नये साल पर श्रद्धालुओं को व्यवस्था हेतु बैठक..
दमोह। श्री दिगम्बर सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज संघ सहित विराजमान हैं और यह सभी श्रद्धालुओ का सौभाग्य है कि नए साल पर हर वर्ष की तरह कुण्डलपुर में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेंगे। इस समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन बड़े बाबा और छोटे बाबा के दर्शनाथ आ रहे हैं। नए साल में संगीत संध्या, बड़े बाबा के पूजन, अभिषेक करके शुभ कार्यों से शुरुआत करते हैं, हम सब का सौभाग्य है कि बाबा के दरबार में छोटे बाबा पूरे संघ सहित विराजमान है।

इस अवसर पर अधिक श्रद्धालुओ को व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध करने के लिए कमेटी ने संतोष सिंघई की अध्यक्षता में सभी समिती के प्रभारियो की बैठक बुलाई गई जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, वीरेन्द्र बजाज, कमलेश चौधरी, महामंत्री नवीन निराला, समन्वयक डॉ.सावन सिंघई की उपस्थिति रही। सुरक्षा समिति, प्रशासन समिति, पार्किंग व्यवस्था, भजन संध्या, सफाई व्यवस्था, भगवान बड़े बाबा अभिषेक पूजन व्यवस्था, प्रचार प्रसार, प्रिंट मीडिया प्रभारी, यातायात व्यवस्था, आवास व्यवस्था, सभी को सुचारू रूप से संचालित करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर अरविंद इटोरिया, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, इंजी आर के जैन, चंद कुमार जैन, नरेन्द बजाज पत्रकार, महेन्द जैन सोमखेड़ा, नितिन जैन,सुनील वेजिटेरियन, आनंद जैन, संदीप मोदी, शेलेंद्र मयूर, ज्ञानेन्द्र इटोरिया, मनीष जैन, अजीत जैन, महेश दिगम्बर, राजेन्द्र भेड़ा, आलोक पलंदी, राजेश सिंघई, डॉ.प्रदीप जैन, संतोषगांगरा, अमित जैन, उमेश सिंघई, सुलभ बजाज, राजेन्द्र राही सहित की गरिमामय उपस्थिति रही।
वैश्य महमसम्मेलन बनवार बैठक के बाद कंबल बांटे
दमोह। वैश्य
महासम्मेलन मप्र के जिला इकाई दमोह का प्रवास कार्यक्रम के तहत
ग्राम बनवार में ग्रामीण संयोजक दीपक अग्रवाल के पेटोल पंप पर बैठक आयोजित
की गई जिसमें मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल रहे। बैठक में जिला
प्रभारी सुशील गुप्ता, जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया, उपाध्यक्ष राजकुमार
नामदेव, तहसील युवा अध्यक्ष आशीष जैन, दमोह युवा सदस्य प्रशांत नेमा, मदन व
स्थानीय सदश्य ने बैठक को सफल बनाया। बैठक में संभाग अध्यक्ष द्वारा सभी
वैश्य बंधु व व्यापारी से वैश्य महासम्मेलन से जुड़ने एवं इसके कार्यक्रम
में सहभागिता की अपील की।
बैठक में मणि अग्रवाल, रामसेवक जैन, प्रशांत
चौरसिया, संतोष चौरसिया, ब्रजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिमेष जैन, दिनेश
जैन, विवेक जैन, संजय बमोरया, सुनील गुप्ता, चंद्रेश साहू, पड़ीतं साहू,
रामजी नामदेव, प्रसन्न जैन, मौसम जैन, मदन जी व अशोक जी सहित बड़ी संख्या
में वैश्य बंधु में अपनी सह भागिता दी व्यवस्था साकेत अग्रवाल ने की। नवीन सदश्य के रूप में सात वैश्य बंधुयों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण
की।
वैश्य महासम्मेलन ने विवेकानद उच्चतर माध्यमिक शाला बनवार में किया
सामग्री वितरण किया गया जिसमें वैश्य पदाधिकारी द्वारा स्थानीय शाला में
जाकर बच्चों का सामाजिक सरोकार स्वरूप में रहने एवं पूर्ण शिक्षा प्राप्त
