Header Ads Widget

BJP उपाध्यक्ष अमित गोलू बजाज के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर.. ISO टीम ने कलेक्ट्रेट में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया.. ITI में कारपेंटर व्यवसाय को फिर से चालू कराने ज्ञापन.. अधिवक्ताओं को आयुष्मान जन आरोग्य योजना लाभ की मांग..

 भाजपा उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर किया रक्तदान 

दमोह। रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित गोलू बजाज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में अमित गोलू बजाज, सैफ खान, डब्बू अग्रवाल एवं मुकेश पटेल के रक्तदान किया गया

 जिसके साथ रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के 3000 रक्तदान संपन्न हुए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पं राम मिश्रा, धर्मेंद्र चौबे, संजय सेन, अरुण सोनी, राहुल यादव, सुनील रोहित, संभव सिंघई, लक्ष्मीकांत पौराणिक, विनय विश्वकर्मा, अभिषेक राय, अर्पित राहुल परिहार, सुरेश पटेल, ओम रैकवार, गौरव चैरहा आदि की उपस्थिति रहीं।

ISO टीम ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया

दमोह। कलेक्टर कार्यालय को आईएसओ बनाये जाने के संबंध में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की मौजूदगी में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में श्री चैतन्य ने कहा जो भी कार्य को बेहतर बनाने में जरूरी हैए बतायें, वैसा किया जायेगा।

 बैठक में आईएसओ की टीम के अधिकारियों ने आवश्यक बातों पर अपनी बात रखते हुए कहा वे विभिन्न सेक्शन और कार्यालयों में जाकर अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत टीम के अधिकारियों ने फुड आदिम जाति कल्याण कृषि कोषालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए तदानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया।

भारतीय मजदूर संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह।
 ITI 
में कारपेंटर व्यवसाय को फिर से चालू कराने के लिए भारतीय मजदूर संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों  द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिला मंत्री देवेन्द्र चौबे ने बताया कि दमोह जिले में एकमात्र संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मारूताल दमोह में व्यवसाय कारपेंटर लगभग 25 वर्षों से लगातार संचालित है मुख्य ट्रेड के माध्यम से जिले के मजदूर वर्ग के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से लगातार रोजगार स्वरोजगार प्राप्त होता आ रहा है। जिले में फर्नीचर निर्माण बहुत से कारखाने हैं इस विधा के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त युवक जीविकोपार्जन प्राप्त कर रहे हैं


 दमोह जिले में कारपेंटर व्यवसाय का बड़ा स्कोप है विगत कई वर्षों से लगातार प्रशिक्षण प्राप्त साथ पुलिस आर्मी सेंट्रल की नौकरियों में इस विधा के माध्यम से नौकरियां पा चुके एवं अपना उज्जवल भविष्य बना चुके लेकिन इस वर्ष से संस्थान द्वारा व्यवसाय कारपेंटर को बंद कर दिया गया है जिससे छात्र छात्राओं को मुख्य व्यवसाय में प्रवेश लेने से वंचित हो जाएंगे एवं उक्त व्यवसाय के बंद होने से शासन लाखों रुपए की मशीन खराब हो जाएंगे। 
भारतीय मजदूर के सभी अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपकर व्यवसाय कारपेंटर प्रस्ताव भेजकर कारपेंटर व्यवसाय को फिर से चालू कराने की मांग की है।

  ज्ञापन सौंपने में कैलाश कारपेंटर, छोटेलाल कारपेंटर, रामचरण विश्वकर्मा, दुर्गा अनीता, प्रेमबाई लोधी के साथ भारतीय मजदूर के अनुषांगिक संगठनों में प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख श्री धर्मेंद्र चैबे, जिला अध्यक्ष अखिलेश रजक, बीड़ी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जाटव, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मंटू चैबे, सफाई कर्मचारी संघ से निलेश, प्रमेंद्र जी, हम्माल यूनियन संघ पुरुषोत्तम शर्मा, पेंटर यूनियन सभी आनुषंगिक संगठनों के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

अधिवक्ताओं को योजना का लाभ दिए जाने की मांग

दमोह। अधिवक्ता हित कल्याण सम्मान सुरक्षा सर्वोपरि पर कार्य कर रही संस्था अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर  आयुष्मान जन आरोग्य योजना का लाभ देश के अधिवक्ताओं को दिए जाने की मांग है। 


अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा ने बताया कि लगभग 18 माह से अधिक का समय हो गया है न्यायालयों में सीमित रूप से कार्य हो रहा है जिससे अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति चिंताजनक होकर कष्टदायी होती जा रही है तथा इलाज के अभाव में कोरोना काल में अनेक अधिवक्ताओं की असमय मृत्यु हो गई है जिसके कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और भविष्य में भी बरकरार रहने की संभावना है जबकि करोना की तीसरी लहर भी संभावित है तथा अनुरोध किया गया है कि दिनांक 23.09.2019 को उक्त आयुष्मान जन आरोग्य योजना शुरु की गई थी जिसकी तीसरी वर्षगांठ आने वाली है


उक्त योजना में नए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाया जाना संभावित है और निवेदन किया गया है कि देश के अधिवक्ताओं को उक्त योजना में शामिल किया जाना न्याय संगत बताकर अधिवक्ताओं को भी उक्त योजना में शामिल कर जीवन जीने का अधिकार सुरक्षित करने तथा इलाज के अभाव में असमय मृत्यु को रोकने की मांग की गई हे। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक एडवोकेट ने दी है।

Post a Comment

0 Comments