शिक्षक दिवस पर राज्यपाल पुरुस्कार वितरण..
दमोह। मप्र शासन की ओर से राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त शिक्षकों का सम्मान एनआईसी नेशनल इंफोर्मेशन सेंटर के माध्यम से संपूर्ण प्रदेश में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शालेय शिक्षा मंत्री माननीय परमार जी ने करते हुए प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है जहां सबसे अधिक स्कूल और शिक्षक हैं। शिक्षक के दायित्व का दायरा सिर्फ पढाना नहीं बल्कि छात्र और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है। यह कार्य शिक्षक और शिक्षा से जुड़े लोग ही कर सकते हैं। शालेय शिक्षा की मुख्य सचिव एवं आयुक्त मैडम ने प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई दी।दमोह कलेक्ट्रेट में स्थित निक सेंटर में आज जबेरा माडल स्कूल में पदस्थ व्याख्याता अजय सिंघई राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित हुए उन्हें पच्चीस हजार की पुरुस्कार राशि का चेक शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री अजय सिंघई जी द्वारा शिक्षण में नवाचार और छात्र छात्राओं के लिए सदैव उत्प्रेरक बनकर कार्य करने के लिए यह सम्मान मिला है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी दमोह की ओर से रामसिंह राजपूत और नन्हें सिंह ठाकुर सहायक संचालक एडीपीसी रमशा शैलेन्द्र कुमार असाटी, मोहन राय डाइट प्राचार्य, विश्वकर्मा जी पुरुस्कार कक्ष प्रभारी, लिपिक राजीव बड़कुल एवं विश्व हिन्दू परिषद जबेरा तहसील प्रभारी सुरेन्द्र राय शामिल हुए।
मप्र शिक्षक संघ ने शिक्षको का सम्मान किया..
दमोह। जिले के 07 विकासखंडों से निश्चित चयनित प्रक्रिया द्वारा उत्कृष्ट शिक्षको का चयन कर 15 शिक्षको एवं राज्यस्तरीय सम्मान हेतु चयनित अजय सिंघई का सम्मान किया गया जिंसमे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरएस राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा, पीएल शर्मा, सेवानिवृत डीईओ व वरिष्ठ मार्गदर्शक कमल सिंघई का मुख्य आतिथ्य रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएल शर्मा ने शिक्षको से सिर्फ शैक्षणिक कार्य कराए जाने एवं नवीन शिक्षक संवर्ग द्वारा लंबे समय तक संघर्ष करने सहित अनेक बिंदुओं पर अपनी बात रखी। शिक्षको के सम्मान का दायित्व समाज का है, समाज के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया जाएं, हमारा शिक्षक सिर्फ सम्मान चाहता है जो कि शिक्षक पद का जन्मसिद्ध अधिकार भी है।
दमोह। जिले के 07 विकासखंडों से निश्चित चयनित प्रक्रिया द्वारा उत्कृष्ट शिक्षको का चयन कर 15 शिक्षको एवं राज्यस्तरीय सम्मान हेतु चयनित अजय सिंघई का सम्मान किया गया जिंसमे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरएस राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा, पीएल शर्मा, सेवानिवृत डीईओ व वरिष्ठ मार्गदर्शक कमल सिंघई का मुख्य आतिथ्य रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएल शर्मा ने शिक्षको से सिर्फ शैक्षणिक कार्य कराए जाने एवं नवीन शिक्षक संवर्ग द्वारा लंबे समय तक संघर्ष करने सहित अनेक बिंदुओं पर अपनी बात रखी। शिक्षको के सम्मान का दायित्व समाज का है, समाज के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया जाएं, हमारा शिक्षक सिर्फ सम्मान चाहता है जो कि शिक्षक पद का जन्मसिद्ध अधिकार भी है।