कर अपना योगदान समाज को आगे लाने में करे ऐसी उद्बोधन दी, संगठन के
उपाध्यक्ष राजकुमार नामदेव जी ने साथ ही बच्चों को पाठ्य सामग्री पुस्तक
पेन, प्रोत्साहन राशि दी गयी साथ ही शाला को दो पंखे दान दिये। इस दौरान
बहुत बडं संख्या में लोगो का साथ मिला।
साथ ही सामाजिक सरोकार में वैश्य
महासम्मेलन जिला इकाई द्वारा ग्राम बनवार प्रवास में ग्रामीण अंचल के
आदिवासी क्षेत्र में जाकर जरूरत मंद बच्चो, विकलांग बच्चों को खिलौना
पुस्तक आदि लोगो के बीच पहुंचकर सर्दी से बचने कंबल वितरण किया इस दौरान
सभी में खुशी का माहौल व वैश्य बंधुओं हर्ष उल्लास रहा।
रोटरी क्लब ने ट्रालियों पर लगाए रेडियम स्टीकर्स दमोह।
रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर द्वारा कृषि उपज मंडी सागर नाका में
ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेडियम स्टीकर्स लगाने का कार्य किया गया है। गल्ला
मंडी में उपस्थित सभी कृषकों एवं आम नागरिकों ने रोटरी क्लब की इस पहल की
सराहना की है। रेडियम स्टीकर्स के ट्रेक्टर ट्रालियों पर लगने से अन्य वाहन
चालकों को रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त होने बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत एवं पूर्व अध्यक्ष राकेश अहिरवाल की उपस्थिति रही। अधिकांश
ट्रेक्टर ट्रालियों में बैक लाइट नहीं होती है जिससे रात्रि में सड़क पर
अन्य वाहन चालकों को ट्रेक्टर ट्रालियां साफ दिखाई नहीं देती हैं जिससे
वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिसमें जनहानि हो जाती है। रोटरी क्लब
द्वारा इस मौके पर ट्रेक्टर चालकों को समझाइश दी गई कि वे ट्रैफिक नियमों
का पालन करें एवं अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों में बैक लाइट एवं रेडियम
स्टीकर्स आवश्यक रूप से जरूर लगवाएं।
माता के दर्शन के 800 लोगो का जत्था पैदल रवाना
दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा नगर से मैहर शारदा माता के दर्शनों के लिए बुधवार को माता रानी के भक्तों का एक साथ चार जत्था एक समूह बनाकर पैदल यात्रा के लिए मढ़ियाघाट हनुमान मंदिर से आज सुबह 11 बजे रवाना हुआ है जिसमें 800 लोगों के साथ यात्रियों का जत्था भागीरथ रजक पंडा के नेतृत्व में मैहर शारदा माता के दर्शनों के लिए गांजे बाजे के साथ रवाना हुआ है। यात्रा में महिलाएं व पुरुष दोनों की भारी संख्या रही भागीरथ पंडा ने बताया कि मां शारदा मैहर के दर्शन करने पैदल जा रहे हैं यह उनकी 23 वीं यात्रा है इस दौरान माता रानी के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक नगर के बाहर जयकारों के साथ पैदल छोड़ने गए इस दौरान नगर के लोगों के साथ यात्रा में जाने वाले लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। मैहर जाने वाले भक्त जहां आज रात्रि विश्राम सिग्रामपुर में करेंगे जहां से वो गुरुवार की सुबह फिर अपनी यात्रा शुरू करेंगे पहली बार एक साथ चार जत्था मैहर के लिए निकले आपको बता दें मैहर जाने के लिए एक साथ चार जत्था रवाना हुए हैं जहां पहले अलग अलग टोलियां जाती थी लेकिन इस बार भागीरथ रजक पंडा के नेतृत्व एक बड़ी संख्या में 800 लोगों का जत्था दर्शन के लिए एक साथ जा रहे हैं जो पांच दिन में अपनी यात्रा सपन्न करेंगे और माता शारदा देवी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
0 Comments