कांग्रेस ने लौह नेत्री इंदिरा जी को जयंती पर याद किया
दमोह। आयरन लेडी के नाम पर विख्यात देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती को कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर मार्ल्यापण करके मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि वह देश की ऐसी शखशियत थी जिन्होनें विदेशों में अपने देश को लोहा मनवा दिया था। बैंकों का राष्ट्रीय करण उन्हीं की देन है। आज हमें गर्व है कि हम कांग्रेस पार्टी के सदस्य है जिस पार्टी के नेताओं ने देशहित में बलिदान दिये।
सतीश जैन, ललित नायक, यशपाल ठाकुर, लालचंद राय, गौरव पटैल, वीरेन्द्र ठाकुर, प्रजु यशोधरन, सोनू जैन, अखिल टंडन, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अमर सिंह, रमेश राठौर, केपी पटेल, ब्रजेश पटेल, आयुष दुबे ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रियदर्शनी इंद्रिरा जी ने कहा था वह 173 देशों के गुट निरपेक्ष सम्मेलन की अध्यक्ष थी उन्होनें ही बंग्लादेश का निर्माण कराया उन्होनें अपने कार्यकाल में नारा ही दिया गरीबी हटाओं देश बचाओ। इस अवसर अमित बुधौल्या रामनाथ पटेल जुगल गुप्ता सादिक काजी अब्दुल चिश्ती चंदन ताम्रकार राहुल सोनी राहुल नरेश अहिरवाल छोटू शुक्ला अजय जाटव ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया।
भाजपा के मंडल बांसा की बैठक संपंन
दमोह। भाजपा के बांसा मंडल बांसा की बैठक ग्राम केंद्र बांसा में आयोजित की गई जिसमें सभी कार्यकर्ता का परिचय नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष से करवाया गया। बैठक मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पटेल के नेतृत्व एवं मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पं सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने की चर्चा करते हुआ कहा कि हम सभी को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है जिससे अधिक से अधिक जनता का जुड़ाव भाजपा से हो।
महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता यह लक्ष्य बना कर चले कि प्रतिदिन हम भाजपा की रीति नीति को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तो निश्चित ही हम भाजपा को सर्व श्रेष्ठ पार्टी का जो मुकाम हासिल है बरकरार रख पायेंगे। मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पटेल ने कहा कि मैं अकेला अध्यक्ष नहीं हूं सभी कार्यकर्ता स्वंय को अध्यक्ष माने पद केवल एक नाम है भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता का समान महत्व है। बैठक में रामजी ठाकुर, पं शैलेंद्र तिवारी, शेरू ठाकुर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, हरप्रसाद बलखंडी, नीरज राय, सीताराम चौबे अखिलेश पटेल, प्रकाश पटेल, गोविंद तोमर, रजनीश जैन, पवन जैन, रोहित जैन, कपिल जैन, कमल ठाकुर, ग्रामीण मंडल बांसा तारखेडा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
दमोह। मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स एवं शिक्षा साहित्य प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे डॉ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए साथ ही बैठक में 12 विन्दुओ पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों के साथ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकारों के लिए अजाक्स संघ के माध्यम से कार्य करने की बात रखी गई।
समन्ना में सहकारी सप्ताह पर संगोष्ठी आयोजित
दमोह। अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह अंतर्गत चंडी माता कृपा बीड़ी उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय समन्ना में युवाओं महिलाओं और कमज़ोर वर्गों के लिए सहकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पवन तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष;दमयंती नगर रहे। अध्यक्षता ब्रजेश सिंह लोधी भाजपा बांदकपुर मंडल अध्यक्ष ने की। श्याम विश्वकर्माए श्रीमती ममता बाई लोधी ;समिति अध्यक्ष व श्रीमती द्रोपदी बाई कोरी ;समिति उपाध्यक्ष विशिष्ठ आतिथि रही। संचालन जिला सहकारी संघ से संजीव दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन समिति प्रबंधक शरद गोडसे ने किया।
इस अवसर पर पवन तिवारी ने कहा कि गाँव के गरीब किसानों और कमज़ोर वर्गों के आर्थिक उत्थान का माध्यम है सहकारिता सहकारी संस्थाओं से 91ः ग्रामीण आबादी जुडी हुई है आज सहकारिता का क्षेत्र बहुत विस्तृत हो गया है अब कृषि डेयरी पशुपालन आवास लघु उद्योग शक्कर कारखाना विपणन स्वास्थ्य खाद निर्माण आक्सीजन प्लांट निर्माण दुग्ध क्रांति हरित क्रांति ग्रामीण साख आदि सभी क्षेत्रों में सहकारी संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं। आम जनमानस इनसे जुड़ें और लाभ उठायें। शैलेन्द्र ठाकुर ने समिति द्वारा सदस्यों के हित में संचालित छात्रवृत्ति योजना कन्यादान योजना रोज़गार सृजन ट्रेनिंग कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में पदम् सिंह, सोनू ठाकुर, संतोष रनमाले, जलिंदर मोरे, राकेश राय, गोविन्द सिंह लोधी, छत्रपाल, बासु सेन, अशोक रैकवार सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सदस्यों की उपस्थिति रही। अंत में समिति की ओर से अतिथियों का शांल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सतना मैराथन हेतु डॉ राकेश मिश्रा आज लेगें बैठक
दमोह। पं गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति न्यास के तत्वाधान में सतना में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय मानदंड की मैराथन दौड़ हेतु देश के प्रख्यात समाजसेवी शिक्षाविद चिंतक कुशल रणनीतिकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा दिल्ली आज दमोह पधार रहे है।
बैठक आयोजक श्याम शिवहरे, संजय सेन ने बताया है कि श्री मिश्रा आज 20 नवम्बर को दोपहर 3 बजे स्थानीय शासकीय ज्ञानचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में समाजसेवी खेल प्रेमी एनजीओ के प्रतिनिधि एनसीसी एनएसएस के लोगों से बैठक कर आयोजन के संदर्भ में जानकारी देंगे।
0 Comments