Header Ads Widget

प्रस्तुति गांधी ने कहा था के साथ गिरा 19 वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह का पर्दा, स्कूली बच्चों के बीच हुई कार्यशाला.. रोटरी क्लब ने छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किये.. कुष्ठ उन्मूलन तहत पथरिया में 3 मरीज चयनित.. मप्र लिपिक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी..

गांधी ने कहा था के साथ गिरा नाट्य समारोह का पर्दा

दमोह। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नगर की नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच के द्वारा नगर के मानस भवन सभागार में आयोजित 19वें राष्ट्रीय नाट्य समारोह के पाँचवें दिन मंगलवार को स्ंाप्रेषणा नाट्य मंच कटनी द्वारा नाटक गांधी ने कहा था का मंचन किया गया। सादात भारती द्वारा निर्देशित और राजेश कुमार द्वारा लिखित इस नाटक की कहानी में आजादी के बाद बटवारे व दंगो की कहानी के बीच मानवीय मूल्यों और नैतिकताओं की कसोटी के साथ रिश्तों के गर्माहट का वयान करता है। 

कहानी शुरू होती है 14 अगस्त 1947 की आधी रात से जहां गांधी जी बेलाघाट की तंग गलियों में अनशन पर बैठे है  इस दौरान तारकेश्वर पाण्डे उन्हें उसका एकलौता पुत्र दंगों में मारे जाने की वेदना में उपवास खत्म करने के लिए कहता है। इसमें गांधी एक शर्त और सलाह देते है कि वह एक मुसलिम बच्चे को गोद में लेकर उसकी परवरिश मुस्लिम तौर तरीके से ही करे। इस पर तारकेश्वर आफताब नाम के बच्चे की परवरिश करता है और उसकी पत्नि सुमित्रा समाजए संस्कृति और परंपराओं के द्वंद को काटकर भी बच्चे को माँ का प्यार देती है उसे एक अच्छा इंसान बनाना चाहती है। इसके बाद भी अलगाववाद की अंधेरी गलियों में धंसकर आफताब भटक जाता है। वो अन्ततः लौट कर आता है और गांधी के सत्य को यथावत करता है। 

नाटक का विषय अत्यंत गंभीर और अनेक प्रश्नों को समाज के सामने खड़ा करता है ऐसे में निर्देशक ने सभी बातों का ध्यान रखकर काफी संजीदगी से निर्देशन किया हैए जिसमें दृश्य व श्रव्य को प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का भी पूरा मिश्रण किया है जिससे कई स्थानों पर नाटक किसी चलचित्र की तरह लगता है। वहीं गांधी बने शुभम रजक अनुज मिश्रा तारकेश्वर योगेश तिवारी सुमित्रा नेहा केवट आचार्य के रूप में केएल राव मंच को अपने कंधो पर उठाए दिखते है। आफताब की भूमिका में सुजॉय नाकरा धु्रव शर्मा व अतुल वर्मा ने अलग अलग उम्र के पड़ाव को बेहतर तरीके से दिखाया है। औरतों के पात्रों में अनन्या तिवारीए शिवानी रोहित और कृतिका गुप्ता सधी हुई भूमिका में है। वहीं अन्य कलाकारों में  सतीश अहिरवार अनुज मिश्रा प्रहलाद रजक अनिल बर्मन शुभम रजक अतुल वर्मा ऋषि परौहा चन्द्र कांत देशपांडे आदित्य गोस्वामी शिवकुमार रजक निर्मल सिंह दीपक केवट अपना अपना प्रभाव छोड़ने में सफल हुए है।

 नाटक को सम्पूर्णता से परोसने में मंच व्यवस्थापक सतीश अहिरवार शुभम रजक सहायक अनुज मिश्रा के सज्ञथ प हरिप्रसाद चैरसिया पं रविशंकर पंशिवकुमार शर्माए मोजार्ट केनी जी बीथोवन के रिकॉर्डेड संगीत को रखा गया है जिसका संचालन सतीश अहिरवाल का है। इसके संपादन में गोलू शर्मा गीत अलखनंदन संगीत निर्देशन गणेश माथुर है और मंचीय गीतों में वृंद कृतिका गुप्ता नेहा केवट शिवानी रोहित अनन्या तिवारी सहित सतीश अहिरवार योगेश तिवारी रूपसज्जा रोजलीन शाह वस्त्र विन्यास द्वारिका दाहिया राजू रीझवानी बालेन्द्र सिंह मुकुल त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।

स्कूली छात्रों के बीच आयोजित हुई कार्यशाला..

