आचार्यश्री के 50 वे आचार्य पदारोहण दिवस पर मिष्ठान वितरण
दमोह। आचार्य भगवंत श्री विद्या सागर जी महाराज का 50 वां आचार्य पदारोहण दिवस दमोह में धूमधाम के साथ मनाया गया। विशेष रुप से यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर जैन भवन के सामने आयोजित किया गया। आचार्य गुरुवर के आचार्य पदारोहण अवसर पर सकल जैन समाज के द्वारा जैन भवन के सामने मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें विजय श्री आयरन परिवार के द्वारा सवा क्विंटल हलवा का वितरण सभी धर्मावलंबियों को किया गया।
आयोजन के शुभारंभ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस दौरान जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई, कुंडलपुर कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठ देवेन्द्र जैन, औषधालय कमेटी अध्यक्ष चौधरी रूप चंद जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रतन चंद जैन, महा महोत्सव समन्वयक डॉ सावन सिंघई, मनोज जैन मीनू ने दीप दीपयन किया। आचार्य पदारोहण अवसर पर मंगलाचरण कांच मंदिर से श्रीमति सीमा मनोज जैन ने किया। सभी उपस्थित जैन बंधुओं के द्वारा आने जाने वाले हर एक धर्मावलंबी को प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन निराला, शेलेंद्र मयूर, सोनू जैन नेता, महेन्द्र जैन सोमखेड़ा, सुनील वेजिटेरियन, अनिल सिंघई, जय कुमार जैन, अमित त्यागी, मुकेश जैन, दिलेश चौधरी, विक्रांत सराफ, राकेश जैन, पदम इटोरिया, रजनीश जैन, ज्ञानेंद्र इटोरिया, आलोक पलंदी संभव सिंघई का सहयोग रहा।
नोहटा में तहसील स्तरीय जैन पंचायत का गठन
दमोह। जबेरा तहसील मुख्यालय के नोहटा में स्थित जैन तीर्थ आदिश्वर गिरी में तहसील के समस्त ग्रामों की जैन समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के मंगल आशीर्वाद एवं सानिध्य में आगामी फरवरी में आयोजित होने वाले कुंडलपुर महा महोत्सव एव जैन महाकुम्भ की तैयारियों में आवश्यक सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। वही तहसील स्तरीय जैन पंचायत का भी गठन नए स्वरूप में किया गया।
जिसमें पंचायत के अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई । वही जैन पंचायत के संविधान निर्माण एवं आगामी बैठक जबेरा नगर में आयोजित करना निश्चित किया गया। इस अवसर पर जबेरा, नोहटा, सगरा, सिग्रामपुर, बनवार, घटेरा, चोपरा सहित अन्य ग्रामों में निवासरत जैन समाज के लोग एकत्रित हुए।
नैनागिरि में पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ
बकस्वाहा। बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि में देवाज्ञा, गुरु आज्ञा, प्रतिष्ठाचार्य निमंत्रण, ध्वजारोहण, घटयात्रा, वेदी शुध्दि तथा सम्मान समारोह के साथ शुरु हुआ पूज्य आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य मे श्री 1008 मज्जिनेंद्र सिद्ध जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ । जिसका विधिविधान देश के ख्यातिलब्ध प्रतिष्ठाचार्य ब्र.जय निशांत भैया जी तथा सहयोगी पं. मनीष शास्त्री टीकमगढ़ के द्वारा किया गया। पूज्य आचार्य श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद देते हुए प्रवचन किया।
पंचकल्याणक महोत्सव समिति के महामंत्री राजेश रागी ने बताया कि इस अवसर पर पदम चंद जैन आरटीओ सागर ने ध्वजारोहण किया तथा अशोक कुमार जैन ठेकेदार बंडा ने बिशाल पंडाल का उद्घाटन किया तथा ऋषभ कुमार जैन बक्सवाहा वाले देवास ने मंगल कलश तथा डा. पूर्णचंद बंडा ,अशोक कुमार नीतेश कुमार बंडा ,महेंद्र कुमार मडदेवरा वाले महावीर ट्रांसपोर्ट नागपुर, राजेंद्र कुमार चंदेरिया दलपतपुर बाले सागर, सुरेश चंद्र कपिल कुमार गूगरा वाले बंडा ,जय कुमार अखिलेश कुमार जैन राजश्री पात्र हाउस सागर ने शुभ व जाप कलशों की स्थापना की ।