सम्मान की श्रृंखला में वर्तमान में राज्य स्तर से चयनित शिक्षक अजय कुमार सिंघई जबेरा, रामस्वरूप चैरसिया हटा, भारत साहू तेंदूखेड़ा, राजेश राय जबेरा, शब्बीर मुहम्मद खान पटेरा, माधव प्रसाद पटेल बटियागढ़, श्रीमती नीलम जैन, शरद मिश्रा, जीपी पटेल, चंद्र कुमार जैन, आरआर प्रसाद, प्रशांत खरे, माधौ सिंह ठाकुर, कपिल खरे जी को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पुष्पहार से सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष एलपी चैरसिया व्याख्याता के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान पत्र के साथ शॉल, श्रीफल पुष्पहार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय संगठन मंत्री पारस कुमार जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र जैन, शरद तिवारी, आरबी सिंह, भागचंद जैन, विनयमोहन मिश्रा, पीके जैन, तेजी सिंह ठाकुर, देवी प्रसाद शर्मा, देवेंन्द्र जैन, नरेंद्र सिंह ठाकुर, सुख सिंह ठाकुर, श्रीमती दीपमाला जैन, श्रीमती चम्पा जैन, कमलेश सेन, कम्मू प्रसाद पटेल, एनपी चैबे, आरिफ अंजुम, सुरेंद्र राय, अरविंद चैराहा, सुनील दुबे, मुकेश श्रीवास्तव, कुंजीलाल पाली, सुरेश चंद जैन, महेंद्र दीक्षित, ताहिर खान, सुरेंद्र सिकर्रा, अमर चंद जैन, देवी पटेल सहित अन्य शिक्षको की उपस्थिति रही। संचालन एमके खरे द्वारा किया गया। संभागीय संगठन मंत्री श्री पारस कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विधायक धर्मेंद्र सिंह ने किया शिक्षको का सम्मान
दमोह। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा कलेहरा, जबेरा, चोपरा, पौड़ी, सिग्रामपुर सहित अन्य जगहों पर सम्मान समारोह आयोजित करके सेकड़ो सेवानिवृत्त गुरुजनों का शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा की शिक्षक देश की नीव होते हैं। शिक्षक ही छात्रों का भविष्य बनाते हैं। शिक्षक के द्वारा छात्रों को योग्य बनाकर विभिन्न शासकीय व अन्य कार्यों के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी एक शिक्षक है और उनके द्वारा दिए गए संस्कार ही है जो आज मेरे सभी भाई सर्विस में हैं में माता पिता की सेवा के लिए घर मे था और आज मे विधायक होते हुए अपने क्षेत्र की लोगों की सेवा कर रहा हूं। मैं अपने पिता सहित सभी शिक्षकों को प्रणाम करता हूं जिनकी आशीर्वाद से आज मैं इस योग्य बना हूं।
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक भाव सिंह लोधी, किशनलाल तिवारी, खड़गसिंह, चंद्रा दुबे, टीएस चौहान, बृजभूषण बाजपई, टीसी राय, टीसी राय, लक्ष्मण तिवारी, बीपी खरे, कोमल अवस्थी, श्यामसुंदर अवस्थी, नर्मदा विश्बकर्मा, सेवा निवृत्त शिक्षका अहिल्या तिवारी, सावित्री राय, शांति पाटकर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा ,सतपाल, एडवोकेट पीडी प्रजापति, विनोद मलैया, राजेश सिंघई, मयंक जैन,अवधेश लोधी, अनुज सोनी, बंटी, दयाराम, सुशील चौधरी उपस्थित रहे।
अग्रवाल महिला सभा ने रिटा. शिक्षक का सम्मान
दमोह। 5 सितंबर को अग्रवाल महिला महासभा शिक्षक दिवस मनाती है और अग्रवाल समाज के रिटायर्ड किसी शिक्षक का सम्मान करती हैं। इस वर्ष श्री वीरेंद्र अग्रवाल जिन्होने लगभग 40 वर्ष अपनी सेवाएं डां.अग्रवाल स्कूल में दी को महासभा द्वारा सम्मानित किया गया। वीरेंद्र सर उस दिए के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को मार्ग दिखाते हैं।
महिला महासभा की अध्यक्ष रमा अग्रवाल का कहना है शिक्षा का जिदंगी मे बचपन से बुढापे तक विशेष योगदान रहता हैं ,पढाई मुसकिल बहुत होती है पर फल मीठा होता है जिदंगी मे कोई साथ दै न दै यदि हम पढाई को दोस्त बना लै तो वह हमे उदास नहीं होनै देगी पढाईबिन शिक्षक के हो नहीं सकती इसलिये शिक्षक ज्ञान की वह छाया है शिक्षक के बिना भला किसने विधा पाई है इसमे महासभा के पदाधिकारी रमाअग़वाल तारामणि संगीता रीतू सुष्मा अंजली रिद्धि मंजूरीतू संगीता सुप्मा मंजूला अंजली ज्योति तिथि आशा गीता अंजली अनंत ज्योति नीरज कोमल अर्चना महिमा शैल गरिमा की उपस्थिति रही।
कदम ने पौधा रोप कर किया गुरुओं का सम्मान
दमोह। साप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत माता पार्क में पौधा रोपकर शिक्षकों का सम्मान किया इस अवसर परण कदम संस्था जबलपुर से पधारी अपर्णा असाटी अलका मिश्रा खुशबू ताम्रकार कीर्ति जैन राशि अग्रवाल सक्षम तोमर दीपक मिश्रा मुकेश सेन ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधा रोपकर मनाया।
संस्था प्रमुख दीपक सेन ने विधायक अजय टंडन, आदित्य सुरेखा, देवेंद्र विश्वकर्मा, सोनू जैन, मदन मोहन अग्रवाल, तरुण शर्मा, ऋतुराज सेन, शिवेंद्र तिवारी, अमित सेन, संदीप जैन, विनी लाल, प्रीति सेन, पूजा शर्मा, सिंगर सारिका सिंह के जन्मदिन पर आम का पौधा रोपकर सभी को शुभकामनाएं दी। सब ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण किया। जिला आबकारी अधिकारी शरद चंद्र निगम डॉ केदार शर्मा राधेश्याम नेमा नंदा असाटी मंजूषा चौबे अमृता जैन अर्चना नेमा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी शरद चंद निगम ने 11000 की राशि देकर कदम संस्था की संरक्षक सदस्यता ग्रहण की और अपनी सेवानिवृत्त होने के पश्चात धार जिले में कदम संस्था की स्थापना की बात कही। इस अवसर पर जबलपुर से पधारी भगवती असाटी, माला सिसोदिया, ललिता राज, गीता राजपूत, अनुकृति जैन, महिमा गुप्ता, भूमि गुप्ता, अनुष्का सेन, डालचंद असाटी, प्रभात जैन, हंसराज मिश्रा, रमेश अग्रवाल, राहुल टंडन, आशीष राय, अभिनव गौतम, रंजीत सैनी, पलाश असाटी, दिग्विजय सेन, उदित नेमा आर्यवीर सेन, वैभव सेन की विशेष उपस्थिति रही।
एसपी लाल मेमोरियल अवार्ड 2021 की घोषणा
दमोह। समाज सेवा के कार्यों में निरंतर कार्यरत संस्थान मिड इंडिया क्रिश्चियन सर्विसेज़ एवं नव जागृति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा पिछले 36 वर्षों से शिक्षा जगत के क्षेत्र में अपने शिक्षण कार्य के प्रति समर्पित और छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने वाले आदर्श शिक्षकों को सम्माशनित करती रहा है। उसी श्रृंखला में इस पर भी दो शिक्षकों का सम्मान एस पी लाल अवार्ड से किया जाएगा जिनके नामो की आज घोषणा की गई।
(1) रामस्व रूप चौरसिया प्रधान अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला नावघाट, हटा (2) मुहम्मद ताहिर खान प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सूडा टोला तरी को प्रदान करने की घोषणा की जाती है। अवार्ड के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को अक्टूकबर माह में स्व. एस.पी. लाल की जयंती दिवस पर संस्थागत गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। शिक्षक सम्मान की गतिशील परम्परा में एस.पी. लाल मेमोरियल अवार्ड का यह 37 वां वर्ष होगा।
0 Comments