Header Ads Widget

महंगाई के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने धरना प्रदर्शन ज्ञापन.. कुंडलपुर में पर्यूषण पर्व पर मुनि संघ का मार्गदर्शन.. जबेरा के शिक्षक ने की एसपी से झूठे मामले की शिकायत.. बजरंग दल ने बांसा में घायल चार गायों का किया इलाज.. पॉलीटेनिक कालेज में रोजगार मेला 11 सितम्बर को

बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन ज्ञापन..

दमोह। भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में अंबेडकर चौक पर धरना प्रदर्शन हुआ जिसमे विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चौबे ने बताया कि देश पेट्रोल डीजल की प्रतिदिन हो रही बृद्धि, खाद्य पदार्था के मूल्यों में बृद्धि से आम जन मानस एवम मजदूर वर्ग की कमर टूट गई है, इन सब पर जल्द ही नियंत्रण किया जाये। इसके अलावा अन्य वक्ताओं द्वारा  भी अपने विचार रखे गए। उसके बाद रैली के रूप में अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट के लिए रैली निकाली गइं।

 कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा, जिसमे भारतीय मजदूर संघ से जिला अध्यक्ष अखिलेश रजक, महामंत्री देवेंद्र चौबे, राकेश श्रीवास्तव, संदीप मंटू चौबे मप्र राज्य कर्मचारी संघ से जिलाध्यक्ष राकेश जैन सचिव घनश्याम दास गुप्ता, कोसध्यक्ष  सी एल कबीर पंथी, प्रवक्ता भूपेंद्र तारण, सुरेंद्र जैन ,सीमेंट यूनियन से प्रेम सिंह, हमारी यूनियन से संदीप चौधरी, ऑटो यूनियन से सुबोध राही, नरसिंहगढ़ से मूरत सिंह दाऊ, स्वास्थ्य कर्मचारियों से संदीप चौबे, नीरज श्रीवास्तव, वसीम खान, सफाई कर्मचारी संघ से चिक्की एवं सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रही। 

कुंडलपुर में पर्यूषण पर्व पर मुनि संघ का मार्गदर्शन
दमोह
। कुंडलपुर में इस बार पर्यूषण पर्व के दौरान निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में पर्यूषण पर्व बहुत उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा एवं मुनि संघ का मंगल मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि पर्युषण पर्व पर मुनि संघ के मंगल सानिध्य में प्रातः 7 से बड़े बाबा के अभिषेक की क्रिया प्रारंभ हो जावेगी 7ः30 से 8ः00 तक बड़े बाबा की शांति धारा एवं पूजन संपन्न होगी विद्या भवन में 8ः00 बजे से तत्वार्थ सूत्र की कक्षा प्रारंभ होगी


9ः30 बजे मुनि संघ की आहार चर्या एवं दोपहर में 2ः00 बजे से तत्वार्थ सूत्र का वाचन एवं दक्षलक्षण धर्म पर मंगल प्रवचन होंगे। 6ः00 बजे से आचार्य भक्ति एवं 7ः00 बजे से बड़े बाबा की महाआरती की जावेगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने बाहर से आने वाले भक्त गणों के लिए शुद्ध भोजन की निशुल्क व्यवस्था प्रदान की है कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रद्धालुओं से कुंडलपुर पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

 शिक्षक ने की एसपी से झूठे मामला की शिकायत 

दमोह। शिक्षक देवी प्रसाद शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन SP के नाम सौंपा जिसमें शिक्षक देवी प्रसाद द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.09.2021 को रात्रि 10ः15 बजे आशीष उर्फ टिन्कू शर्मा के द्वारा उनके मकान पर आकर गंदी गंदी गालियां देते हुए पत्थर बरसाये जिसके बाद शिक्षक द्वारा तत्काल अपने मोबाइल से डायल 100 एवं टीआई जबेरा को सूचित किया। जिससे नाराज होकर केशव प्रसाद शर्मा ने शिक्षक देवी प्रसाद शर्मा एवं उनके छोटे भाई एवं पुत्र पर झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया है।

अनावेदक केशव प्रसाद शर्मा के स्वयं के मकान के चारो तरफ सीसीटीव्ही कैमरे लगे है जिस के आधार पर कार्यावाही की जाएं एवं सीसीटीव्ही कैमरो का फुटेज की जांच कराई जाएं ताकि शिक्षक देवी प्रसाद को एवं उसने परिजनों को झूठे आपराधिक प्रकरण से बचाया जा सकें आदि मांग की लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा एवं जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।

बांसा बजरंग दल ने घायल 4 गायों का इलाज किया
दमोह। 
बजरंग दल के द्वारा निरंतर गौ माता का उपचार किया जा रहा है जिसमें शम्भू विश्वकर्मा बजरंग दल जिला संयोजक के पद पर दायुत्ववान है जिनके द्वारा गौ माता का उपचार कार्य निःस्वार्थ भाव से लगातार कई वर्षो से किया रहा है इतनी भयंकर महामारी के समय भी जहां दहशत का माहौल बना हुआ था फिर भी इनके द्वारा गौ सेवा का कार्य चलता रहा।

जहां गुरूवार को गौ सेवा बांसा मैंन मार्केट के स्मीप पुल के पास शाम को चार घायल गायों को कार्यकर्ताओं द्वारा इलाज किया गया साथ ही इनके द्वारा छोटे घाव होने पर टांके लगाना, फेक्चर होने पर प्लास्टिर बांधना बीमार गौ वंश को इंजेकशर लगाना आदि सभी कार्य इनके द्वारा स्वयं किये जाते है ऐसे इनके द्वारा घायल गौ वंश के लिये किये गये बहुत से उदाहरण है जिसमें हमें भी ऐसे गौ माता सेवक पर खुशी और गर्व महसूस होता है इनके द्वारा गौ सेवा करना बहुत सराहनीय कार्य है और हमारे बजरंग दल के सभी बजरंगीयो के लिए प्रेरणा स्त्रोत है हमारे सभी बजरंगीयों को इनसे कुछ सीखने का अवसर मिले ऐसा कहना है। मेरा सभी भाईयों से यही कहना है कि हमस सब जितना समय मिले गौ सेवा में अपना योगदान जरूर प्रदान करें।

पॉलीटेनिक कालेज में रोजगार मेला 11 सितम्बर को

दमोह। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया मप्र तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा संचालित जॉब फेयर योजनांतर्गत जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी कम्पनीयों में वैतनिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 11 सितम्बर 2021 शासकीय पॉलीटेनिक कालेज में आयेजित किया जा रहा हैं। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 8 वी 10 वीं 12 वी स्नातक उत्तीर्ण एवं आयु उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा लिखित एवं साक्षात्कार प्रक्रिया उपरांत तकनीकी एवं गैरतकनीकी पदो पर सेल्स एक्जीकेटिवए सेल्स आफीसर मशीन आपरेटर टेनीज बीमा अभिकर्ता सिक्युरिटी गार्ड इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय स्थान पर अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाणपत्र एवं रोजगार कार्यालय पंजीयन कार्ड की छायाप्रतियों एवं दो फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments