200 दिव्यांग जनों को गर्म कंबल वितरित किए..
दमोह। विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष
में बहुउद्देशीय निःशक्त कल्याण परिषद द्वारा गिरजाबाई चतुर्वेदी गुरु माँ जी के आशीर्वाद से एवं पं जागेश्वर महाराज के निर्देशन में अग्रवाल
धर्मशाला में दिव्यांग जनों को गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल गौतम, श्रीमती स्वेता बजाज के आतिथ्य में संपंन कार्यक्रम में असहाय दिव्यांगों एवं वृद्ध महिला
पुरुषों व विधवा महिलाओं को लगभग 200 गर्म कंबलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी
अतिथियों ने अपने अपने बिचार रखे और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में
संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष एल.पी.नामदेव, सचिव डॉ केदारनाथ शर्मा
, उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज चतुर्वेदी, संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ आर
के सोनी सहसचिव शैलेन्द्र राय, मीडिया प्रभारी जागेश्वर सिंह लोधी, ब्रम्ह
दीपक, अजय खरे, कुलदीपक नामदेव, विश्वदीपक नामदेव, कृष्णा साहू, सतीस पवार,
रजनी हरिदास पटेल, हाकम सिंह आदि लोगों की उपस्थिति रही।
भाजपा किसान मोर्चा ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपा..
दमोह।
भाजपा किसान मोर्चा ने जंगली सुअरों हिरणों के झुंडो द्वारा किसानों की
फसलों के हो रहें नुकसानो की जांच करा कर मुआवजा दिलाने व हांका लगवाकर
जंगल में छुड़वाने के लिए डीएफओ को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन
में बताया गया है कि पथरिया तहसील के ग्राम लुहरा, सरखडी तुरकाई,
परसोरिया, कुमेरिया, तरावली, झागर, बरधारी, पिपरिया छक्का, सदगुवा,सेमरा
बुजुर्ग, खोजाखेडी, राजलवारी, देवरान, हिनौता बम्हौरी, के गांवों की फसलों
को जंगली सूअरों व हिरणों के झंडे द्वारा भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया
जा रहा है। जिस कारण से ग्राम के किसान अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए
खेतों पर रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर प्रयास कर रहे हैं परंतु इन जंगली
जानवरों के द्वारा लगातार खडी फसलों को खाने उखाड़ने के कारण भारी मात्रा
में नुकसान हो रहा है।
इसी तरह दमोह तहसील अंतर्गत
ग्राम खजरी खेरूवा महनतपुर पालर ढिगसर मुड़िया मंडला पायरा ऊमरी खैरी
परसोरिया सिहोरा पंडरिया, मराहार आदि ग्रामों में भी सुवरो हिरणों द्वारा
खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। डीएफओ ज्ञापन सौपने वालो
में भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एड हरिश्चंद्र पटेल, जिला महामंत्री
शैलेंद्र कुशवाहा, सदगुवा मंडल अध्यक्ष महेंद्र तिवारी, दमयंती नगर मंडल
अध्यक्ष हरिशंकर यादव, बांसातारखेडा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, दीनदयाल
नगर मंडल अध्यक्ष बिहारी पटेल आदि शामिल रहे।
विद्यार्थियों को बताया गायत्री मंत्र का साइंटिफिक रीजन
दमोह।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार में स्थित देव संस्कृति
विश्वविद्यालय द्वारा पूरे भारत वर्ष में एवं देश विदेशों में करीब 2000
विद्यार्थियों को स्कूल कॉलेजों में युवा पीढ़ी को व्यक्तित्व वान
स्वावलंबी धर्मावलंबी एवं धर्म अध्यात्म वैज्ञानिक अध्यात्मवाद की दिशा
प्रदान करने हेतु वहां से पढ़े हुए विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए हर
साल भेजा जाता है।
इसी के अंतर्गत आज ओजस्वी कॉलेज मैं बहन
कुमारी श्वेता गर्ग द्वारा ओजस्वी कॉलेज के विद्यार्थियों को 1 घंटे का
मोटिवेशन एवं गायत्री मंत्र का साइंटिफिक रीजन द्वारा बच्चों को बताया गया
कि विद्यार्थी जीवन में आप कैसे स्वस्थ रहें कैसे अपने आप को व्यक्तित्ववान
एवं सर्व गुण संपन्न युवा कैसे बनाया जाए जिससे राष्ट्र समर्थ हो सके
जिसमें गायत्री परिवार दमोह द्वारा जिला संयोजक बी पी गर्ग, रामकृष्ण पाराशर, श्रीमती लता गर्ग, कुमारी अदिति गर्ग की उपस्थिति रही।
अजाक्स ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया
दमोह। वर्ष 2021 के अंतिम दिवस पर अजाक्स संघ तहसील एवं ब्लॉक पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष मार्ल्यापण कर एवं कैंडिल जलाकर नववर्ष का आशीर्वाद लिया। तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार अहिरवाल ने कहा कि मैं समस्त तहसील एवं ब्लॉक अजाक्स की ओर से समस्त जिलेवासियों, मीडिया के भाईयों को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
दमोह। वर्ष 2021 के अंतिम दिवस पर अजाक्स संघ तहसील एवं ब्लॉक पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष मार्ल्यापण कर एवं कैंडिल जलाकर नववर्ष का आशीर्वाद लिया। तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार अहिरवाल ने कहा कि मैं समस्त तहसील एवं ब्लॉक अजाक्स की ओर से समस्त जिलेवासियों, मीडिया के भाईयों को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सतीश अहिरवार, प्रेमलाल अहिरवार संभागीय
सचिव, मुकेश अहिरवार संभागीय महासचिव, टीआर बावरा, महेश अहिरवाल, रमेश सरल,
मुरारीलाल कटहरे, डॉ.कृपाल अठ््या, अशोक अठ्या, नरोत्तमदीन रोहितास, संतोष
अहिरवाल, एनएल अहिरवार, बीके अहिरवाल, दशरथ अहिरवार, दंशू प्रसाद,
राजकुमार कुशवाहा, आनंद कुड़ेरिया सहित बड़ी संख्या में अजाक्स साथियांे की
उपस्थिति रहीं। अंत में सतीश अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष अजाक्स ने आभार व्यक्त
किया।
अच्छी आदत अभियान तहत ग्रामीणों को किया जागरूक|
दमोह। जायका संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक संस्था ममता-एचआईएमसी द्वारा
अच्छी आदत अभियान के जिले की पथरिया बटियागढ़ एवं दमोह विकासखंड के
अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर आम जनमानस विद्यार्थी एवं आंगनवाड़ी
केंद्रों के बच्चों को अच्छी आदतें स्वच्छता एवं कोरोनावायरस
जागरूकता हेतु निरंतर अभियान कम्युनिटी मोबेलाईजर कृष्णा पटैल एवं
देवेन्द्र मिश्रा द्वारा चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान आमजनमानस और
विधार्थियो को निरंतर मास्क, नेलकटर एवं साबुन वितरित किये जा रहे है एवं
हेलो किटी मूवी दिखाकर प्रेरित किया जा रहा है आज कम्यूनिटी मोवेलाईजर
द्वारा दमोह ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिहोरा पड़रिया एवं बटियागढ ब्लॉक के
केरवना में अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत प्रेरित किया गया। कम्यूनिटी मोबेलाईजर कृष्णा पटैल ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक
महामारी को रोकने में सबसे कारगर है कि हम बार बार अपने हाथों को बहतर
तरीके से धोये मास्क लगाकर रखे और अपने नाखूनों को समय से काटते रहे ममता
संस्था द्वारा अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत सभी को यह अपील की जा रही है।
दमोह। माँ
नर्मदा भक्त परिवार के संयोजक अर्जुन पंडित ने किन्नर समाज के राष्ट्रीय
सम्मेलन मे पहुंचकर महामण्डलेश्वर माँ भवानी जी, नीतू नायक जी, मदन देवी जी
से मिलकर समस्त किन्नर समाज को माँ नर्मदा महोत्सव 2022 का आमंत्रण दिया
और बताया कि समाज ने हमेशा किन्नर समाज को अपमानित किया है जबकी श्री
रामायण जी में 17 बार किन्नर समाज का जिक्र है श्री रामलला को इनने गोद मे
खिलाया है ये इंसान बनकर पैदा हुए है इनको सम्मान देना हमारा कर्तव्य है
श्री रामायण जी में आता है।
0 Comments