संगीतिक पक्ष कार्यक्रम में जिले के 05 कालेजों के विद्यार्थियों ने अद्भुत संगीत कला का प्रदर्शन किया
दमोह। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव पी जी कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव व युवा उत्सव के तहत जिला स्तरीय संगीतिक पक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पी जी कालेज, कमला नेहरु कालेज सहित पथरिया, तेंदूखेड़ा, ओजस्विनी कालेज के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस दौरान महाविद्यालय की स्मारिका पत्रिका उत्कर्ष का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डां के पी अहिरवार द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। निर्णायक मंडल की जिम्मेदारी वृंदावन तिवारी, संगीत विद, बनारसी दास विश्वकर्मा, उपसंचालक सामाजिक न्याय सागर, राजू वर्मा संगीत विद सागर ने निभायी। इस दौरान प्राचार्य डा. के पी अहिरवार ने महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में महाविद्यालय के वाटनी के प्रोफेसर डा आर. व्यास को विषय विशेषज्ञ बनाये जाने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति का आभार माना कि पांच महाविद्यालयों के प्राचार्य को विश्वविद्यालय की कार्य परिषद में स्थान दिया जिसमें डां के पी अहिरवार भी शामिल हैं।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के प्रयोजन को बताया साथ ही आयोजकों, टीम प्रभारियों, निर्णायकों और कलाकार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और धन्यवाद सहित नये वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय एकल गायन और सुगम संगीत एकल गायन में दमोह पीजी कॉलेज की अनुश्री सोनी और मुस्ताक खान ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं तेंदूखेड़ा की छात्रा शुभांगी सोनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शास्त्रीय वाद्य मैं शासकीय पीजी कॉलेज के विद्यार्थी रोहित पटेल और हर्ष पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया वही पाश्चात्य संगीत एकल गायन में अंकित माधवी और पाश्चात्य संगीत समूह गायन में भी अंकित माधवी और उनके साथियों ने पहला स्थान प्राप्त किया ।
भारतीय संगीत (समूह गायन) जो देश भक्ति और लोकगीत से ओतप्रोत थे उस में पहला स्थान पीजी कॉलेज के छात्र हर्ष पटेल एवं उनके साथियों ने तथा द्वितीय स्थान ओजस्विनी उत्कृष्ट महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका पटेल एवं उनके साथियों ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वानों, कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
लकलका में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दमोह। नर्मदांचल एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी संस्था द्वारा ग्राम लकलका में स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह की स्मृति में प्रथम पुण्य तिथि पर स्वास्थ विभाग एवं आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्यमंत्री के सहायक निजी सचिव राज कुमार सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य शिविर में 68 महिलाओं एवं 54 पुरूषों के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवांईया वितरित कराई गई। कोविड वैक्शीन का 04 लोगों ने प्रथम टीका एवं 21 लोगों ने द्वितीय टीका लगवाया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद अठया, डॉ. बी.एम गौतम, डॉ. नेहा गौतम, सेवालाल जैन, इमरान खान, रामवती लोधी, रेशम डावर, संध्या राय की भूमिका मुख्य रूप से रही ।
उक्त कार्यक्रम के समन्वयक एवं मार्गदर्शक जुगराज सिंह ‘नेताजी’, सरपंच सुमित जैन, सचिव खेत सिंह, ग्राम रोजगार सहायक गोविंद सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। संस्था नर्मदांचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी से सचिन सिंह प्रबंधक, महेंद्र सिंह रहे।
संभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बुंदेलखंड एमपी के स्पोर्ट्स एकेडमी के बंधन तत्वधान मैं स्वर्ग नर्मदा प्रसाद क्रोशिया की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में किया जा रहा है।
नए वर्ष खेले गए सेमी फाइनल मुकावले के अतिथि विशेष पत्रकार अटल राजेंद जैन, आजम खान, अभिषेक गौतम, नीलेश दुबे रहे। आयोजक कमल करोसिया एवं टूर्नामेंट के संयोजक प्रकाश हल्ले लारिया शासकीय ठेकेदार ने सभी अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया वही अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज का पहला मैच बाल्मिक रोहित क्लब के मध्य खेला गया जिसमें बाल्मिक विनय पहले टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हैं निर्धारित 12 ओवर में 99 रन बना कर रोहित क्लब 100 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें 11 ओवर में ही लक्ष्य समाप्त कर लिया मैन 8 रन मैच जायद खान 2 विकेट 98 रन वही दूसरा मैच रोहित क्लब पटवारी के मध्यम खेला गया।
मैच के दौरान आयोजक कमल करोसिया एवं संयोजक प्रकाश हल्ले लारिया, दीपक लारिया, देवी सिंह लारिया, अखलेश कांची असाटी, अर्जुन बाल्मीकी, की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक ने सभी दर्शको से अधिक से अधिक संख्या में मैदान में पहुंचकर खिलाडियों का उत्साह बर्धन करने की अपील की।
अग्रवाल महिला महासभा का जंगल में सहभोज किया
दमोह। अग्रवाल महिला महासभा के द्वारा नव वर्ष पर नए साल की नई उम्मीद नए उत्साह के साथ जीवन की शुरुआत करने के लिए नववर्ष समाज के साथ मनाने का निर्णय लिया जिसको लेकर शहर के राजनगर में दाल बाटी का आयोजन किया गया।
जहां महिलाओं ने पहले हाउजी गेम खेला वही सामाजिक दाल बाटी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल अग्रवाल महिला महासभा के अध्यक्ष रमा अग्रवाल युवा महासभा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल अनिल अग्रवाल मगन अग्रवाल डॉ अशोक अग्रवाल डॉ सौरभ अग्रवाल दिनेश अग्रवाल जगदीश अग्रवाल कृष्णकांत अग्रवाल योगेश अग्रवाल धर्मेश अग्रवाल मातृशक्ति में ऋतु संगीता अर्चना वंदना मंजुला ज्योति रूपा दीप्ति निशा अंजलि रश्मि अंजना रंगोली सुषमा सुमन शैल रीता रोशनी ज्योति संयोगिता तश्या सारा उन्नति इस कार्यक्रम के आयोजक रमा अग्रवाल, आभा अग्रवाल थी.
जहां महिलाओं ने पहले हाउजी गेम खेला वही सामाजिक दाल बाटी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल अग्रवाल महिला महासभा के अध्यक्ष रमा अग्रवाल युवा महासभा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल अनिल अग्रवाल मगन अग्रवाल डॉ अशोक अग्रवाल डॉ सौरभ अग्रवाल दिनेश अग्रवाल जगदीश अग्रवाल कृष्णकांत अग्रवाल योगेश अग्रवाल धर्मेश अग्रवाल मातृशक्ति में ऋतु संगीता अर्चना वंदना मंजुला ज्योति रूपा दीप्ति निशा अंजलि रश्मि अंजना रंगोली सुषमा सुमन शैल रीता रोशनी ज्योति संयोगिता तश्या सारा उन्नति इस कार्यक्रम के आयोजक रमा अग्रवाल, आभा अग्रवाल थी.
वर्ल्ड बॉस हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन
दमोह। नगर के फुटेरा वार्ड दो स्थित दक्षिण मुखी वर्ल्डबॉस हनुमान मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों के द्वारा नववर्ष की शुरुआत वर्ल्ड बॉस हनुमान जी के साथ की गई। जिसमें देर रात भजन मंडली के द्वारा सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा पाठ व कीर्तन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओं की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से पं बृजेश पाठक के साथ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल, युवा महासभा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, कृष्णकांत अग्रवाल, रम्मा अग्रवाल, संकेत दीपांशु, अनमोल, सरस, नीरज सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओं की उपस्थिति रही।
0 Comments