Header Ads Widget

शाबास रक्तदानियों.. ब्लड की कमी से जूझ रही महिला समाज कद प्रहरियों ने दिलाया ब्लड.. जैन समाज के युवा अंकुर जैन ने आगे आकर किया रक्तदान.. इधर मुस्कान राजपूत के साथ शिवदयाल सैनी ने भी जरूरत मंद को रक्तदान करके मिसाल पेश की..

 जैन समाज के युवा ने आगे आकर किया रक्तदान

दमोह राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बैनर तले लगातार संगठन एवं समाज के सजग प्रहरियों द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यो एवं समाज के परेशान वर्ग के लोगो की मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाए जा रहे है। इसी क्रम में एक बार फिर संगठन के सजग प्रहरियों ने सेवा भावी कार्य करते हुए दो दिन ब्लड की कमी से जूझ रही साहू समाज की बीमार महिला को ब्लड दिलवाकर सराहनीय कार्य किया है। 

 दरअसल नगर हटा के नवोदय वार्ड ककराई निवासी बाबा साहू की पत्नी कविता साहू बीते दो जिला अस्पताल दमोह में भर्ती थी, जो दो दिन से ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी, दो दिन के प्रयास के बाद भी महिला को ब्लड नही मिल पाया। महिला के पति बाबा साहू ने बताया कि दो दिन भटकने के बाद उन्होंने हटा ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र महाजन से संपर्क किया तो उन्होंने रास्ता बताया कि जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू से संपर्क करे, ब्लड की व्यवस्था हो जाएगी, इसके बाद जिला अध्यक्ष श्री साहू से संपर्क किया तो उन्होंने शीघ्र ही ब्लड उपलब्ध करवाने का आवश्वान दिया।

 जिसके बाद जिला अध्यक्ष की पहल पर जिला महामंत्री इंजीनियर विनोद साहू एवं ब्लाक अध्यक्ष दमोह वीरेंद्र साहू एवं ब्लाक उपाध्यक्ष दमोह राकेश साहू ने जिला सिविल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, इसके बाद ब्लड डोनेटर से संपर्क किया तो जैन समाज के वीर युवा अंकुर जैन के द्वारा द्वारा सेवा भाव के साथ एक यूनिट ब्लड डोनेट करते हुए ब्लड से जूझ रही महिला को प्रदान किया। जिसके बाद राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन की ओर से जैन समाज के साहसी युवा अंकुर जैन का आभार व्यक्त किया गया। ब्लड पाकर खुश हुए बाबा साहू ने बताया कि संगठन समाज की सेवा के लिए अच्छा कार्य कर रहा है, मुझे जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू से संपर्क करने के बाद महज दो घंटे में ही ब्लड मिल गया, में जिला महामंत्री विनोद साहू, ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष राकेश साहू दमोह एवं हटा ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र साहू सहित संगठन का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। 

युवती ने भी रक्तदान करके मिसाल पेश की

दमोह। मानव सेवा के प्रति समर्पण एवं परोपकार का उदाहरण प्रस्तुत करते हुये नगर के युवाओं रोषन सैनी पिता शिवदयाल सैनी एवं मुस्कान राजपूत पुत्री नीतू चौहान ने जिला चिकित्सालय दमोह पहुँचकर जरूरतमंदों का रक्तदान किया। इस अवसर पर रोषन सैनी एवं मुस्कान राजपूत ने कहा कि रक्तदान महादान है।

 हम सबको स्वेच्छा से प्रतिवर्ष रक्तदान करना चाहिये ताकि जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा हो सके। हमारे द्वारा विगत 3 वर्ष से निरंतर स्वेच्छा से रक्तदान किया जा रहा है और आगे भी हम इस कार्य को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब हमारे द्वारा रक्तदान किया गया तो संबंधित मरीज के परिजनों को काफी राहत मिली और उनके चेहरे खुषी से खिल उठे थे।

Post a Comment

0 Comments