शॉर्ट फिल्म आज़ाद का मेगा ऑडिशन सम्पन्न
दमोह।चंद्रशेखर
आज़ाद स्मृति मंच के तत्वावधान में सहयोगी संस्था एमडीजी फ़िल्म
प्रोडक्शन हॉउस समिति के साथ लघु फिल्म आज़ाद का निर्माण दमोह नगर के
कलाकारों के साथ आसपास की लोकेशन में किया जाएगा जिसके लिए ऑडिशन का फाइनल
मेगा राउंड पवित्र बंधन मैरिज गार्डन
में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप
में नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी, समाजसेवी अमोल पटेल, उमर खैय्याम, युवा रंगकर्मी पवन राज, अंकुश टिंकी श्रीवास्तव एवं राजू जैन की उपस्थिति रही।
प्रतिभागियों के चयनकर्ताओं के रूप में एवं निर्णायक की
भूमिका में रंगकर्मी राजीव अयाची, पत्रकार दिनेश प्यासी,
शॉर्ट फिल्म मैकिंग टीम के ओमप्रयाग चौबे की उपस्थिति रही। अतिथि मण्डल द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित
करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए
आशीष तंतुवाय कबीर ने जानकारी दी कि भारतीय क्रांतिकारियों के संघर्ष के
विषय में युवापीढ़ी के मध्य जनजागृति लाने के उद्देश्यपूर्ति हेतु नगर के
कलाकारों द्वारा एक शॉर्टफिल्म (लघुफिल्म) का निर्माण किया जा रहा है।
जिसमें अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाली नवयुवा प्रतिभाओं को डिजिटल
प्लेटफॉर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
अतिथियों के द्वारा मेगा
ऑडिशन में उपस्थित समस्त कलाकारों को सम्बोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया
गया। मैनेजिंग टीम के मेडी सर ने बताया कि ऑडिशन प्रक्रिया में 10 वर्ष से
लेकर 30 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने शम्मिलित होकर भागीदारी की। ऑडिशन
प्रक्रिया में पायल मिश्रा,मधु ठाकुर,अर्पित चौरसिया, हर्षिता ठाकुर, चिंकी
रैकवार, रितिका खरे, आशा पटेल, अमीषा पटेल, गौरी गौड़, शशिकांत अहिरवार, मनीष
राही, हर्ष राठौर, शुभम श्रीवास्तव, गजेंद्र अहिरवार, प्रताप सिंह चौहान, अभिषेक
मिश्रा, नरेश बर्मन, मयंक बर्मन, शशिकांत अहिरवार, तरुण राज, प्रथम
वर्मा, विपिन रजक, जाफिर खान, राज राणा, मोहित पटेल, देवांश राठौर, प्रिंस
चौरसिया, कपिल कुमार सहित अनेकों प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर गजेंद्र वर्मा, वीरेंद्र चक्रवर्ती, प्रकाश पटेल गुड्डा भैया, दीपक
मिश्रा, शुभम श्रीवास्तव, दीपक चौरसिया, प्रिंस चौबे, शुभम पटले, सनी राय सहित
समस्त डीओपी मेंबर्स की उपस्थिति रही।
हटा में हथकरघा हस्तशिल्प सेल बाजार का शुभारंभ
दमोह। उपकाशी नगर हटा में नवभारत मीडिया पार्टनर
विशाल हथकरघा हस्तशिल्प सेल बाजार का भव्य शुभारंभ शनिवार शाम खचना नाका स्थित तहसील बगला मैदान में किया गया। इस अवसर पर कु. पुष्पेंद्र सिंह हजारी, जिला
पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, भाजपा जिला
उपाध्यक्ष कु. अनुराग वर्धन सिंह हजारी, पूर्व टी.आई. विजय मिश्रा, हटा
टीआई एच.आर. पांडेय, साहू समाज जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू, असाटी समाज
अध्यक्ष जागे असाटी, भाजपा नेत्री अनिता खरे, विधायक सचिव सुरेश पटेल,
पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेश असाटी, गुड्डू मनमोहन असाटी, मम्मा
असाटी, साहू समाज युवा ब्लॉक अध्यक्ष के के साहू, महेश साहू, एसडीएम रीडर
प्रमोद श्रीवास्तव, अमीन कुरैशी आदि ने मौजूद रहकर भगवान श्री गणेश का पूजन
अर्चन किया एवं इसके साथ ही मुख्य द्वार पर फीता काटकर सेल का भव्य
शुभारंभ किया।
सेल बाजार के शुभारंभ पर सेल आयोजक नवभारत के जिला ब्यूरो
विनय असाटी ने आमंत्रित से सेल के मुख्य द्वार पर नवभारत पेपर की प्रतियों
के साथ सेल का विमोचन करवाया। इस दौरान सेल समिति के द्वारा आमंत्रित
अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं उपस्थित हुए इलाके के
मीडिया कर्मियों को उपहार भेंट किये गए। शुभारंभ अवसर पर पहुंचे वरिष्ठ
गणमान्य जनो एवं आंमत्रित अतिथियों ने कहा कि यह सेल संकृति और कला का
अनुपम प्रदर्शन कर रही है। जिसमे हस्त शिल्प और हाथ की कारीगरी से बनाई गई
वस्तुओं की भरमार है और सेल की यह सामग्री लोगो को खूब लुभाएगी।
मेला आयोजक
नवभारत जिला ब्यूरो प्रमुख विनय असाटी ने बताया यह सेल एक माह तक संचालित
होगी। जिसमे जिसमे बड़ी बड़ी कंपनियों की सामग्री से लेकर पारंपरिक रूप से
बनाई गई सामग्री को विक्रय करने हेतु रखा गया है। मेले के प्रबंधक रोहित
राय ने बताया कि यह सेल उपकाशी नगर हटा में लोगो एवं इलाके के लोगो को खूब
लुभाएगी। इसमे परंपरागत वस्तुओं को रखा गया है। यह इलाका बुंदेलखंड का है
और यहाँ की संस्कृति को ध्यान में रखकर यह सेल को सजाया गया है। रोहित राय
ने बताया कि सेल में कोविड नियमो के पालन के साथ साथ वेक्सीनेशन शिविर भी
लगाया जाएगा। जिसमें लोगो को सुविधा अनुसार आसानी से कोविड का टीकाकरण
करवाया जाएगा।
आचार्य श्री की ऐतिहासिक अगवानी हेतु तैयारियां
दमोह। कुंडलपुर में फरवरी माह में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ एवं मस्तकाभिषेक महामहोत्सव में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ मंगल आगमन होने पर भक्त गणों के द्वारा ऐतिहासिक मंगल अगवानी हेतु तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं इसके लिए महोत्सव की मुख्य आयोजन समिति दिन रात मेहनत कर रही है विभिन्न आयोजन समिति अपनी-अपनी बैठकें करके आयोजन को सफल बनाने हेतु कड़ी मेहनत कर रही हैं।
दमोह। कुंडलपुर में फरवरी माह में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ एवं मस्तकाभिषेक महामहोत्सव में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ मंगल आगमन होने पर भक्त गणों के द्वारा ऐतिहासिक मंगल अगवानी हेतु तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं इसके लिए महोत्सव की मुख्य आयोजन समिति दिन रात मेहनत कर रही है विभिन्न आयोजन समिति अपनी-अपनी बैठकें करके आयोजन को सफल बनाने हेतु कड़ी मेहनत कर रही हैं।
प्रचार प्रसार समिति प्रभावना हेतु स्वागत द्वार झंडे बैनर आदि तैयार कर रही है वही नगर साज-सज्जा समिति मुनि सेवा समिति एवं अगवानी समिति भी सक्रियता से अपने कार्यों को अंतिम रूप दे रही हैं। मुनि सेवा समिति एवं अगवानी व्यवस्था समिति ने इसी क्रम में कुंडलपुर की तैयारियों एवं अगवानी को भव्य बनाने हेतु तेंदूखेड़ा, हर्रई, तेजगढ़, परासई, सांगा, बिजोरा, खमरिया, अभाना सभी जगह मंदिर अध्यक्ष एवं युवा मंडल अध्यक्ष से बैठक की। वहां के युवा भक्त गणों को प्रेरित कर आचार्य संघ की भव्य अगवानी हेतु उत्साहित किया। दमोह के विभिन्न कस्बों और नगरों में समाज में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं।
महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर संगोष्ठी, स्त्री दिवस
दमोह। अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय
में संगोष्ठी कर जयंती मनाई गई। जिसमें माँ सरस्वती जी एवं महारानी
लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का
शुभारंभ किया गया। शिक्षिका कल्पना राजपूत ने सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम
में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, शिक्षक श्रीमति कल्पना
राजूपत, अग्रवाल मेम, जिला एसएफ़डी सयोंजक नीलेश राठौर, नगर अध्यक्ष आदित्य
जैन, नगर मंत्री राहुल कुमार अतिथियों के रूप में उपस्थिति रही।
मुख्य
अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी ने कहा “मैं अपनी झांसी
किसी को नहीं दूंगी“ का उद्घोष करने वाली महारानी लक्ष्मीबाई हम सभी के लिए
प्रेरणास्रोत हैं। रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए हुए मार्ग
पर चलकर विद्यार्थी परिषद समाज व छात्र हित, राष्ट्र हित में निरंतर कार्य
कर रहा हैं। नगर अध्यक्ष आदित्य जैन ने लक्ष्मीबाई की जीवनी
के बारे में छात्राओं को बताया वही जिला एसएफ़डी सयोजक ने 1857 के प्रथम
स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभाकर अपने
प्राणों की आहुति देने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती हम
सभी स्त्री दिवस के रूप में मना रहे हैं। मंच संचालन शिक्षक खरे सर ने
किया व नगर मंत्री राहुल कुमार एवं शिक्षिका अग्रवाल मेम ने आभार माना।
जिसमें अतिथियों का स्वागत छात्रा दिलीप सुमन, बसन्त राजपूत, आदर्श मिश्रा
ने तिलक लगाकर किया। जिसमे बड़ी संख्या में छात्राओं की मौजूदगी रही।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक संपन्न
दमोह। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की फुटेरा वार्ड नं 4 की बैठक सम्पन्न हुई
जिसमें मुख रूप से विभाग मंत्री श्री राम पटेल जिला सह संयोजक विक्रम साहू
नगर संयोजक अनुराग यादव बल उपासना प्रमुख सुधांशु खरे, बड़ी देवी जी पुजारी
आशीष गुरु जी उपस्थित रहे।
जिसमें सर्व सहमति से बार्ड मंत्री नीरज पटेल
अध्यक्ष गणेश सेन, संयोजक सोनू पटेल, सह संयोजक रानू ठाकुर गोरक्षा प्रमुख
लोकेश साहू, सह गौरक्षा प्रमुख रोहित रजक, सुरक्षा प्रमुख अनिकेत साहू,
सत्संग प्रमुख देवेंद्र साहू, महाविद्यालय प्रमुख दुर्गेश पटेल, बल उपासना
प्रमुख लकी साहू, को बनाया गया जिसमे उपस्थित गोपाल पटेल, भानु पटेल, मोनू
पटेल, कपिल बिदोलिया, मयंक जोशी, संजू पटेल, मोहन पटेल, राहुल साहू, चेतन
गुप्ता, वीरू पटेल, बंटी पटेल महेश, पटेल रामलाल पटेल, रवि पटेल, गोविंद
पटेल, नीलेश पटेल, दीपक पटेल, अमित पटेल, रवि पटेल, हर्ष पटेल, यशवंत पटेल,
हिम्मू साहू, कमलेश प्रसाद, किशन पटेल, एबं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ
की उपस्थिति रही।
0 Comments