 आयोजक सस्था युवा नाट्य मंच के द्वारा कच्ची माटी अभियान को भी दिशा देते हुए अनेक अयोजन किए जा रहे है। इस क्रम में सस्था द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित वरिष्ठ रंगकर्मी संजय खरे द्वारा अभिनय के विभिन्न पक्षों को जोड़कर स्कूली छात्रों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में नगर के एमएलबी स्कूल में शिक्षा में रंगमंच विषय पर कार्यशाला आयोजित करते हुए छात्राओं को रंगमंच के जीवन में पड़ने वाले प्रभावों को बताया गया। वहीं दूसरी कार्यशाला श्री गुरूनानक हाई स्कूल में अभिनय और रंगमंच विषय पर आयोजित की गई। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची सहित अन्य लोगों ने भी छात्रों के बीच अपने विचार रखते हुए उनका मार्गदर्शन किया। 

रोटरी क्लब ने वितरित किये छात्राओं को ऊनी स्वेटर

दमोहरोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा शासकीय जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया। रोटरी क्लब के तत्वधान में विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली निर्धन छात्राएं जिनके पास ठंड में पहनने के लिए स्वेटर नहीं थी उनके लिए स्वेटर का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डीके मिश्रा के निर्देशन में संचालित हुआ जहां रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी एवं ईएफए कार्यक्रम प्रभारी शरद मिश्रा विद्यालय के साथ सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही। 

रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय जैन ने सभी छात्राओं को उनके अभिभावकों को किसी भी प्रकार के नशा का त्याग करने की अपील की एवं सामाजिक कार्य को ईश्वर का माध्यम बताया।  पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष हेमंत मलैया ने छात्राओं को रोटरी क्लब के द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की जानकारी देते हुए छात्राओं को अपनी मेहनत से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की बात की। पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष किशन लाल हुरा ने कोरोना काल मे मास्क का महत्त्व बतलाते हुए स्कूल की छात्राओं के अनुशासन पालन की सराहना की।

 इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत,पूर्व अध्यक्ष किशनलाल हुरा,हेमंत मलैया,राकेश अहिरवाल, प्रिंस जैन,गोलू असाटी,राजेंद्र सेठिया, अनमोल जैन सहित स्कूल के प्राचार्य डी0के0 मिश्रा, उप प्राचार्य श्री राजकुमार खरे ,श्री राम रतन विश्वकर्मा श्री एचएल अठिया अनिल जैन श्री देव सिंह ठाकुर श्रीमती अंजना जैन श्रीमती सविता पटेल श्रीमती अनीता चौहान की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन शरद मिश्रा द्वारा किया गया।

 कुष्ठ उन्मूलन तहत शिविर में 3 मरीज चयनित

दमोह। सीएमएचओ के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विकृति से बचाव पीओडी स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 14 विकृति के मरीजों में से 3 मरीज सर्जरी हेतु चयनित किए गए तथा उन्हें संभागीय कुष्ठ सलाहकार डॉ.संजय अहिरवार ने निशुल्क सर्जरी हेतु जबलपुर जाने के लिए प्रेरित किया तथा ऐसे शिविरों की उपयोगिता का महत्व बताया।

 फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रजनीश गांगरा ने विकृति वाले मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया, एनएमए बीएस ठाकुर एवं संजय दुबे ने बताया कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टेरियम लेप्री जीवाणु के द्वारा होता है तथा यह बहु औषधि उपचार से पूरी तरह ठीक हो जाता है। एनएमए केआर पांडे ने कुष्ठ रोग के लक्षण एवं उपचार बताते हुए विकृति वाले मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा दी। शिविर में जीपी अहिरवाल, रत्नेश दुबे, जानकी विश्वकर्मा, प्रदीप सेन सहित कुष्ठ मरीजों की मौजूदगी रही।

मप्र लिपिक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी..

दमोह। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश सिंह हजारी का देवास में संपंन बैठक में लिपिक संवर्ग की समस्याओं से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। राकेश सिंह हजारी प्रांताध्यक्ष द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि आगामी दिनों में संभाग स्तर पर लिपिक संवर्ग की बैठक आयोजित कर सभी के प्रस्ताव लिये जाकर मप्र शासन को मांगों की पूर्ति समय सीमा में शीघ्र किये जाने की सूचना दी जावेगी। शासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं देने पर ज्ञापन धरना एवं विभिन्न चरणों में आंदोलन किये जाने की सूचना दी जावेगी। अभी तक जो लिपिक संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से 37 वर्षो से वेतनमान की सापेक्षा को बहाल कर वल्लभ भवन के लिपिकीय कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाएं, पुरानी पेंशन लागू की जाएं, अनुकम्पा नियुक्ति की शर्तो में सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त की जाएं एवं एक निश्चित उम्र सीमा में इसे समाप्त किया जाएं। अतः मप्र शासन को इस वस्तु स्थित से अवगत कराया जावेगा। बैठक में एलएन कैलाशिया पूर्व प्रांताध्यक्ष, एमपी द्विवेदी, एलएस ठाकुर, प्रभात सिंह राजपूत, अभिजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में देवास के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments