत्र में पहले से ही अवैध खनन जोरों पर है पिछले दिनों जीईसी कंपनी के द्वारा अवैध उत्खनन मौठा से सकतपुर के लिए निर्माण की जाने वाली सड़क में मोरम का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी प्रकार दमोह छतरपुर हाईवे पर बिना अनुमति के एक ठेकेदार के द्वारा रात्रि 11 से सुबह 6 बजे के समय के बीच 200 एलएनटी मशीन लगाकर मोरम निकाल कर सड़क पट्टी निर्माण की जा रही है। हालांकि बारिश के चलते करीब एक सप्ताह से कार्य बंद चल रहा है।
ठेकेदार के द्वारा सड़क के दोनों और बनाई जाने वाली साइड पट्टी में मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जिससे आवागमन करने वाले वाहनों एवं बाइक चालकों को भारी परेशानी हो रही है। बाइक चालक हल्की बारिश में ही फिसलकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। वहीं अधिकारी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे यह स्पष्ट साबित हो रहा है कि जिले में सड़क निर्माण ठेकेदारों एवं विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही है सेटिंग से पूरे कार्य हो रहे हैं। नरसिंहगढ़ से शकील मुहम्मद की रिपोर्ट
0 Comments