इस अवसर पर सिध्द मूर्ति प्रदाता दिलीप कुमार जैन नागपुर को शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंट कर बिशेष सम्मानित किया गया ,साथ ही पतरिया, चौसरा सनकुटा वंशीय महानुभावों के योगदान तथा तीर्थ पर मंदिर निर्माण, जीर्णोद्धार, मूर्ति वेदी प्रदाताओं तथा विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन की व सुरेश जैन आईएएस के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
जिसमें पं.महेन्द्र कुमार मनुज इन्दौर ने इतिहासिक जानकारी दी और सुरेश जैन व न्यायमूर्ति विमला जैन ने नैनागिरि की ऐतिहासिक जानकारी देते हुए तीर्थ पर योगदान करने बाले गौरवशाली महानुभावों का स्मरण किया। तीर्थ क्षेत्र की ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष डा.पूर्णचन्द्र जैन तथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र लुहारी ने आज से प्रारम्भ होकर 25 तक चलने बाले इस महोत्सव मे निरन्तर सभी से सहयोग एवं पधारने की अपील की है।
नैनागिरि में 50 वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया
बकस्वाहा। जैन तीर्थ नैनागिरि की पावन भूमि पर पाषाण से भगवान बनाने और आत्मा से परमात्मा बनाने की प्रक्रिया की जा रही है , जिसमें श्रावक का सर्वप्रथम धर्म दान और पूजा है जिसे आचरण में समाहित कर तथा काम और वासना को त्याग कर और पंचकल्याणक की क्रियाओं को देखकर अपने जीवन को संस्कारित कर संसारिक जीवन से मुक्ति पा सकते है। उक्त उदगार परम पूज्य आचार्य श्री उदारसागर जी महाराज ने पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के आज दूसरे दिन रविवार को गर्भकल्याणक के संबंध में बिस्तार से बताते हुए अपने प्रवचन मे व्यक्त किए। आचार्य उदारसागर जी ने संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज पचासवें आचार्य पदारोहण दिवस पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतत्व के संबंध मे बताते हुए 35 वर्ष पूर्व 1987 मे इसी पावन भूमि जैन तीर्थ नैनागिरि मे हुई 23 दीक्षाओं मे से स्वयं क्षुल्लक दीक्षा प्राप्त करने का संस्मरण सुनाकर भावविभोर कर दिया। आचार्य श्री के पूर्व उनके परम शिष्य मुनि श्री उपशांत सागर जी महाराज जिन्होंने बेतूल जिला मे मंगल चार्तुमास कर पन्द्रह दिन मे 500 किलोमीटर पदबिहार करते हुए नैनागिरि पहुंचे, जिन्होंने अपना धर्म उपदेश दिया।
महोत्सव समिति के महामंत्री राजेश रागी पत्रकार ने बताया कि इस अवसर पर आज प्राचीन बेदियों में जिन बिम्ब स्थापन, नवीन विदियों की शुद्धि तथा भगवान के मातापिता (अजित कुमार व सीता जैन सागर) की गोद भराई, सीमंतनी क्रिया, बडागांव के पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए।इस मौके पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वां पदारोहण दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया ।
इसके साथ ही प्रतिष्ठित हो रही सिद्ध मूर्ति प्रदाता श्री सीतादेवी विमल चंद जैन पटेरा वालों का विशेष सम्मान शाल श्रीफल माला एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर महोत्सव समिति की ओर से अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस, देवेन्द्र लुहारी, सुमतिप्रकाश प्राचार्य,इंजी अजित जैन भोपाल, सुरेश गूगरा बण्डा, सुकमाल गोल्डी, मुकेश सरपंच, सुरेश सिंघई ,अंकित सेठ सुनवाहा सहित अनेक पदाधिकारियों ने किया। साथ ही नास्ता भोजन सौजन्य कर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ. वीनू जैन कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय लंदन, डॉ. विधि जैन इंदौर ,इंजी.निधि सिंघई बैंगलूर द्वारा संपादित *नैनागिरि वंदना* तथा सि. सतीश चंद केसर देवी जैन जनकल्याण संस्थान नैनागिरि के अध्यक्ष सुरेश जैन एवं प्रबंध निर्देशक डॉ. सिंघई के द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन अतिथियों ने किया ।
0 Comments