Header Ads Widget

सतना हाफ मैराथन हेतु डॉ राकेश मिश्रा ने बैठक ली..कांग्रेसजनों ने आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी.. आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न.. जबेरा में संगोष्ठी से सहकारिता सप्ताह का समापन.. पथरिया में भाषण प्रतियोगिता संपन्न..

 सतना हाफ मैराथन हेतु डॉ राकेश मिश्रा ने बैठक ली

दमोह। पंडित गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति न्यास के तत्वाधान में सतना में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय मापदंड की हाफ मैराथन हेतु देश के प्रख्यात समाजसेवी शिक्षाविदों चिंतक कुशल रणनीतिकार एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा नई दिल्ली ने आज दमोह के शासकीय ज्ञानचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल प्रेमियों एवं मैराथन धावकों एनजीओ के प्रतिनिधि एनसीसी एन एस एस की बैठक ली। सरस्वती पूजन के पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों डॉ राकेश मिश्रा हटा विधायक पी एल तंतुवाय पूर्व विधायक लखन पटेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी श्याम शिवहरे पीजी कॉलेज प्राचार्य केपी अहिरवार अमित बजाज सुरेश पटेल धर्मेंद्र दुबे कविता राय का स्वागत अतिथियों ने उपस्थित मैराथन प्रेमियों द्वारा किया गया।

                                      

 डॉ राकेश मिश्रा ने सतना हाफ मैराथन की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से पंडित गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति न्यास के तत्वाधान में सतना में मैराथन आयोजित की जाती रही इसी कड़ी में इस वर्ष भी आगामी 5 दिसंबर को सतना हाफ मैराथन नाम से अंतरराष्ट्रीय मापदंडों को ध्यान में रखते हुए मैराथन का आयोजन किया जा रहा है मैराथन में 18 वर्ष से कम आयु एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक जैसी श्रेणियां रखी गई है इसी तरह महिलाओं के लिए भी श्रेणियां रखी गई है जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के मैराथन प्रेमी 21कीमी, 10किमी, और 5किमी की दौड़ में अपनी सहभागिता निभा सके। 

इस मैराथन में आजादी के अमृत महोत्सव दौड़ भी कह सकते हैं क्योंकि मैराथन में सम्मिलित होने वाले सभी धावकों को तिरंगे के रंग में लाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की पोशाक होगी जिससे दूर तक तिरंगा ही दिखाई देगा मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं संपूर्ण मैराथन का नियंत्रण एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन पंजीयन से लेकर मैराथन हेतु नापतोल आदि कंपनी द्वारा की जाएगी साथ ही साथ एक विशेषता यह भी है की दौड़ खत्म होने के तुरंत बाद ही ऑनलाइन ही आप अपना मैराथन का प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं मुख्य अतिथि मिश्रण है पूर्व में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों के प्रोत्साहित करने वाले किस्से सुनाए और धावकों को मैराथन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया डॉ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष सभी श्रेणियों में मिलाकर पुरस्कारों की संख्या 66 के लगभग है और अन्य प्रतिभागियों को मेडल  भी प्रदान किए जाएंगे।

आयोजित बैठक में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा आलोक मुखरैया महामंत्री भरत यादव महेंद्र राठौर विवेक मोदी महेंद्र राठौर कुलदीप जैन आदित्य जैन राहुल कुमार हर्ष कुसमरिया डालचंद कुशवाहा देवकीनंदन पटेल प्रिंस जैन कार्तिक शैलार मोनू चौरसिया दीपक केसरवानी श्याम दुबे आशीष शर्मा सहित एनसीसी एनएसएस एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस, शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय अंबेडकर चौक से घंटाघर तक पैदल कैंडिल मार्च निकालकर किसान विरोधी बिलों को मोदी सरकार द्वारा वापिस लिये जाने की खुशी व्यक्त की तथा दिवंगत किसानों की आत्मा की शांति के लिए सभी कांग्रेसजनों ने श्रद्वांजलि अर्पित की। 

कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि विगत दो वर्ष पूर्व मोदी सरकार द्वारा जो किसान विरोधी जो तीन काले कानून लाए गए थे उनको आखिरकार किसानों के आगे आने से वापस लेना पड़ा जिससे किसानों की जीत हुई एवं मोदी सरकार की गलत नितियों का देश की जनता ने विरोध करके उनको ऐसे काले कानून वापिस लेने पर विवश किया इसी प्रकार जनहित में जीएसटी और नोटबंदी का फैसला भी गलत है जिसे आने वाली सरकार को वापस लेना पड़ेगा। इस अवसर पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष पं.नितिन मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर, शहर अध्यक्ष यशपाल सिंह, शमीम कुरैशी, प्रजु यशोधरन, धन सींग, शेरू कुशवाहा, छोटू शुक्ला, पप्पू कुशवाहा, केके अग्रवाल, तिलक सिंह लोधी, प्रदीप पटेल, गजराज सिंह ठाकुर, आयुष दुबे, पप्पू कसोटया पार्षद, गनेश कोरी, राजकुमार श्रीवास्तव, बसंत कुशवाहा, बाबूलाल पटेल, नरेश अहिरवाल, विवेश बड़गैया आदि की उपस्थिति रही।

आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
दमोह। आम आदमी पार्टी  दमोह जिले की इकाई के कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन उत्सव अरिहंत होटल में संपन्न हुआ जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह मुख्य अतिथि रहे। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में वार्ड अध्यक्ष से लेकर जिले स्तर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय निकाय -पंचायत चुनावों को लेकर गंभीर चर्चा की गई है और नए साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिला संगठन मंत्री एडवोकेट चंद्र मोहन गुरु ने बताया कि नए लोगों का पार्टी में शामिल होने से लाभ होगा और पार्टी की जानकारी अन्य लोगों तक और आसानी से जा पाएगी उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत किया

 प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया और सभी कार्यकर्तओं को आगामी निकाय-पंचायत चुनावों के लिए कमर कसने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी क्रांति से निकली पार्टी है और वह सभी क्रांतिकारी हैं तथा ईमानदारी, साफ नियत, संघर्ष ही हम सबके आभूषण हैं। सिंह ने बताया कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर आम जनता को आम आदमी पार्टी के संकल्प  "भ्रष्टाचार मुक्त-सकारात्मक राष्ट्रवाद", से अवगत कराना है और दिल्ली में केजरीवाल मॉडल में जनता को ईमानदारी से मिल रही सुविधाओं के बारे में लोगों को सूचित करना है। 
प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित कर के पंकज सिंह ने पार्टी के द्वारा प्रदेश स्तर पर की जा रही निकाय-पंचायत चुनाव की तैयारियों एवं पार्टी के बढ़ते जनाधार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में आगामी स्थानीय पंचायत-निकाय चुनावों में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। आम आदमी पार्टी की इसी जीत से प्रदेश की राजनीति हमेशा-हमेशा के लिए बदल जाएगी और इसके बाद भाजपा-कांग्रेस को आम आदमी के असली मुद्दों पर राजनीति करनी पड़ेगी। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केजरीवाल सरकार की घर तक राशन पहुँचाने वाली योजना की नकल करते हुए मध्यप्रदेश में एक योजना की शुरुआत की है और दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी भाजपा की केंद्रीय सरकार में दिल्ली में इस योजना पर रोक लगा दी। उन्होंने कांग्रेस पर भी आम आदमी पार्टी के मुद्दों पर राजनीति करने की मजबूरी की तरफ इशारा करते हुए बताया कि पंजाब में अपने साढ़े चार साल के कुशासन के बाद आम आदमी पार्टी के द्वारा उठाये जा रहे आम आदमी के असली मुद्दों की ताकत को देखते हुए मुफ्त बिजली-पानी की बात करने लगी है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इसी तरह से आम आदमी पार्टी पूरे देश की राजनीति को बदल रही है क्योंकि पार्टी का लक्ष्य सत्ता पाना मात्र नहीं है बल्कि आम आदमी के असल मुद्दों को उठाकर देश की राजनीति को सकारात्मक दिशा में ले जाना है।

