गौसेवा रक्षा समिति की श्रीधाम वृंदावन में महाआरती
दमोह। विशाल हिंदू गौसेवा रक्षा समिति एवं अखिल भारतीय वृंदावन गौ रक्षा सेवा समिति के तत्वधान में श्रीधाम वृंदावन केसी घाट यमुना माता मंदिर में मां यमुना को स्वच्छ बनाने एवं गौ हत्या को पूर्णतः बंद कराने तथा गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के उद्देश्य को लेकर शंखनाद के साथ भव्य महाआरती की गई।
महाआरती में सैकड़ों भक्त एवं श्री वृंदावन धाम के यमुना माता मंदिर के महंत श्री लवेश महाराज, वृंदावन धाम गौरक्षा समिति के विकास पंडित, निखिल शर्मा, विशाल हिंदू गौसेवा रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पं शैलेंद्र अवस्थी भागवताचार्य श्री धाम वृंदावन, श्रीमद भागवत विद्यालय के पंडित श्री रामानुज महाराज एवं पं अक्षय दीक्षित "अंकित महाराज जी", पं सुमित महाराज, पं जितेंद्र अवस्थी सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही।

समिति के पंडित शैलेंद्र अवस्थी भागवता चार्य ने भारत वर्ष से आए हुए श्रद्धालुओं एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया कि श्री वृंदावन धाम में मां यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग करें एवं मां यमुना माता को स्वच्छ बनाने और गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु इस अभियान में जुड़कर ऐसे पवित्र अभियान को सफल बनाने का संकल्प ले। अतः माता यमुना जहां जहां से संपूर्ण भारत में निकली हुई हैं वहां उनकी महाआरती कर समस्त भक्त मां यमुना को स्वच्छ रखें एवं सर्व देवमई गौ माता की महाआरती संपूर्ण भारत वर्ष में की जाए और आने वाली नई युवा पीढ़ी को यह संदेश दे कि यह हमारी सर्व पूजनीय जिनमें 33 कोटी देवी देवता विराजमान होते हैं अतः गौ मां के पूजन से 33 कोटी देवी देवताओं का पूजन हो जाता है।
श्रीमलूक पीठाधीश्वर ने दिया सफलता का आशीर्वाद
दमोह। श्री जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर क्षेत्र एवं प्रदेश का प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है जहां निरंतर हजारों भक्तों का आना बना रहता है भोलेनाथ महादेव की नगरी में देश के पूज्य संतों का भी समय-समय पर आगमन हुआ है एवं बांदकपुर के कार्यों पर भी पूज्य संतों की दृष्टि बनी हुई है वर्तमान समय में बांदकपुर मंदिर के प्रमुख द्वार के सामने जो दो तीन मंजिला बिल्डिंगओं का अतिक्रमण करके निर्माण किया गया है जिससे भोलेनाथ के प्रसिद्ध मंदिर का प्रमुख द्वार एवं मंदिर का लगभग आधा हिस्सा पूरे रूप से ढका हुआ है जिससे मंदिर की भव्यता सुंदरता बांदकपुर आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाई नहीं देती साथ मंदिर के पास जगह की बहुत कमी हो रही है और श्रद्धालुओं भक्तों को बहुत असुविधा हो रही है।
इसी विषय पर श्रीमलूक पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री राजेंद्र दास जी महाराज से वृंदावन धाम जाकर भक्तों ने विषय रखकर पूज्य श्री से निवेदन किया जिस पर पूज्य श्रीराजेंद्रदास जी महाराज ने शीघ्र ही कार्य सफल होने का आशीर्वाद दिया साथ ही बांदकपुर के अनेक विषय भी पूज्य महाराज श्री के समक्ष रखे गए। राम गौतम ने बताया कि परम पूज्य श्री जै जै सरकार जी के फतेहपुर धाम से पूज्य श्री छोटे सरकार जी महाराज ने भी बांदकपुर धाम से कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया है। परम पूज्य श्रीबागेश्वर धाम श्री बालाजी सरकार महाराज ने भी हटा में कथा के दौरान बांदकपुर धाम के कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया। पूज्य संतो ने समस्त हिंदू जनमानस को हिंदू धार्मिक स्थलों के संरक्षण व्यवस्था के लिए एकजुट होने एवं खुलकर प्रयास करने के लिए कहां है।
विहिप बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न
दमोह। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की जिला बैठक संघ कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत मंत्री ललित पारधी जी एवं धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख वैंकट राव जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आगामी कार्यक्रम 14 दिसंबर शौर्य दिवस पर बजरंग दल का शौर्य संचलन निकलना है उसकी रूपरेखा बनाई गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री अमित राय के द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित विभाग मंत्री श्री राम पटेल विभाग समरसता प्रमुख बलवंत सिंह ठाकुर विभाग सह संयोजक बजरंग दल पवन रजक जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा जिला उपाध्यक्ष मातृशक्ति गिरिजा त्रिपाठी जिला सह मंत्री मनीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल जिला उपाध्यक्ष रवि ठाकुर जिला संयोजक शंभु विश्वकर्मा जिला सह संयोजक विक्रम साहू विशेष संपर्क प्रमुख मुकेश दुबे दीपक सोनी पूर्ण कालिक कार्यकर्ता गौ रक्षा प्रमुख गोलू चौबे जिला सह सुरक्षा प्रमुख नितिन कुरारिया जिला समरसता प्रमुख मोहन गुप्ता जिला सत्संग प्रमुख सुदेश असाटी
