Header Ads Widget

मनवानी फिल्म्स सिंधु संस्कार समिति सागर ने.. शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्रक भेंट करके किया शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का किया सम्मान.. समारोह में अनेक प्रमुख जनों की रही गरिमामय मौजूदगी..

 मनवानी फिल्म्स सागर ने भेंट करके किया सम्मान

सागर/दमोह। सिंधी समाज के प्रथम गुरु प्राचार्य गोविंदराम मनवानी के जन्म दिवस के अवसर पर मनवानी फिल्म्स सिंधु संस्कार समिति के तत्वाधान में सिंधी कॉलोनी मनवानी गली में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सेवानिवृत एवं वर्तमान में कार्यरत 5 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। 


सम्मानित गुरुजनों में मनोहरलाल शर्मा, बद्रीप्रसाद प्रजापति, एनपी चतुर्वेदी, श्रीमती अर्चना गुरु, श्रीमति प्रमिला सागर को शाल श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनवानी फिल्म्स डायरेक्टर राजेश मनवानी, एड.कृष्णा कुमार गुरु, कवि हरगोविंद विश्व, डॉ.गजाधर सागर, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह राकेश अहिरवाल, सागर सिंधी पंचायत जिलाध्यक्ष कमल हिंदुजा, निर्मल भोले, अविनाश गंगवानी, एम्.डी.त्रिपाठी, देवीसिंह राजपूत, शंकर मोटवानी, सुनील मनवानी, रुपेश मनवानी ने सभी उपस्थित गुरुजनों को सम्मानित किया।  


कार्यक्रम की अध्यक्षता हरगोविंद विश्व ने की मुख्य अतिथि सिंधी पंचायत जिलाध्यक्ष कमल हिंदुजा व विशिष्ट अतिथि राकेश अहिरवाल वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह व एड.कृष्णा कुमार गुरु थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन, माँ सरस्वती , साईबाबा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन डॉ.गजाधर सागर ने किया। स्वागत उद्भोधन प्रखर वक्ता एम्.डी.त्रिपाठी प्राचार्य रज्जौआ ने की। मुख्य अतिथि कमल हिंदुजा ने देश के शिक्षको को शुभकामनाये दी।  शंकर मोटवानी सहित सभी सम्मानित  शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये तथा मनवानी फिल्म्स एवं सिंधु संस्कार के डायरेक्टर राजेश मनवानी को धन्यवाद देते हुए कहा की वे अपने दादाजी श्री गोविंदराम मनवानी प्राचार्य की स्मृति में वर्ष 2006 से निरंतर शिक्षकों  का सम्मान कर सागर में ऐतिहासिक कार्य कर रहे है जो बधाई के पात्र है। 

 इस मौके पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार जी का सम्मान किया गया।  सभी अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर राजेश मनवानी , देवीसिह राजपूत, संजय मनवानी, रुपेश मनवानी द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना  प्रस्तुत की देवीसिह राजपूत ने  की। इस अवसर पर हरगोविंद विश्व ने कहा की शिक्षकों का सम्मान करना सिंधु संस्कार मनवानी फिल्म्स का सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य है समाज में गुरु का महत्व सदैव रहा है। डॉ.गजाधर सागर ने कहा की सिंधु संस्कार और मनवानी फिल्म्स फिल्म के द्वारा गुरुओं का सम्मान एक सराहनीय पहल है हम तो कहते है की ऐसे कार्य के लिए हर समाज को आगे आना चाहिए।  राकेश अहिरवार, कमल हिंदुजा ने कहा की नए कलाकारों को मंच प्रदान करना और नए कलाकारों को मौका देना मनवानी फिल्म्स ने वो करके दिखाया है जो कोई नहीं कर सकता फिल्म के साथ गुरुजनो का सम्मान करना भी सराहनीय कार्य है जिसके लियर राजेश मनवानी बधाई के पत्र है।  

Post a Comment

0 Comments