Header Ads Widget

उपभोक्ता फोरम ने 45 मामलों में सहारा इंडिया को ब्याज सहित राशि देने आदेश दिए.. भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. अजाक्स संघ ने किया नवागत DEO का स्वागत सम्मान.. केआर पांडे मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नियुक्त..

 फोरम का आदेश उपभोक्ता को ब्याज सहित राशि दे..

 दमोह। उपभोक्ता फोरम ने नागरिकों द्वारा जमा की गई राशि को निर्धारित समयावधि मैं ब्याज सहित राशि  ना देने के 45 मामलों में अनावेदक सहारा इंडिया की सेवा में कमी मानते हुए अनुबंध के अनुसार अदायगी दिनांक तक का ब्याज वाद व्यय एवं सेवा में कमी में भी राशि देने के आदेश दिए हैं । प्रकरणों में आवेदकों की ओर से पैरवी किशोरी लाल ताम्रकार एडवोकेट द्वारा की गई ।
 आदेश के मुताबिक रतनबाई सोनी ने 8 लाख, सीमा सोनी ने 56 हजार, राम गोपाल पटेल में 99 हजार, नीलम जैन ने 72 हजार ,हेमेंद्र सोनी ने 27 हजार ,भागीरथ जोशी ने 23 हजार , मदन सोनी ने 44 हजार , सुनीता रैकवार ने 40 हजार ,कनीजा बी ने 4 लाख, सुनील पटेल ने 53 हजार ,देवेंद्र जैन ने 90 हजार ,श्याम बिहारी खरे ने 23 हजार ,तुलसा राज ने 9 हजार ,हेमंत हजारी ने 9 हजार , रामवती उपाध्याय ने 50 हजार ,अशोक विश्वकर्मा शिक्षक ने 50 हजार ,अजय सोनी ने 55 हजार रुपये अनावेदक सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में निर्धारित समय अवधि के लिए जमा किए थे । जमा कर्ताओं ने जब परिपक्वता दिनांक होने पर अपनी जमा राशि ब्याज सहित देने की मांग की तो अनावेदक ने जमा राशि ब्याज सहित देने से मना कर दिया था जिससे पीड़ित होकर जमा कर्ताओं ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपभोक्ता फोरम में मामले प्रस्तुत किए थे । फोरम  अध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव ने सदस्य योमेश अग्रवाल से सहमत होकर सभी मामलों में जमा राशि अनुबंध के अनुसार 2 माह के भीतर 7% वार्षिक ब्याज, सेवा में कमी में 2 हजार व वाद व्यय 2 हजार रुपये देने के आदेश दिए हैं ।
धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
दमोह। भारतीय किसान संघ जिला दमोह द्वारा धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें किसान की उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा अलग अलग प्रकार की कई योजनाएं चल रही है परन्तु मुख्य विषय जो किसानों में अशांति का कारण बना हुआ है वह है कि किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य क्यों नहीं मिले।

 निम्न बिंदुओं पर इस बात की पुष्टि हेतु कृप्या अवलोकन करें। जब न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वीकारा गया और मंडी के भाव उससे कम करें क्या किसान को लागत मिलती हैं।   कृषि उत्पादों का मूल्य नियंत्रण सदा ही रहा इस कारण स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो सकी और अब कृषि औजार तो महंगे होते जा रहे हैं परन्तु न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत पीछे।

 किसान को आदान पूर्तिकता उसकी उपज का व्यापार करने वाले तथा उघोग चलाने वाले सभी तो फल फूल रहे हैं संपन्न हो रहे हैं फिर स्वयं किसान क्यों कर्जदार और गरीब से गरीब होता जा रहा है बाजार भाव एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी सैकंडों रूपए का अंतर है फिर एक दो प्रांतों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देशभर का किसान वंचित रहे फिर स्वयं किसान क्यों कर्जदार और गरीब से ओर गरीब होता जा रहा है।

 सभी कृषि वैज्ञानिक/संस्थान उत्पादन बढ़ाने में लगे क्या अब किसान की आय बढ़ाने या लागत घटाने पर प्राथमिकता से कार्य नहीं होना चाहिए किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देना होगा इन्हीं विषयों को ध्यान में रखते हुए धरना प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर किसान संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
अजाक्स संघ ने किया नवागत DEO का स्वागत..
दमोह। अजाक्स संघ जिलाध्यक्ष डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम के द्वारा दमोह में नवागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके मिश्रा का पुष्पमाला द्वारा कार्यालय पहुंचकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। मौके पर अजाक्स संघ द्वारा शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की जटिल समस्याओं को साधारण रूप से हल करने हेतु चर्चा की गई एवं अन्य मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। 

इस अवसर पर विशेष रुप से प्रताप रोहित संरक्षक अजाक्स, बीएल रोहित, आरबी सिंह, बीएल अहिरवार, जेएल भारती, तुलाराम अहिरवार, ओपी राज, आरिफ अंजुम, ताहिर खान, नवीन अहिरवार, आशाराम अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष अजाक्स जबेरा, रमेश अहिरवार, प्रमोद अहिरवार, डॉ.सुभाष अहिरवार, सुंदर अहिरवार, शीतल सोनकर, पप्पू, बाबू, सुनील अहिरवार, पुष्पेंद्र सहित अजाक्स के साथियों की उपस्थिति रही।
केआर पांडे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नियुक्त


दमोह।
 म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एसबी सिंह ने वरिष्ठ कर्मचारी नेता केआर पांडे को संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है, इस नियुक्ति पर राकेश हजारी, सत्यनारायण तिवारी, योगेश जाट, बीएम दुबे, भूप सिंह, संजीव जैन, डीसी गुप्ता, शंकर सिंह, इरफान, राजेश पांडे सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त कर केआर पांडे को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments