पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने बड़ी देवी जी के दर्शन किए
इधर स्वास्थ्य लाभ देकर भोपाल से दमोह पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने समर्थकों के आने का सिलसिला उनके आवास पर दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान पूर्व विधायक सोना बाई एवं लखन पटेल के अलावा भाजपा महामंत्री गोपाल पटेल, नरेंद्र जैन अरविंद उपाध्याय जमुना जैन पथरिया सहित अनेक भाजपा नेताओं एवं विभिन्न समाज के लोगों ने श्री मलैया से मुलाकात की और कुशल क्षेम जानी।
हनुमान जी को 111 श्रीफल अर्पित किये
दमोह। सनातन धर्म संस्कृति
में ईश्वर से कोई प्रार्थना करो और जब पूरी हो जाये तो ईश्वर को मन्नत
अनुसार भेंट अर्पित किया जाता है। ऐसी ही मन्नत फुटेरा वार्ड नं 2 की पूर्व
पार्षद एवं जल सभापति श्रीमती अशोक सिंह स्वर्गीय भारत सिंह (मुन्ना भैया)
ने की थी और पूर्व वित्त मंत्री के स्वस्थ होकर दमोह वापस आने पर उनके
सुपुत्र विकास ठाकुर एवं वार्ड वासियों द्वारा वर्ल्ड बॉस हनुमान मंदिर
पूजन अर्चन कर 111 श्री फल अर्पित किए गए।
विकास ठाकुर ने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया हम सभी के मार्गदर्शक हैं हम सभी के लिए सम्मानीय हैं और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए जो मन्नत मांगी थी वह पूर्ण होने पर आज वर्ल्ड बॉस श्री हनुमान मंदिर में 111 नारियल अर्पित किए हैं। मेरे पिता जी के मित्र और साथी पूर्व मंत्री जयंत मलैया सदैव स्वस्थ रहें यही ईश्वर से प्रार्थना है। फुटेरा वार्डवासी एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष निर्गुण खरे ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया हम सभी के वरिष्ठ हैं उन्ही के मार्गदर्शन में हम सभी ने इतने वर्ष सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में कार्य किया है उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना हम सभी करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें लंबी आयु प्रदान करें जयंत मलैया दमोह के जननायक हैं और अभी तक उनके जैसा जननायक दमोह में पैदा नहीं हुआ। श्रीफल अर्पित करते समय लोकतंत्र सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष निर्गुण खरे, विकास ठाकुर, गया साहू, ठाकुर अखिलेश सिंह घोषी, सोनू निखिल ठाकुर, राजेंद्र अहिरवार, प्रभुनारायण अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दिनेश ठाकुर, सोनू असाटी, सोनू अग्रवाल सहित मंदिर कमेटी सदस्य एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति रही।
PM आवास अनियमिताओं. सेवादल ने सौंपा ज्ञापन
दमोह। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का नगर पालिका में संबंधित अधिकारियों द्वारा पारदर्शिता के अभाव में यहां वहां भटकना पड़ रहा है जबावदार अधिकारी/कर्मचारी अपने घर से पीएम आवास की वितरण की किश्तो का वितरण करने में लगे हुए है।
0 Comments