Header Ads Widget

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में एमपी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन.. दिल्ली से 16 मेडल जीतकर लौटे तेंदूखेड़ा नगर के बच्चो का जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत.. इधर बांसा में चल रहे सिद्धचक्र मंडल विधान में 128 अर्घ समर्पित..

 16 मेडल जीतकर लौटे तेंदूखेड़ा के बच्चो का जोरदार स्वागत..

दमोह। दिल्ली में इंटरनेशनल कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 16 वीं ऑल इंडिया कराते चैपियनशिप 2021 में 13 राज्य के 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें मप्र ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ तेंदूखेड़ा के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करके 16 मेडलों के साथ घर वापसी की है।

 नेशनल कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीतकर नगर सहित जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों के तेंदूखेड़ा नगर आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। कम उम्र के बच्चों में मुस्कान पटेल ने 2 गोल्ड मेडल जीते है।  राधिका रैकवार, साक्षी केवट, हिमानी बागवार, ओम यादव ने एक एक गोल्ड मैडल जीता है। अंशुल ठाकुर ने एक सिल्वर मेडल, प्रकाश रैकवार ने 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। तनिषा राज एवं सत्यम पाल ने एक एक सिल्वर मेडल जीता है। गणेश बसंल ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल, आरती रैकवार ने 1 गोल्ड मेडल रक्षा रजक ने 1 ब्रांच मेडल, किरण गौड़ ने 1 ब्रांच मेडल हासिल किए है।

 इन सभी खिलाड़ियों का मंगलवार को तेंदूखेड़ा नगर की बड़ी खैरमाई मंदिर में फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस प्रतिभागियों में मप्र को 48 पदक प्राप्त हुये है जिसमें सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल तेंदूखेड़ा के खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं। ईगल पावर कराते मार्शल आर्ट के मुख्य प्रशिक्षक सेमपाई संजीत नामदेव के साथ ही पूर्व कराते प्रशिक्षक अनूप ठाकुर, विधायक धर्मेंद्र लोधी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी सही सभी नगरवासियों ने सभी।बच्चो को  शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ गिरन केवट, दिनेश बाल्मीकि, डीके टेलर्स, लच्छू यादव, राजा शर्मा, रामकुमार परस्ते, त्रिलोक बागबार, परमलाल अहिरवार सहित नगरवासियों ने भी शुभकामनाएं व बधाई दी है। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट

बांसा में चल रहे सिद्धचक्र मंडल विधान में 128 अर्घ समर्पित
दमोह।  संत मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज के सानिध्य में बांसा में चल रहे सिद्ध चक्र विधान के पंचम दिन में 128 अर्घ समर्पित हुए व  कषाय शांति विधान संपन्न हुआ। प्रातः बेला में मंत्राराधना ,जिनाभिषेक हुआ, आज सजल जैन के जन्मदिवस पर दोनो शांतिधारा शाह रमेश कुमार, कमल कुमार, अनिल राजेश कुमार ने सम्पन्न की । पूज्य गुरुदेव के मुखार विंद से शांतिधारा उच्चरित हुई, उन्होंने कहा कि द्रव्य के साथ भावों  की मुख्यता है,।शुद्ध विशुद्ध भावना ही मोक्ष का कारण होती है। कल युवा सम्मेलन  सम्पन्न हुआ। आज दोपहर  गुरु की महापूजा के साथ वृद्ध जनों का सम्मान होगा।

आज मुनि विरंजन सागर ने कहा कि सभी को सभी को समय का मूल्य समझना चाहिए ,जो समय का मूल्य समझ लिया उसने समय सार समझ लिया, पंचम काल मे श्रावकों का कल्याण भक्ति के माध्यम से सम्भव उन्होंने सेठ धनंजय की  निष्काम भक्ति का दृष्टांत देकर भक्तजनों को निष्काम भक्ति करने की प्रेरणा दी। वही छुल्लक श्री विसौम्य सागर ने कहा कि भक्ति अंतरंग से करो स्वयं करो तो ही फलदायी होती हैं। यह आयोजन युगल प्रतिष्ठा चार्य डॉ. अभिषेक जैन शिक्षाचार्य डॉ. आशीष जैन शिक्षाचार्य सगरा वाले दमोह के तत्वावधान में हो रहा है। जयकुमार जैन पुरा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments