Header Ads Widget

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज.. जिला युवा कुशवाहा समाज संगठन बैठक संपंन.. राशन दुकानों हेतु ऑनलाईन आवेदन 17 सितम्बर से.. चेक बाउंस मामला आंशिक अपील स्वीकार, 8 माह की मजिस्ट्रेट द्वारा दी सज़ा निरस्त.. पेंशनर्स एसोएसशन भोपाल की प्रांतीय बैठक संपंन..

 नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणए जबलपुर के आदेशानुसार एवं रेनुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज 11 सितम्बर 2021 दिन शनिवार को जिला दमोह तहसील हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य दांडिक सिविल चैक अनादरण वाहन दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा वैवाहिक मामले विद्युत से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जावेगा। साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण वसूली बीएसएनएल की बकाया वसूली वन विभाग परिवार परामर्श केन्द्र एवं नगर पालिका से संबंधित प्रिं.लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जावेगा।

उक्त नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु 01 न्यायाधीश एवं 02 सुलहकर्ताओं से गठित कुल 20 खण्डपीठों का गठन किया गया है। साथ ही मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा को 04 सितम्बर 2021 को जारी दिशा.निर्देशानुसार जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पर 02.02 न्यायाधीशों की एवं तहसील पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 1.1 न्यायाधीश की विशेष बैठक आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरणों की कोई अपील नहीं होती है जिसके कारण विवाद का सदैव के लिए अंत हो जाता है और समाज में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित होता है।

 लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्रकरण में दोनों ही पक्षकारों को बराबर का सम्मान प्राप्त होता है क्योंकि लोक अदालत का सार ही यह है कि न किसी की जीत न किसी की हार। अतः समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से अपील है कि वे नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग प्रदान कर नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में अपनी महती भूमिका अदा करें।

जिला युवा कुशवाहा समाज संगठन बैठक संपंन

दमोह। जिला युवा कुशवाहा समाज संगठन की ग्राम गुंजी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला युवा कुशवाहा समाज के अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने की। इस अवसर पर समाज के सभी उपस्थितजनो की सहमति से जिला उपाध्यक्ष युवा कुशवाहा संगठन गंगाराम कुशवाहा को नियुक्त किया गया।

 वही बैठक में शिक्षा एवं व्यवसाय को बढाने पर चर्चा की गई एवं समाज में फैली कुरूतियां एवं बुराईयो खत्म करने की चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला कुशवाहा संगठन के अध्यक्ष भगवानदास मासाब, लवकुश सेना प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप कुशवाहा, जिला युवा कुशवाहा समाज संगठन सचिव खेमचंद कुशवाहा, संगठन मंत्री तुलसी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, नारायण कुशवाहा, करन, राजेन्द्र, पप्पू एवं समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति रही। 

राशन दुकानों हेतु ऑनलाईन आवेदन 17 से 30 तक 

दमोह। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली ;नियंत्रणद्ध आदेश 2015 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु पात्र संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। उचित मूल्य दुकानों के नाम उक्तानुसार हैए इनमें जनपद पंचायत दमोह में ग्राम पंचायत सलैया हटरी शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत पथरिया में ग्राम पंचायत रजवांस सुजनीपुर खजरी सेमरा बुजुर्ग हरद्वानी असलाना देवलाई इमलीजोग रानगिर हैं। बटियागढ़ में पथरिया एवं चेनपुरा जबेरा में महुआखेड़ा सलैयाबढ़ी सुनकड़ मनगुवां घाट शामिल हैं।

उचित मूल्य दुकानों हेतु ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.rationmitra.nic.in  के माध्यम से 17 से 30 सितम्बर 2021 तक किये जा सकेगे। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर ;खाद्य शाखाद्ध दमोह अथवा अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्वद्ध कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।  पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने के उपरांत हार्डकापी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्वद्ध कार्यालय में जमा करे।  ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु संस्थायें आवेदन कर सकती है। इनमें मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा ;1द्ध के अंतर्गत वर्गीकृत सोसायटीए  उपभोक्ता सोसायटीए विपणन सोसायटीए उत्पादक सोसायटीए संसाधन सोसायटीए बहुप्रयोजन सोसायटीए महिला स्व.सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंध समिति कर सकते हैं।

