आधी रात को जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए
खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में विगत रात्रि 11 से एक बजे तक दमोह शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर 40 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान करने वाले प्रमोद किराना के संचालक अंकित जैन, श्रवण जैन, शुभम जैन,दीपक जैन आदि सेवाभावी युवाओं की टीम शामिल रही।
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
दमोह। जिले में पल्स पोलियो अभियान एनआईडी राउंड के तहत आगामी 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के जिले के जितने भी बच्चे हैं उन सभी को वैक्सीनेशन किया जाएगाए जितने भी बच्चे स्कूल में पंजीकृत है 01 जनवरी 2007 के पहले जितने लोगों का जन्म हुआ है उन सभी लोगों को चिन्हित कर स्कूल वाइज बच्चों के लिए कब.कब शिविर लगाए जाएंगे उसकी तैयारियां की जाये।
इस आशय के निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा इसी के तहत प्रयास किये जायें कि 03 जनवरी से 08 जनवरी तक जिले के लगभग एक लाख जिनमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जा सकेए इसकी तैयारी और माइक्रो प्लानिंग के लिए स्वास्थ्य विभागए शिक्षा विभागए महिला बाल विकास विभाग सहित संबंधित अन्य विभाग अपनी सहभागिता निभायेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री राय सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य विभाग वर्करए 60 साल से ऊपर के कोमार्टिटी सभी को 10 से 16 जनवरी तक प्लान बना कर उनका वैक्सीनेशन कंप्लीट करने का प्रयास किया जाये। इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान का भी माइक्रो प्लान तैयार किया गया जिसमें 23 से 25 जनवरी तक किया जायेए इनमें शिविर कहां.कहां पर आयोजित करने की जरूरत हैए इसके साथ ही डोर.टू.डोर सर्वे कैसे किया जाए। इस मौके पर शत प्रतिशत पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के प्रयास के बारे में भी चर्चा की गई है। कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा यही प्रयास किया जाये कि पात्र लोगों को टीकाकरण समय से हो जाएए जो छूट गए हैं उन सभी लोगों को भी चिन्हित कर उनको वैक्सीनेशन किया जाये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया जिले में सेकंड डोज के लिए केवल चार से पांच हजार लोग ही शेष हैंए बाकी सब का वेक्सीनेशन कम्पलीट हो चुका है। अभी सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है। आगामी 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वेक्सीनेशन शुरू होगा। 09 जनवरी से प्राथमिक आधार पर जिन लोगो को प्रिकोसनरी डोज के रूप मेए हेल्थ वर्कर एवं फ्रन्ट लाईन वर्कर हैए उनका वेक्सीनशन ड्राईव होने वाला है। उन्होंने बताया 23 से 25 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान होने वाला हैए ये तीनो वेक्सीनेशन ड्राईव है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाँ रेक्शन अल्बर्ट ने बताया 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ होना हैए शासन के निर्देशानुसार 20 जनवरी के पहले कवर करना हैए इसे 08 जनवरी तक ही कंप्लीट करने का प्रयास किया जायेगा। माइक्रो प्लानिंग के हिसाब से शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के साथ कॉर्डिनेशन हो चुकी है। उन्होंने बताया बच्चों को कवर करेंगे जिनमें बाल सुधार गृहए धार्मिक स्कूलए आईटीआई इंस्टीट्यूट और पॉलिटेक्निक कॉलेज में जितने भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा।
बच्चों को टीकाकरण करने भेजें खाली पेट ना भेजें उनको कुछ खिलाकर या नाश्ता या खाना खिला कर ही भेजें। बूस्टर डोज को शासन ने प्रकाशनरी डोज नाम दिया हैं यह 10 जनवरी से प्रारंभ किया जायेगा इसमें फ्रंटलाइन वर्कस हेल्थ केयर वर्कर 60 प्लस कोमार्टिटी ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की बीमारी या अन्य कोई बीमारी है उनको इसमें टीकाकरण प्रिकॉशनरी डोज से टीकाकरण देंगे जोकि थर्ड डोज होगा यह डोज सेकंड डोज के 9 महीने बाद लगाया जाएगा। 23 से 25 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ किया जायेगा। इसमें लगभग 1 लाख 98 हजार बच्चों को कबर अप हर साल किया जाता हैं साथ ही प्रत्येक ट्राइंजेट पॉइंट एवं ब्लॉक लेवल सभी जगह शिविरों को आयोजन किया जाता हैं। लगभग 1700 शिविर आयोजित किये जाते हैं जिसकी तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग लग चुका हैं। पल्स पोलियो अभियान जीरो से जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चे सभी कवर अप किए जाते हैं।
पटेरा एवं रूसल्ली में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
0 Comments