इस दौरान आम आदमी पार्टी दमोह के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें जिला संगठन मंत्री एडवोकेट राजेंद्र गुरु, दमोह विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र खटीक, जबेरा विधानसभा अध्यक्ष बसंतराय, पथरिया विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल राठौर, दमोह विधानसभा संगठन मंत्री वीरेंद्र रैकवार, दमोह जिला सचिव राहुल श्रीवास्तव, अनुभव सिंह गौतम, जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अठ्या, कैलाश पटेल, लोकेंद्र रजक, एडवोकेट जब्बार खान, बालकिसन अहिरवाल, समरजीत सिंह,मिर्जा बेग, मनीराम विश्वकर्मा, रवि पटेल, बिहारी लाल गुप्ता, किशोर नामदेव, दीपक राय, फरीद खान, जगदीश पटेल, शिवप्रसाद गर्ग, भरत पटेल, विशाल पटेल, मनोहर पटेल, प्रकाश सिंह, रतन सिंह, बद्री पटेल, महाराज सिंह आदि की उपस्थिति रही।

जबेरा में संगोष्ठी से सहकारिता सप्ताह का समापन

दमोह। अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतिम दिवस शनिवार को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जबेरा में सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन के मुख्य आतिथ्य एवं केन्द्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री भारत सरकार के निज सचिव राजकुमार सिंह की अध्यक्षता और खड्ग सह मंडी अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष जुगल शर्मा, भाव सिंह लोधी व गोंविद तिवारी के विषिष्ट आतिथ्य में सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेषन ,डिजिटलीकरण एवं सोषल मीडिया विषय पर जिला सहकारी संघ दमोह के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


संचालन करते हुये सहकारी संघ सीईओ संजीव दुबे ने माननीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सहकारी सप्ताह आयोजित करने पर जिला सहकारी संघ मर्यादित दमोह को प्रेषित किये गये शुभकामनां संदेश का भी वाचन किया गया। आभार प्रदर्शन कॉपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधक राकेश गर्ग ने किया बैंक व समिति द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पर्वेक्षक आरिफ खान एवं समिति प्रबंधक गजेन्द्र पाल ने दी। 

कार्यक्रम में राजकुमार सेन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 6 जुलाई 2021 को सहकारी विभाग के नये मंत्रालय के गठन की जानकारी देते हुये बताया कि भारत का सहकारी आन्दोलन विश्व का सबसे बडा आन्दोलन है जिसमें 8 लाख 50 हजार सहकारी संस्थाये कार्यरत है और 25 करोड लोग इससे जुडे है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अब सहकारिता ने कदम आगे बढाते हुये देश में 52 सहकारी अस्पताल सेवा भाव के साथ अपनी सेवायें दे रहे है। कार्यक्रम में गोंविद तिवारी, सहारा ठाकुर, मनीष सिघई, किशोरी ठाकुर, संतोष तिवारी, नारायण शर्मा, गजेन्द्र पाल, सुरेन्द्र जैन, शीतल राय, संजय राय, ओमप्रकाश शर्मा, दीपक झारिया सहित बडी संख्या किसान भाई एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

 पथरिया में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 

दमोह। नेहरू युवा केंद्र जिला के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ.संध्या पिंपलापुरे के विशेष सहयोग से शासकीय माधवराव सप्रे महाविद्यालय पथरिया में विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक पथरिया कृष्णा पटैल एवं बसंत पटेल द्वारा किया गया जिसमें युवाओं ने देशभक्ति-राष्ट्र निर्माण विषय के अंतर्गत सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास पर अपनी बात रखी 

 विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे अंकित पटैल, द्वितीय स्थान पर रही कु.प्रिंसी जैन एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया कु. नवीनता वर्मा ने प्राप्त किया| प्रतियोगिता में चयनित प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को अपनी उत्कृष्ट वक्तव्य कला का प्रदर्शन करने हेतु जिले स्तर पर अवसर प्रदान होगा निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय के शिक्षक अवधेश प्रताप सिंह,डॉ.राजेंद्र खरे , एस.एन.लड़िया की उपस्थिति रही 
  

Post a Comment

1 Comments

  1. Bhaisab ap bahut mehnat se itni acchi coverage karke news banate he.jese ap gaagar me saagar bhar dete he.Apko Dil se salute Bhaisab.

    ReplyDelete