भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया पुतला दहन
विधानसभा में विधायक अजय टंडन के सवाल..
भोपाल। शीतकालीन विधानसभा सत्र के तृतीय दिवस भी दमोह विधायक अजय टंडन ने मप्र सरकार के खाद्य मंत्री से पूछा कि दमोह जिले में 2018 से अब तक कितनी राशन की नई दुकाने खोली है ? कितने गावं ऐसे है जहां ग्रामवासियों को राशन लेने तीन किलो मीटर या उससे अधिक चलकर जाना पड़ता है एवं कई दूरस्थ गांवों में राशन की दुकान अब तक क्यों नहीं खोली गई उसका क्या कारण है।
वन विभाग से संबंधित प्रश्न करते हुए उन्होनें पूछा कि वनरक्षकों से नियुक्ति के बाद क्या कार्य कराये जाते है क्या उनसे तकनीकि कार्य भी कराये जाते है यदि हां तो किस आदेश के तहत, आदेश की प्रति देवे। अपेक्स बैंक में सलाहकार की अवैध नियुक्ति के संबंध में पूछा कि अपेक्स बैंक में सलाहकार ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेन्ट के पद पर 80 वर्ष के व्यक्ति को सलाहकार के पद पर रखा गया है नियमानुसार 65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को नहीं रखा जा सकता और उन्हें 75000 रू मानदेय भी दिया जा रहा है।
ध्यान आकर्षण करते हुए उन्होनें स्कूल से संबंधित प्रश्न करके उन्होनें पूछा कि प्रदेश के लगातार दूसरे साल भी सरकारी स्कूल के बच्चों को साईकिल नहीं मिली है। पांचवी उत्तीर्ण कर छठवीं और आठवीं उत्तीर्ण कर नौवीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सरकार साईकिल देती है यह विद्यार्थी आगे की कक्षाओं में पहुंच गये पर उन्हें साईकिल नहीं मिली विधानसभा के उपचुनावों में सरकार पानी की तरह पैसा वहा देती है किंतु विद्यार्थियों को साईकिल न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने सीएम को पत्र
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया की 20 दिसंबर को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र कुमार वलेजा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर वर्तमान शीतकालीन सत्र में ही अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू किए जाने की मांग की गई है और देश भर में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता मंच भारत संगठन के साथ सभी देश भर से अधिवक्ता लामबंद हो रहे हैं परंतु मध्यप्रदेश में शासन की ओर से सचिव विधि विभाग द्वारा पत्राचार में अधिवक्ता सुरक्षा कानून की प्रक्रिया को विचाराधीन बताया गया है। इस कारण अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच की ओर से अनेक पत्र माननीय मुख्यमंत्री को लिखे गए है तथा मध्यप्रदेश में वर्तमान शीतकालीन सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने हेतु मांग की गई है अब देखना यह है कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा सन 2012 अनुसार कब लागू किया जाएगा।
हटा में दो दिवसीय शैक्षणिक कर्मशाला सम्पन्न
दमोह। हटा के शासकीय महाविद्यालय मे आयोजित दो दिवसीय शैक्षणिक कर्मशाला में विद्यार्थियों और अध्यापक-अध्यापिकाओं को व्याकरण, भाषाविज्ञान का प्रशिक्षण करने वाले प्रयागराज से पधारे भाषा विज्ञानी, समालोचक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने अपने आचार्यत्व और पाण्डित्य से प्रभावित किया। उन्होने व्याकरण के आरम्भिक अंग़ों, सामान्य और विशेष अंगों तथा उनके उपांगों को सोदाहरण बोल और लिखकर सिखाया। काल के रूप और रूपभेद उदाहरण-सहित समझाये।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल बोर्ड पर उन शब्दों को लिखवाये, जिन्हें अध्यापक और विद्यार्थी शुद्ध उच्चारण कर लेते हैं; परन्तु शुद्ध वर्तनी (अक्षरी) के साथ लिख नहीं पाते। उन्होंने वर्ण-अक्षर, जन्मदिन, जन्मतिथि, जयन्ती, आलोचना-निन्दा, रचना-निर्माण, अनुस्वार, अनुनासिक, पंचमाक्षर, अंकों को शुद्ध शब्दों मे लिखाये। उन्होंने मिष्ठान्न को ग़लत बताते हुए, 'मिष्टान्न' को ही शुद्ध बताया। कहाँ पर और क्यों 'आभारज्ञापन', 'धन्यवाद', 'कृतज्ञता' तथा साधुवाद का प्रयोग किया जाता है, इन्हें अनेक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने प्रशिक्षणार्थियों को हिन्दी-हिन्दीशब्दकोश क्रय करके उसका अधययन करना होगा। द्वितीय और अन्तिम सत्र मे गढ़कोटा, सागर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी-विभागाध्यक्ष डॉ० घनश्याम भारती ने हिन्दी-साहित्य के इतिहास पर प्रभावकारी व्याख्यान किया था। उन्होंने साहित्य का सोदाहरण कालविभाजन किया था। अब प्रशिक्षणार्थियों क़ो सहभागिता-प्रमाणपत्र वितरण करने की बारी थी।
मुख्य अतिथि आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता-प्रमाणपत्र का वितरण किया। इस द्विदिवसीय कर्मशाला के आयोजन से समापन तक की सारी व्यवस्था करनेवाली, आतिथ्य सत्कार में पारंगत महाविद्यालय में हिन्दी की सहायक प्राध्यापक आशा राठौर की प्रतिबद्धता उजागर हुई। उन्होंने एक संयोजिका और संचालिका का भूमिका निर्वहणद क्षतापूर्वक किया। अन्त मे राष्ट्रगान के साथ कर्मशाला का समापन हुआ।
चौपरा चौबीसा के लोगों का पूर्ण शराबबंदी संकल्प
दमोह। जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चौपरा चौबीसा मैं समस्त ग्राम की बैठक जानकी रमण मंदिर के पास रखी गई जिसमें शराबबंदी को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि ग्राम में पूर्ण रूप से शराब बंद की जाएगी।
अगर कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा तो उसके लिए अर्थदंड के साथ पंचायत द्वारा बहिष्कार किया जाएगा सर्व सहमति से निगरानी समिति जिसमें अध्यक्ष दीवान चंद्रभान सिंह उपाध्यक्ष कमल चंद सिंघई सरदार सिंह सदर सचिन मोदी इंद्रजीत सिंह देवेंद्र सिंह दौलत सिंह जयपाल सिंह गोपाल सिंह एवं ग्राम के सभी 20 वार्डों से कमेटी गठित की गई एवं ग्राम के 40 युवा साथियों को स्थाई कमेटी में रखा गया जो निरंतर ध्यान रखेंगे
0 Comments