Header Ads Widget

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ कैट का धरना.. देश भर में ई-कामर्स पर कैट का हल्ला बोल अभियान शुरू.. सेवा समर्पण अभियान हेतु युवा मोर्चा के कार्यक्रम श्रृंखला एवं प्रभारी घोषित..ग्राम बांसा तारखेड़ा में डेंगू का मरीज मिलने की खबर को अफवाह बताया..

 ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ कैट का धरना 

दमोह। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेर्ड्स कैट के प्रभारी माणिकचंद सचदेवा तथा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि कैट द्वारा ई कामर्स कम्पनियों की मनमानी और देश के क़ानूनों का उल्लंघन से देश के व्यापारी द्वारा इसके ख़लिफ़ ज़बरदस्त रोष और आक्रोश व उपभोक्ता क़ानून में प्रस्तावित नियमों को तुरंत केंद्र सरकार द्वारा लागू करने की माँग को लेकर कैट ने एक महीने तक देश भर में ई-कामर्स पर हल्ला बोल अभियान शुरू किया है जिसमें देश के 500 से अधिक शहरों में धरने आयोजित हुये उसी तारतम्य में दमोह कैट ने भी शांति धरना आयोजित किया।

 कैट सचिव प्रमोद बजाज ने सह सचिव ब्रजेन्द्र राठौर के साथ बताया कि उपभोक्ता क़ानून में प्रस्तावित नियम व ई-कॉमर्स पालिसी को लागू करने व उपभोगता व छोटे मंझोले व्यापारी के हित में अपने एवं साथी व्यापारी के व्यापार को सुरक्षित रखने इस राष्ट्रीय अभियान सभी व्यापारी संगठन में एवं प्रतिनिधि ने इस कार्यक्रम सहयोग किया तथा शांति धरना में समय दिया। कैट संगठन मंत्री जुगल अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन जी व संघठन मंत्री गोविंददास असाटी में नेतृत्व में मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में एक साथ एक समय यह शांति धरना किया जा रहा है कैट अपने व्यापारी साथी के सम्मान, सुरक्षा व हित के लिये प्रतिबद्ध है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेर्ड्स जिला इकाई दमोह सभी साथी व्यापारिक प्रतिनिधियों का इस कार्यक्रम में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
 कार्यक्रम में नरेंद्र बजाज संरक्षक कैट व अध्यक्ष अन्न एवं दाल मिल संघ, किराना संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र नायक सचिव रमेश अग्रवाल, सच्चानन्द कोटवानी, हरगोविंद लालवानी, वरिष्ठ व्यापारी हासानंद आहूजा, युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र जैन, पूर्व अध्यक्ष राजेश मोंगिया, सुधीर खुराना, लखन कुमार गुप्ता अध्यक्ष युवा व्यापारी संघ दमोह, कन्हैया कारवानी, मोबाइल संघ अध्यक्ष रवि राय, मोतीलाल सचदेवा, जिला औषधि संघ अध्यक्ष अजय मोदी, लक्ष्मी अग्रवाल स्वतंत्र गौतम, एफएमसीजी संघ अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, सुलभ बजाज, रवि अग्रवाल मीडिया प्रभारी, प्लास्टिक एवं डिस्पोजल व्यापार से विनय असाटी, ऑटोमोबाइल से किशन लाल जी, पिंकू गौतम उपस्थित रहे।
युवा मोर्चा के कार्यक्रम श्रृंखला एवं प्रभारी घोषित

दमोह। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष  वैभव पवार के निर्देश निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष एड. प्रीतम सिंह लोधी की सहमति से युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद प्रमोद विश्वकर्मा ने सेवा समर्पण पर्व की कार्यक्रम श्रृंखला के प्रभारी के नाम घोषित किए।
 कार्यक्रम 3 सत्रों 18-19 सितंबर कार्यक्रम प्रभारी राजेश चौरसिया,  रक्तदान 27 सितंबर प्रभारी जिला महामंत्री भरत यादव, श्रवण पाठक, आजादी का अमृत महोत्सव 17 से 7 अक्टूबर प्रभारी महेंद्र राठौर शिवम अग्रवाल, सत्यता से सम्मान अभियान 2 अक्टूबर गांधी जयंती प्रभारी मनीष असाटी विवेक मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंत्योदय 25 सितंबर से पंडित दीनदयाल जयंती प्रभारी अभिषेक सोनी रोशन पाठक, नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 17 सितंबर से 7 अक्टूबर प्रभारी बालकृष्ण यादव दीपक केसरवानी, प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
ग्राम बांसा तारखेड़ा में डेंगू का मरीज मिलने की खबर पूर्णतः झूठी है
दमोह। 
ग्राम बांसा तारखेडा में डेंगू का मरीज मिलने की अपवाह कुछ दिनों से जिले में फैली हुई है जो कि पूर्णतः असत्य एवं झूठी है। जिसकी पुष्टि ग्राम बांसा तारखेड़ा में के डॉ. जेएस रजक, डॉ.एसपी जैन, डॉ.केएस खरे, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, एएनएम बबीता सेन एवं पैथोलॉजी संचालको ने की है। साथ ही उन्होनें बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं आया है यह सिर्फ अपवाह है।

Post a Comment

0 Comments