जिला महाविद्यालय प्रमुख अक्षय वाजपेई जिला मठ मंदिर प्रमुख अजय अंजू खत्री जिला सह गौ रक्षा प्रमुख राजू नामदेव नगर मंत्री कन्हैया पटेल नगर अध्यक्ष राजा मिश्रा नगर संयोजक अनुराग यादव प्रखंडों से लखन सिंह ठाकुर हेमेंद्र कुमार साहू सुरेंद्र राठौर नीरज बडगैंया सुरेश पटेल चंदन अहिरवार भूपेंद्र सोनी पंकज सिंघई महेंद्र राठौर अभय रजक जगत यादव कैलाश विश्वकर्मा राजेश पटेरिया बबलू राय सुनील सोनी सुरेंद्र राय सुरेंद्र कुमार तिवारी मनोहर पाठक कमलेश सोनी केशव राठौर इंदुर सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए।विहिप बजरंग दल की वार्ड समिति गठित
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक शोभानगर सिविल 1 में संपन्न हुई जिसमें विभाग मंत्री श्री राम पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ ही जिला सह संयोजक विक्रम साहू एवं नगर संयोजक अनुराग यादव तथा बल उपासना प्रमुख सुधांशु खरे की उपस्थिति रही। विभाग मंत्री द्वारा संगठन के बिस्तर के लिए बार्ड समिति का गठन किया गया। जिला सह संयोजक विक्रम साहू द्वारा हिंदुओं के हितों की रक्षा करने के लिए सुझाव दिए। नगर संयोजक अनुराग यादव द्वारा गौ रक्षा के लिए कठिन कदम उठाने के लिए सुझाव दिए। बल उपासना प्रमुख सुधांशु द्वारा अखाड़े को संचालन करने के लिए सुझाव दिए एवं साथ ही सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बार्ड समिति गठित की गई ।
जिसमें अध्यक्ष मनोज सोनी, संयोजक विपिन सेन, मंत्री विकास चौरसिया सह मंत्री सोनू रैकवार सह संयोजक यशु मिश्रा उपाध्यक्ष योगेश वर्मा गोरक्षा प्रमुख सत्यदेव शर्मा अखाड़ा प्रमुख दीपेश सोनी सह अखाड़ा प्रमुख मयंक सेन सत्संग प्रमुख मनीष दुबे मिलन प्रमुख सतीश पांडे सुरक्षा प्रमुख विनोद रजक सह सुरक्षा प्रमुख राहुल रजक सह गौरक्षा प्रमुख दुर्गे अठ्या को सर्ब सहमति से पद भार दिया गया जिसमे उपस्थित सौरभ साहू, गन्नू नामदेव, रानू असाटी, कालू अठ्या, विज्जु रैकवार, सिद्धार्थ रजक, विजय नामदेव, राहुल सोनी, राहुल असाटी, सोनू नामदेव, मयंक रैकवार, लकी विश्कर्मा, शोवित सोनी, अंसल मिश्रा, आयुष असाटी, विकाश पाठकर, सौरभ, रानू दुबे, सिद्धार्थ रजक, अंकित रैकवार बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही आभार मनोज सोनी द्वारा किया गया।
लकी दीक्षित की पुण्यतिथि पर कंबल स्वेटर बांटे
दमोह। तेजगढ़ में लकी दीक्षित की द्वितीय पुण्यतिथि पर शोक श्रद्धांजलि देते हुए उनके पिता महेंद्र दीक्षित के द्वारा गरीब लोगों को कंबल एवं गांव में वॉलीबॉल को प्रोत्साहन देने की वॉलीबॉल नेट युवाओं में बांटे गये साथ ही प्राथमिक शाला टपरिया सुनवाही में बच्चों को स्कूली स्वेटर एवं मफलर का वितरण किया गया। विदित हो की लकी दीक्षित का निधन गत वर्ष सडक दुर्घटना में जाने पर तेरहवीं संस्कार पर युवाओं को दुर्घटना से बचने हेतु 100 हेलमेट वितरण किए थे इस अवसर पर महेंद्र दीक्षित ने बताया कि आगामी महीने में युवाओं को सेना में भर्ती हो पुलिस में युवाओं को भेजा जाए ऐसी 100 युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा इस अवसर पर पंडित राधेश्याम दुबे, सुनवाई सरपंच लखन लाल यादव ,अनूप सिंह, दामोदर सोनी, कालूराम सोनी ,पहाड़ी सिंह, संतोष प्रधान,मनोहर सिंह, वीरू असाटी ,गुग्गा खान सभी का आभार पंडित निक्की दीक्षित द्वारा किया गया।
संगठन ने कुम्हारी क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के सेक्टर कुम्हारी शाखा पटेरा अंतर्गत मेन रोड पड़री जनकपुर में पुलिस को सूचना देकर दो सौ पाव देशी मसाला अवैध शराब पकड़वाने की कार्रवाई की गई।
सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन पूरे भारत देश में चलाये जा रहे नशाविरोधी जन आन्दोलन की तहत भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्तिचेतना पार्टी के सदस्यों ने पुलिस को सूचना देकर घेराबंदी कर के 200 पाव देशी मसाला शराब, हीरो होंडा एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल एवं दो आरोपी केेेशव घोषी रहली एवं अजय केवट तेन्दूखेड़ा दोनों प्रतिदिन कुम्हारी क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में अवैध शराब परिवहन करते हैं। आज सलैया गाँव शराब बेचने के लिए लेजा रहे थे तो संगठन के विशेष सहयोग से आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज किया है।
0 Comments