Header Ads Widget

जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की.. मेहता ने पहली तो पांडे ने दूसरी बार पदभार ग्रहण लिया.. इधर रामचरण अहिरवार समाज संघ के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त.. बजरिया तीन की महिलाओं ने नाली पर से अतिक्रमण हटाने ज्ञापन सौंपा..

मेहता ने पहली तो पांडे ने दूसरी बार पदभार लिया

दमोह। अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का गरिमामयी शपथ ग्रहण समारोह आज अधिवक्ता संघ के सेंट्रल हाल में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता व पुरातत्व विद श्री विनोद श्रीवास्तव अधिवक्ता मुख्य अतिथि रहे पूर्व पदाधिकारी गण की मौजूदगी में नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने चार्ज लिया व आपस मे एक दूसरे को उनके कार्यकाल की सुखद शुभकामनाएं दी।


पूर्व सचिव आशीर्वाद चतुर्वेदी द्वारा पूर्व कार्यकाल वर्ष 2018-2021का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कृतज्ञता ज्ञापित की। नवनिर्वाचित सदस्यों में अध्यक्ष के तौर पर एस के मेहता, उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय, सचिव रमेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कपिल हजारी, सहसचिव दिलीप सिंह व पुस्तकालय प्रभारी पद पर एस बी खरे ने शपथ ग्रहण की। वही कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भी शपथ ग्रहण कर आगामी उज्ववल कार्यकाल हेतु संघ में शपथ ली।

कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी मुरारी खरे,मनीष नगाइच,व निर्वाचन पदाधिकारी डी पी पटेल,नीतेश तिवारी, अनिल खरे व सुरेश खत्री पर्यवेक्षक पवन पाठक का मोमेंटो के माध्यम से उनके श्रेष्ठ निर्वाचन कार्य हेतु सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र चौबे,पूर्व अध्यक्ष पंकज खरे, पूर्व अध्यक्ष अनिल धगट सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थित रही।

रामचरण अहिरवार संभागीय अध्यक्ष नियुक्त

दमोह। अहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष चौधरी अभान सिंह नरवरिया, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गोलिया, अहिरवार समाज संध के कोषाध्यक्ष राजेश अहिरवार ने रामचरण अहिरवार पथरिया को संघ का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। 


इस अवसर पर प्रदीप अहिरवार राज्य मंत्री स्मृति वासनिक विभाग भोपाल, प्रकाशचंद चौधरी, मनोज वर्मा, रामनाथ, भागचंद चौधरी, कुलदीप दीपेश, मुकेश अहिरवार, रमेश, शिवराज, नर्मदा, दिनेश, कंछेदी, कमल, एलपी रोहित, बीके रोहित सहित सैकड़ो साथियों ने बधाईयां प्रेषित की।

नाली पर अतिक्रमण हटाने महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा
दमोह।
 बजरिया वार्ड नं. 3 किदवई वार्ड की महिलाओं ने तहसीलदार बबीता राठौर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अरबी मदरसा के पास रहने वाले दो परिवारो ने अवैध रूप से शासकीय नाली पर कब्जा कर लिया है जिससे वार्डवासियों की नाली का निस्तार बंद हो गया है। साथ ही जरा सी बारिस होने पर नालियो का गंदा पानी उनके घरो में भर जाता है।


 नाली बंद होने से उनकी नालियॉं भी चोक हो गई। वार्डवासियों ने नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत की किन्तु इस समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया सफाई कर्मियो को नाली सफाई करने में असुविधा होती है नाली बंद होने से बदबू भरी रहती है। वार्ड वासियों में मु. अलीम कुरैशी, बबली, रेशमा, अकसर मुबीना, कलीम सुल्तानी, नाजरा परवीन बेगम सहित वार्ड की आधा सैकड़ा महिलाओ ने तहसीलदार महोदय से अतिशीद्य्र अतिक्रमण हटाये जान की गुहार लगाई है

Post a Comment

0 Comments