क्षतिग्रस्त बोर्ड पर लगाए आई लव दमोह एवं हमाओ दमोह के नए फ्लेक्स
दमोह। अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी हर शहरवासी की होना चाहिए ऐसी ही एक जिम्मेदारी को दमोह के कुछ जागरूक युवाओं ने पूर्ण किया है नगर पालिका परिषद दमोह ने विगत दिनों शहर के कुछ स्थानों पर आई लव दमोह एवं हमाओ दमोह जैसे लाइटिंग वाले बोर्ड लगाए गए थे ऐसा ही एक बोर्ड सर्किट हाउस पर लगाया गया था जो असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया था एवं उसकी सारी लाइटिंग निकाल कर ले गए थे।
सर्किट हाऊस की सैर पर जाने वाले कुछ जागरूक युवाओं बाबा यादव, भरत यादव, आलोक मुखरैया, आकेश सिंघई, विक्की जैन, अनिकेत जैन, मोनू यादव के मन में पुनः यह बोर्ड लगाने की बात आई तो उन्होंने एक फ्लेक्स बनवा कर लगवा दिया जिससे बोर्ड की सुंदरता बढ़ गई। युवाओं का मानना था कि जब तक वोट पर लाइटिंग वाला कार्य पूरा नहीं होता तब तक फ्लेक्स के माध्यम से बोर्ड को व्यवस्थित करने का यह हमारा प्रयास है जब भी नगरपालिका लाइटिंग वाले बोर्ड की व्यवस्था कर लेगी तब तक यह बोर्ड आने जाने वालों के लिए सेल्फी प्वाइंट बना रहेगा।
भाशचे पार्टी ने किसानो की मांग को लेकर ज्ञापन
दमोह। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की शाखा हटा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महोदय एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से विगत रविवार को ग्राम भैंसा में आकाशीय बिजली गिरने से राजेश पिता चीटा वर्मन मौत हो गई थी एवं प्रकाश पिता तुल्ला आदिवासी, मनोज पिता रामे आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है इनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण शासन द्वारा मुआवजे की मांग की है। साथ ही हटा नगर के आसपास आवास विहीन लोगों को कुटीर प्रदान की जाने की भी गुहार लगाई है।
आगे ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में खरीफ की फसलें खेतों में लगी हुई है, कम बारिश होने के कारण कई फसलें सही रूप से फलन नहीं आया है जिससे फसलों की आर्थिक क्षति पहुंचने का डर किसान भाईयों को लगा है। ज्ञापन सौपने वालों मे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मेघ राम पटेल, किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष जुगल किशोर पटेल, सुदामा प्रसाद के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
मजदूर संघ ने कार्यवाही की मांग का ज्ञापन सौंपा
दमोह। भारतीय मजदूर संघ जिला दमोह द्वारा एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर को सौंपा गया विभाग प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि दमेह में मेमर्स ओरिन प्रा.लि. कंपनी द्वारा जिले में बिना अनुज्ञप्ति मनमाने अनियमित तरीके से विद्युत मंडल में ठेकेदारी का कार्य किया जा रहा है एवं कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन से कम भुगतान एवं अनेक अनियमितताओं से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रही है साथ ही भर्ती के नाम पर अवैध वसूली से संबंधित शिकायत श्रमिको द्वारा विभाग संबंधित के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।
उपरोक्त ठेकेदार जिले में लगभग 600 कर्मचारियों के माध्यम से अधीक्षण यंत्री, विद्युत मंडल दमोह के कार्यालय में नियमानुसार श्रम विभाग के बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये कार्य किये हुए है। जिसके कारण कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है तथा यदि किसी कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके लिये कौन जबावदार रहेगा। शिकायत करने वाले कर्मचारियों को कभी भी कार्य से पृथक कर दिये जाने की जानकारी है जिसकी वजह से जिले के कार्यकर लोगों द्वारा कंपनी की मनमानी को सहन करते हुये कार्य करने को मजबूर हो रहे है। अतः विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत नियमानुसार जांच करत हुये जिले के कर्मचारियो/श्रमिको को शासन के अनुरूप वेतन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ श्रम अधिनियमों के अनुसार प्रदान किया जायें। उपरोक्त विद्युत कंपनी के विरूद्व उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाएं तथा कंपनी को किये जाने वाले भुगतान पर तुरंत रोक लगा दी जायें एवं इनका अनुबंध निस्रत किया आदि मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
अधूरी पड़ी सड़क के कार्य को पूरा कराने ज्ञापन सौंपा
दमोह। दमोह जनपद के ग्राम पंचायत कनियाघाट पटी अंतर्गत आने वाले ग्राम निमुआघाट पट्टी के समस्त ग्रामवासी समाजसेवी दृगपाल सिंह लोधी के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उनके ग्राम की मुख्य सड़क का निर्माण किया जाना था जो कि कार्य भी स्वीकृत हो चुका था और कार्य शुरू भी हो चुका था परंतु जिन किसानों की भूमि में से सड़क का निर्माण किया जाना था उनमें से दो किसान सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने के उपरांत अपनी भूमि देने से मना करने लगे हैं एवं उन्हीं दो किसानों द्वारा न्यायालय की शरण लेकर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया।
जिससे दो किसानों की वजह से संपूर्ण ग्रामहित के कार्य को पूर्ण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन उन किसानों की समस्या का कोई समाधान करें जो सड़क निर्माण कार्य में न्यायालयीन प्रक्रिया कर के बाधा डाल रहें। ज्ञापन सौपने वालों में समाजसेवी दृगपाल सिंह लोधी, मोती प्रजापति, उमराव आठ्या, हल्लु अहिरवार, संघानी शर्मा, लालचंद शर्म, सुरेंद्र, लखन आठ्या, मीना बाई, शांति बाई, कुंती बाई, गुड्डन बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
0 Comments