चेक बाउंस मामला आंशिक अपील स्वीकार, 8 माह की मजिस्ट्रेट द्वारा दी सज़ा निरस्त..
 दमोह। चेक बाउंस के मामले में मजिस्ट्रेट न्यायालय से 8 माह की सजा और प्रतिकर राशि दिए जाने के आदेश की अपील को सेशन न्यायालय ने आंशिक स्वीकार करते हुए आरोपी को दिया गया आठ माह का दण्डादेश निरस्त कर दिया है।
 आरोपी के अधिवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि चोपरा खुर्द निवासी मनोहर शुक्ला ने अपने पिता के इलाज के लिए दमोह निवासी हरी गुप्ता से तीन लाख रुपया उधार लेकर उसे बैंक ऑफ इंडिया शाखा जबेरा का एक चेक दिया था जो बैंक में राशि नहीं होने के कारण बाउंस हो गया था। जिसका मामला मजिस्ट्रेट न्यायालय के सामने आने पर सुनवाई के पश्चात मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा आरोपी मनोहर शुक्ला को 8 माह का कारावास एवं प्रतिकर राशि Rs 378200 देने का आदेश पारित किया था। आरोपी मनोहर ने मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश के विरुद्ध सेशन न्यायालय में अपील की और अपील की सुनवाई के दौरान आरोपी ने प्रतिकर राशि न्यायालय में जमा कर परिवादी से राजीनामा करने की बात कही, परंतु परिवादी ने राजीनामा करने से इंकार करते हुए मजिस्ट्रेट न्यायालय में हुई 8 माह की सजा दो वर्ष करने और प्रतिकर राशि दुगनी करने के संबंध में एक अपील पेश कर दी।
 अपर सत्र न्यायाधीश रजनी प्रकाश बाथम ने परिवादी एवं आरोपी की दोनों अपील पर एक साथ तर्क सुनने के पश्चात निर्णय करते हुए आरोपी द्वारा जमा की गई प्रतिकर राशि में बीस हज़ार तीन सौ रुपये बढ़ाते हुए मजिस्ट्रेट न्यायालय में दी हुई 8 माह की सजा निरस्त कर दोषमुक्त कर दिया, साथ ही परिवादी के द्वारा दो वर्ष की सज़ा करने एवं प्रतिकर राशि दुगनी करने के संबंध में पेश अपील भी खारिज कर दी।
पेंशनर्स एसोएसशन की प्रांतीय बैठक संपंन..
दमोह। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेशन भोपाल की प्रांतीय बैठक संभाग उज्जैन में आयोजित हुई। जिसमें दमोह जिले से जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जगदीश चौबे, एचएन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, शंकरलाल राय कोषाध्यक्ष दमोह से उज्जैन पहुंचकर प्रांतीय बैठक में शामिल हुए। बैठक उज्जैन संभाग के समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष पदाधिकारियों सहित प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं। बैठक में दो बातों पर विशेष रूप से विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें पहला संगठन एवं दूसरा आंदोलन की आगामी रूपरेखा पर चर्चा हुई। संगठन को सक्रियता प्रदान करने एवं सदस्य संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। पेंशनर्स एसोसिएशन का आगामी आंदोलन कब एवं कैसा रहेगा इस पर विचार विमर्श किया गया। सागर संभाग के बाद उज्जैन में यह प्रांत की द्वितीय बैठक हुई।

नई प्रांतीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी नियुक्ति
दमोह। पेंशनर्स एसोएसशन मप्र भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया ने अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी में दमोह जिले से बद्रीप्रसाद सोनी हटा, हरिनारायण श्रीवास्तव को प्रांतीय सचिव एवं शंकरलाल राय को प्रांतीय प्रचार सचिव नियुक्त किया है। इसी तारतम्य में नरेन्द्र कुमार सेन दमोह को संभाग सागर के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। दमोह जिले से इन नियुक्तियों पर कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश चौबे एवं पं.गनेश प्रसाद पाठक, सत्यनारायण पांडे, महेश प्रसाद यादव, शंकरलाल नामदेव, बीडी बावरा, विमल कुमार वैष्णव, पीएस यादव, श्रीमती लीला राजपूत, जगदीश रैकवार, रामकुमार सोनी, कु.मीनाक्षी तांबे आदि पदाधिकारियां ने प्रांताध्यक्ष के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए नवीन पदाधिकारियों को हार्दिक बधाईयां दी है।

Post a Comment

0 Comments