Header Ads Widget

प्रदीप पटेल व परम यादव कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त.. पथरिया कालेज में स्वच्छता की शपथ एवं गोष्ठी आयोजित.. ऑल इंडिया दलित ऐक्शन कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.. नोहटा क्षेत्र की कंप्यूटर आपरेटर युवती की मौत मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग..

 प्रदीप पटेल व परम यादव कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त.. 


दमोह। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधायक अजय टंडन, जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा और प्रदेश सचिव मानक पटेल की अनुशंसा पर प्रदीप पटेल और परम यादव को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। दोनों कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं।  इनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस और सेवादल सहित सभी संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है। 
पथरिया कालेज में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ..

 दमोह।  नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में संपूर्ण जिले में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में आज शासकीय माधव राव सप्रे महाविद्यालय पथरिया में प्राचार्य संध्या पिंपलापुरे की उपस्थिति में सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कृष्णा पटेल, छात्र क्रांति दल जिला मंत्री अरविंद पटेल, गोविंद पटेल, शुभम पटेल, कृष्ण कुमार पटेल सहित महाविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। 

ऑल इंडिया दलित ऐक्शन कमेटी ने ज्ञापन सौंपा
दमोह
। ऑल इंडिया दलित ऐक्शन कमेटी मप्र जिला शाखा दमोह ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रोहित ने बताया कि दिल्ली के नांगल गांव में अनुसूचित जाति वर्ग की 9 वर्ष की बच्ची शमशान में लगे नल पर पानी लेने गई थी तभी अपराधियों ने बच्ची के साथ घिनौना कृत्य किया और उसे शमशान में ही जला दिया बच्ची के हत्यारों का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर फांसी दी जाएं।

 
दूसरी घटना दमोह जिले के नोहटा अंतर्गत ग्राम भजिया में नीतू अहिरवार 20 वर्ष पिता कोमल अहिरवार निलेश विश्वकर्मा की कंप्यूटर शॉप पर कार्य करती थी कंप्यूटर शॉप के संचालक निलेश विश्वकर्मा की पत्नी की नीतू से बहिस हो गई निलेश ने अपनी पत्नी के साथ नीतू से मारपीट की उसके बाद निलेश विश्वकर्मा अपने साथियों के साथ मृतिका नीतू अहिरवार के घर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे एवं जान से मारने की धमकियां दी। बच्ची के साथ हाथापाई भी की गई उसी रात युवती नीतू गायब हो गई। जिसके बाद दूसरे दिन मृतिका नीतू की लाश गांव के ही एक कुएं में तैरती हुई मृत्य अवस्था में मिली। नोहटा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई एवं बच्ची के परिजन को गुमराह किया जा रहा है
बहिन नीतू के दोषियों पर अति शीघ्र कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। 

 ज्ञापन में प्रदेश कर्मचारी संघ अध्यक्ष बी.डी बाबरा, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रोहित, नरेंद्र अहिरवार, सुबोध राही, राजेंद्र राज, विक्की रोहित, तरुण जाट, अजय राज, गणेश जाटव, नगर अध्यक्ष शशिकांत भारती, निखिल नेकवर, शिवम वंसवर्ती, भगवत वंसवर्ती, प्रदीप जाटव एवं अन्य लोगो की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments