पात्र हितग्राहियों का लाभ वितरण कार्यक्रम संपंन
तेंदूखेड़ा, दमोह। तेंदूखेड़ा नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधान मंत्री स्वानिधि योजना अंतर्गत कार्यक्रम का लाभ बितरण का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 122 पात्र हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से तृतीय किस्त का वितरण किया गया इसके अलावा स्वानिधि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को Rs10000 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा डाली गई।
तेंदूखेड़ा नगर के मंगल भवन प्रांगण में कार्यक्रम माँ सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया उसके पश्चात मुख्य अतिथि जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है भारत में रहने वाले प्रत्येक गरीब नागरिक को मकान देने का कार्य किया जा रहा है 2024 तक ऐसा कोई परिवार नही बचेगा जिसको रहने के लिए छत ना हो इसी तरह मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी संकल्प को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार है और सदैव गरीबों के हित में कार्य करते रहती है वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति खड़ी हो गई थी जिस कारण से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है उनकी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना अंतर्गत छोटे दुकानदारों के लिए Rs10000 ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों प्राप्त हुआ है।

जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि नगर परिषद तेंदूखेड़ा में 456 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनके टेंडर लग चुके हैं एवं कुछ कार्य प्रारंभ हो चुके हैं जिसमें मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत तारादेही तिगड्डा से विश्वकर्मा मंदिर तक नाली पेवर ब्लॉक सौंदर्य करण का कार्य,वार्ड 8 में बंटी किराना से मावला तक नाला निर्माण कार्य,वार्ड क्रमांक13 14 15 में तेंदूखेड़ा विद्युत सप्लाई जोड़ने का कार्य इस प्रकार के नगर में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं और जो भी समस्याएं सामने आएगी उन कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कराया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री दशरथ सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह ठाकुर भाजपा जिला मंत्री रश्मि साहू श्रीमती अनीता सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव सचिन बड़कुल तारादेही, भारत सिंह लोधी तेजगढ़ ,विधायक प्रतिनिधि गणेश यादव, सुरेश जैन, चेतन जैन, धर्म चंद केवट नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा पूर्व पार्षद लक्ष्मी नामदेव सीताराम घोसी सुरेंद्र सेन अजीत जैन, विवेक जैन, गिरवर सिंह, राजू रसिया के अलावा हितग्राहियों की मौजूदगी रही।
अमृता देवी बलिदान दिवस पर औषधि पौधे लगाए
दमोह। अमृता देवी बलिदान दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय मजदूर संघ पूर्व से ही पर्यावरण दिवस के रूप में मनाता आया है जिसकी परिपेक्ष में भारतीय मजदूर संघ के द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय के हर्वल गार्डन में औषधि के पौधे लगाए गए।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चैबे द्वारा बताया गया कि आज के समय में पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है जिससे समाज में फैले वायरस विषाणु को खत्म किया जा सकें। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ.ममता तिमोरी सिविल सर्जन ने बताया कि पर्यावरण पेड़ लगाना आज की आवश्यकता है प्रत्येक व्यक्ति को फूलों की रक्षा करनी चाहिए एवं सभी को पेड़ लगाने चाहिए।
इस अवसर पर डाॅ. सचिन मलैया, डाॅ.एसके तिवारी, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष संदीप चैबे मंटू, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश रजक, सफाई मजदूर संघ अध्यक्ष नीलेश हजारी, शैलेश कुमार बालमिकी, चंकी कुशवाहा, अदित्य सिरोठया, कृष्णकांत प्रजापति, नीरज श्रीवास्तव, केशराम अहिरवाल, नसरीन वानो, उमेश बागरी, माधव सींग, केआर पांडे, भूव सींग, मंजूशा एरियल, कीर्ति मिश्रा, स्वप्निल असाटी आदि की मौजूदगी रहीं। कार्यकर्ताओं ने दिन में दो बार पकड़ी अवैध शराब
दमोह। जो काम जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन का है वह काम भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं अवैध शराब के कारोबार की जो दमोह में लगातार प्रशासन की नाक के नीचे से हो रहा है।
शनिवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिन में दमोह के दो अलग-अलग स्थानों से सौ-सौ पाव अवैध शराब पकड़वाई। सबसे पहले सुबह सुबह दमोह के कंकाली माता मंदिर चैराहे के समीप संगठन कार्यकर्ताओं ने हिंडोरिया निवासी महेश यादव से करीब 100 पाव अवैध शराब जिसमें 25 पाव प्लेन और 75 लाल देसी मसाला शराब पकड़वाई, जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया इसी तरह जब भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता चालीसा पाठ से वापस लौट रहे थे तब जबलपुर बायपास पर चैराहे पर उन्हें कुछ कुछ लोग हौंडा बाइक से अवैध शराब ले जाते नजर आए।
जैसे ही संगठन कार्यकर्ताओं को अवैध शराब ले जाते लोगों ने देखा वह अवैध शराब वही छोड़कर भाग गए, संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पुन 100 पाव अवैध शराब जिसमें 75 पाव लाल एवं 25 पाव प्लेन अवैध शराब बरामद की, जिसे जबलपुर नाका देहात चैकी मैं सुपुर्द कर दिया गया। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की बैठक संपंन
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत दमोह इकाई के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पाठक ने बताया कि जिला न्यायलय के सेंट्रल हाल में अध्यक्ष कमल कुशवाहा एड. की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री तरूण पटेल, प्रदेश सहप्रवक्ता सुधीर पांडेय, संभागीय संगठन मंत्री सुरेश खत्री, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष दीपा मिश्रा, जिलाध्यक्ष मंजुशा चैबे के आतिथ्य मं बैठक का शुभांरभ किया गया जिसमें मंच के कार्याे की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें एड.अमित पांडे, हेमंत पाठक, कपिल हजारी, गजाधर पटेल आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे एवं सुझाव दिये। बैठक का मुुख्य उदेश्य प्रोटेक्सन एक्ट लागू करने हेतु ज्ञापन और संगठन की सक्रिय सदस्यता पर चर्चा और आगामी संगठन मंच द्वारा किये जाने वाले कार्य पर चर्चा की गई। बैठक में महासचिव कौशलेन्द्र पाण्डें, युनिश मकरानी, रविकान्त ठाकुर, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, कमलेश पटेल, मनोज कुमार नामदेव, सूरज अहिरवार, महेन्द्र पटेल, कमल सिंह, अब्दूल जहीर कुरैशी, निषाद अंजुम, संध्या खरे, धर्मेन्द्र अवस्थी, कमलेश बड़गैया, बी.सी. खरे, धीरज शुक्ला की उपस्थिती रही।
पटेरा में किसान सम्मेलन, कार्यकारिणी गठित
दमोह। भारतीय किसान संघ तहसील पटेरा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मीडिया प्रचार प्रमुख राममिलन पटेल ने बताया कि कुंडलपुर ग्राम के हनुमान मंदिर में तहसील पटेरा की कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, अटल पटेल एवं श्रीराम जी की उपस्थिति रही।
कार्यकारिणी में पटेरा तहसील अध्यक्ष राहुल सिंह यादव, मंत्री मनोज पटेल, उपाध्यक्ष गजेन्द् यादव, सह मंत्री गंगाराम प्रजापति, उपमंत्री गोकुल पटेल, तहसील मीडिया प्रभारी सुनील पटेल को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर चंद्रभान पटेल जिला अध्यक्ष, अटल पटेल, मनोज पटेल, श्रीराम पटेल, गजेन्द्र यादव, सुनील पटेल, लोटन कुशवाहा, प्रहलाद पटेल, साहब सिंह यादव, दोलत प्रसाद नामदेव की उपस्थिति रही।
0 Comments