Header Ads Widget

महा आरती के साथ गणेश जी को 56 भोग समर्पित किए गए.. इधर सर्व ब्राह्मण समाज हटा ने फतेहपुर पहुंचकर छोटे सरकार को शाल श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया..दमोह में कैट का धरना प्रदर्शन तथा कुंडलपुर में कमेटी की बृहद बैठक का आयोजन आज..

 महाआरती के साथ गणेश जी को छप्पन भोग लगाएं

दमोह। जय बजरंग सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति द्वारा आज गऊपुरा हिरदेपुर दमोह मैं महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान गणेश जी को छप्पनभोग का प्रसाद अर्पित किया गया ।  

इस अवसर पर दमोह जिले की लाडली विधायक माननीय रामबाई गोविंद सिंह उपस्थित रही, 10 दिवसीय गणेश उत्सव में रोज नए-नए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज भक्तों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं धार्मिक गीतों पर नृत्य किया गया। 


 इस अवसर पर युवा नेता देवराज सिंह परिहार, अंगद सिंह, वैभव तिवारी, राकेश पटेल, जितेंद्र सिंह चौहान, कुम्मेर सिंह सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रदीप पाठक, अजय सिंह तोमर एवं दिग्विजय पटेल निज सहायक की विशेष उपस्थिति रही। 

छोटे सरकार को साल श्रीफल भेंट, आशीर्वाद लिया

हटा, दमोह। सर्व ब्राह्मण समाज हटा ने राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर फतेहपुर अजब धाम जाकर चतुर्मास का व्रत कर रहे परमपूज्य श्री छोटे सरकार जी को शाल श्रीफल फूल माला अर्पित किया व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

उल्लेखनीय हैं कि परमपूज्य छोटे सरकार हर वर्ष  अजब धाम में ही देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक चतुर्मास का व्रत करते है ,इस दौरान चार महीने फतेहपुर धाम में धार्मिक भजन कीर्तन के आयोजन होते रहते है।

अजबधाम पहुँचने बालों में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरीराम पांडेय,कमलेश गौतम ,मनीष पल्या ,अजीत अवस्थी प्रकाश गर्ग अभय दीक्षित, श्याम गर्ग,युवा अध्यक्ष जितेंद्र प्यासी महेन्द प्यासी जिमि पंडा  रामकुमार मिश्रा नमन चौबे की उपस्थिति रही।

कुंडलपुर में बृहद बैठक का आयोजन आज..
दमोह।
 कुंडलपुर में आज 15 सितंबर को प्रबंध कारिणी समिति स्थाई आमंत्रित एवं निर्माण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नवीन कार्यालय के सभागृह में किया जावेगा। उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि दोपहर 1 बजे से आयोजित इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जावेगी। पर्यूषण पर्व के समापन पर क्षेत्र पर निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में आयोजित होने वाले क्षमावाणी पर्व के विशाल आयोजन के अलावा आगामी फरवरी में संभावित बृहद पंचकल्याणक महोत्सव के आयोजन हेतु व्यापक तैयारियों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर निर्माण कार्य को समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु समीक्षा की जावेगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी सदस्यों से बैठक में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडस (कैट) का धरना प्रदर्शन आज
दमोह। 
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडस (कैट) द्वारा आज 15 सिंतबर बुधवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मानस भवन के समीप समस्त दमोह व्यापारियों द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ड एवं अमेजॉन के खिलाफ शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने समस्त व्यापारियों से इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments